बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आधार कार्ड निकाले | Aadhar Card Download by Aadhaar Number Only

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

यदि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो चुका है या कोई मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है और आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना है। तो यह कैसे संभव होगा। आइए जानते हैं सीधा व सरल उपाय। वर्तमान समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। यह आपका पहचान पत्र है जिसके अभाव में आपके कई कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो जाता है। और महत्वपूर्ण कार्यों में परेशानी आने पर आपके लिए भी परेशानी का कारण बन जाता है। इसीलिए आज हम आपको बतायंगे की बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर  या पुराना नंबर बंद होने पर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | या आप कह सकते हैं की अपना आधार केवल आधार नंबर से कैसे डाउनलोड करें |

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बंद होने के बावजूद आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

क्या करें यदि आधार कार्ड होने के उपरांत भी केवल मोबाइल नंबर बंद हो जाने से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है। और आपको भी विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो इस लेख में इसका सरल तरीका सीखिए और पाइए अपनी परेशानियों से निजात। क्योंकि अब संभव है मोबाइल नंबर के बिना ही इसे डाउनलोड करना।

यूआईडीएआई(UIDAI) की माने तो आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक नहीं है।
अतः जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड के संग रजिस्टर्ड नहीं है वह लोग यूआईडीएआई के वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

इसके लिए आपको यूआईडीएआई. गोभ. इन (UIDAI. Gov.in) पर लॉग इन करके UIDAI के होम पेज पर माय आधार (my Aadhar) विकल्प के अंदर आधार रिप्रिंट (Aadhaar reprint) पर क्लिक कर के। नीचे दिए हुए कार्य steps को पूर्ण करके अपना आधार डाउनलोड करना होगा ।

Aadhar Card Download by Aadhaar Number Only

आईए इन स्टेप्स को और बारीकी से जाने ताकि आप के लिए और भी सहज हो इसे डाउनलोड करना।

१: पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट जाकर UIDAI. gov. In पर लॉगिन करना होगा।

२: उसके बाद यूआईडीएआई(UIDAI) क्या होम पेज पर जाकर माय आधार (my Aadhar) को चुनना होगा।

३: order Aadhaar reprint के विकल्प पर क्लिक करने के बाद ।

४: १२-डिजिट आधार या फिर १६ डिजिट वी आई डी नंबर डालें।

५: फिर उसमें अपना सिक्योरिटी कोड डाल दें ।

६: फिर आपको मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है या रजिस्टर्ड नहीं है के विकल्प पर स्वीकृति देनी है उसे क्लिक करके ।

७: अब आप अपना कोई दूसरा मोबाइल नंबर भर दीजिए जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। परआपका मोबाइल नंबर इंटरनेट होना चाहिए इस बात का ख्याल रखें।

८: उसके उपरांत आप सेंड ओटीपी(send OTP) को प्रेस कर दें ।

९: terms and conditions के चेक इन पर क्लिक करके सबमिट बटन को प्रेस करें।

१०: अब आप कंप्लीट ओटीपी (OTP) का प्रमाणीकरण अवश्य कर लें।

११: इतने प्रोसेस से गुजरने के बाद अब आपको प्रीरिव्यू आधार लेटर (Preview Aadhar letter) का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर आगे बढ़े ।

१२: इसके बाद ई आधार डाउनलोड करने के लिए पेमेंट कर दें।

१३: अरे वाह अपने आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करें ।

इस प्रकार आप आसानी से बिना किसी पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | इस प्रक्रिया में आपके पास केवल अपना आधार नमबर होना चाहिए |

FAQ :

  • Q. UIDAI full form?
  • Ans. The Unique Identification Authority of India
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *