Cyber Crime Application Format in Hindi : साइबर क्राइम शिकायत लैटर फॉर्मेट

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

इन्टरनेट के बढ़ते चलन से ऑनलाइन धोखा धड़ी भी तेजी से बढ़ रही है. धोखेबाज रोज़ नए नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं. और उन के पैसे बैंक खाते से उड़ा लेते है. जो लोग इनके चुंगुल में फंस जाते हैं उन्हें इसकी शिकायत पुलिस थाने में या साइबर क्राइम के पोर्टल पर करनी होती है. आज की पोस्ट में हम आपको साइबर क्राइम रिपोर्ट लैटर फॉर्मेट (Cyber Crime Complaint Letter Format in Hindi) का एक सेम्पल दे रहे हैं. इसे आप साइबर क्राइम की पुलिस FIR भी कह सकते हैं.  जिसकी सहायता से आप अपनी शिकायत किसी भी पुलिस ठाणे में कर सकते हैं.

Cyber Crime in Hindi – साइबर क्राइम क्या होता है

सबसे पहले आपको बता दें की साइबर क्राइम का हिंदी में मतलब होता है ऑनलाइन अपराध या इन्टरनेट पर अपराध. यह कई तरह से हो सकता है जैसे ऑनलाइन बैंकिंग में धोखाधड़ी, हैकिंग, फिशिंग, स्पामिंग, हेट आदि .

Cyber Crime Application Format in Hindi

Application for Cyber Crime in Hindi – Cyber Crime Complaint Letter Format in Hindi – Cyber Crime Application in Hindi

दोस्तों अगर आप भी किसी साइबर क्राइम में फंस गए हैं और आपको is मामले में लैटर लिखना है तो हम अब आपको इसका पूरा फोर्मेट देने जा रहे हैं. आप आसानी से इसमें नाम, पता, मामला, दिनांक, आदि बदलकर अपना आवेदन तैयार कर सकते हैं.

====================

साइबर क्राइम रिपोर्ट | साइबर क्राइम शिकायत लैटर फॉर्मेट | Cyber Crime Application Format in Hindi

सेवा में,

श्रीमान चौकी इंचार्ज महोदय,

प्रेंकपुर देसी

जिला-उधम पुर नगर

विषय- बैंक खाते से धोखे से पैसे निकालने के सम्बन्ध में  .

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि मेरे स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के सेविंग खाते (खाता नंबर-123456xxxx) में से 15800/- रुपये रावण सिंह द्वारा गलत तरीके से निकाले गए हैं. मैंने अपना एक मोबाइल OLX पर बेचने के लिए विज्ञापन लगाया था. दिनांक 20 फरवरी 2021 को रावण सिंह ने मुझसे समपर्क किया और मोबाइल खरीदने में रूचि दिखाई और पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर करने के लिए कहा. पहले तो उसने मुझे फ़ोनपे एप पर 1 रूपया भेजा जो मुझे मिल गया. उसके बाद उसने मुझे एक लिंक भेजा और कहा की इसपर क्लिक करके पैसे आपके खाते में आजयंगे. लेकिन लिंक पर क्लिक करने के बाद मेरे खाते में पैसे नहीं आये बल्कि तीन बार मेरे खाते से पैसे निकल गए. पहले 10 हजार का sms आया, उसके बाद 5 हजार का और बाद में 800 रुपये निकलने का sms आया.

मेरा फोनपे का मोबाइल नंबर 84393xxxx है और रावण सिंह का फोनपे मोबाइल नंबर 97078xxxxx है.

सूचना आपकी सेवा में प्रेषित है, अतः आपसे निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करें |

धन्यवाद,

दिनांक -25-02-2022                                            प्रार्थी

जेके मास्टर

पुत्र-केके मास्टर ,
किला स्ट्रीट,

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,

Mob- 84393xxxx

=============

Fraud Transaction Complaint Letter to Police in Hindi | Cybercrime Application Format in Hindi | Cyber Crime Ko Application Kaise Likhe

यह एप्लीकेशन का फोर्मेट गलत ट्रांसेक्शन होने के करण तैयार किया गया था. अगर आपका कोई और केस भी होता है तो अप इसमें उसके बारे में लिख सकते हैं.  इस साइबर क्राइम रिपोर्ट लैटर  (Cyber Crime Complaint Letter Format in Hindi) में आपको केवल अपना नाम,   पता, पुलिस थाणे का पता, मोबाइल नंबर आदि बदलना है और अपनी शिकायत लैटर तैयार करकर प्रिंट करना है. इस फॉर्मेट को आप कॉपी  करके माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की फाइल में पेस्ट आकर ले और अपनी सुविधानुसार बदलाव कर ले. अगर आप Cyber Crime Complaint Letter Format का पीडीऍफ़ फोर्मेट या वर्ड फॉर्मेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर ले .

भारत सरकार की साइबर क्राइम शाखा की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर भी शिकायत कर सकते हैं या आप इनके हेल्पलाइन नंबर भी शिकायत कर सकते है.

Cyber Crime Helpline Number – 155260

निष्कर्ष – Cyber Crime Application Format in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको साइबर क्राइम के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है | आज की पोस्ट में आपने जाना कि साइबर क्राइम क्या है | Cyber Crime in Hindi | Cyber Crime Application कैसे लिखें, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करें. और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. जय हिन्द – जय भारत

यह भी पढ़ें –

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join