DPI Full Form | डीपीआई का फुल फॉर्म

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आज हम DPI के सम्बन्ध में जानकारी देने जा रहे हैं | जो लोग कंप्यूटर फिल्ड से जुड़े हैं उन्हें इसकी जानकारी जरुर होगी | लेकिन जो लोग अभी नए नए हैं उन्हें आज की पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि DPI क्या है | D P I Full Form | कंप्यूटर स्क्रीन में DPI | DPI के साथ स्टेंडर्ड | माऊस DPI,  आदि |

DPI Full Form

डीपीआई का फुल फॉर्म | DPI Full Form | DPI Ka Full Form

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि DPI का मतलब या फूल फॉर्म होती है “DOTS PER INCH” (डॉट्स पर इंच) | और हिन्दी मे DPI को बिंदु प्रति इंच” कहा जाता है ।

DPI क्या होता है | DPI in Hindi | DPI Kya Hai

डिस्प्ले स्क्रीन पर डॉट्स प्रति इंच तीखेपन का एक माप होता है । DPI का उपयोग डिजिटल प्रिंट और कंप्यूटर सिस्टम दोनो में तस्वीर की स्पष्टता को मापने के लिये किया जाता है ।

एक इमेज में डॉट्स प्रति इंच जितना अधिक होता है उतना ही अधिक उसकी स्पष्टता का पता चलता है पर इंच जितना अधिक होगा उतना ही उसका रेज़ल्यूशन होगा ।यह मापता है की एक लिनीयर इंच में कितने डॉट्स फीट होते है ।

जैसे-

600 डीपीआई का एक रेज़ल्यूशन का मतलब होता है की एक तस्वीर में 600 डॉट्स और 600 डॉट्स नीचे प्रिंट किया जाता है ।

इसलिए प्रति स्क्वेर इंच 3,60,000 डॉट्स होते है । विशेष रूप से एक-एक डॉट्स की संख्या जों 1 इंच (2.54 cm) के दौरान के भीतर एक पंक्ति में रखी जाती है ।

डीपीआई का उपयोग स्क्रीन और प्रिंट दोनो में किसी इमेज के रेज़ल्यूशन को मापने के लिये किया जाता है ।

कंप्यूटर स्क्रीन में DPI | D P I in Computer Screen

बहुत से मॉनिटर में 72 या 96 PPI (Pixels per inch) का मूल रेज़ल्यूशन होता है ।इस वजह से वो वास्तविक आकार में 300 डीपीआई का इमेज डिस्प्ले नही कर सकते है ।

DPI जितना अधिक होता है इमेज उतना ही शार्प होता है और कम DPI प्रिंटिंग में कम डॉट्स के साथ एक कम इमेज ही उत्पन होगा । आप हाई DPI इमेज से अधिक जानकारी और अधिक रेज़ल्यूशन प्राप्त कर सकते हो ।

आपका प्रिंटर जितना भी शक्तिशाली क्यो ना हो ,कम रेज़ल्यूशन वाला पिक्चर हाई क्वालिटी वाली इमेज का उत्पादन करने के लिये उपयुक्त कच्चा डेटा प्रदान नही करता है फिर पृष्ठ पर स्याही फैल जाएगी, जिसमे किनारे अस्पष्ट दिखायी देने लगती है ।

इसके अलावा DPI के साथ स्टेंडर्ड है | Standard of D P I

जैसे-
• कंप्यूटर के लिऐ 72
• अच्छी गुणवत्ता की छपाई के लिऐ 300
• हाई गुणवत्ता प्रिंटिग के लिये 400

माऊस DPI क्या होता है | Mouse D P I Kya Hota Hai

यदि एक माऊस में 1600 DPI होता है तो अगर आपने माऊस को एक इंच (2.54cm) ट्रांसफर करते है तो माऊस पॉइंटर 1600 पीक्स्ल में ले जाएगा ।

DPI के दूसरे फुल फॉर्म | D.P.I Full Form in Other Field | DPI full form in Education

  • DPI full form in Education – Director of Public Instruction
  • DPI full form in Bank – Digital Payments Index 
  • DPI full form in medical – Dry-powder inhaler

निष्कर्ष : DPI full form

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको तकनीक से जुड़े एक विशेष शब्द DPI के सम्बन्ध में शानदारी जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि DPI क्या है | DPI Full Form (DPI Ka Full form) | कंप्यूटर स्क्रीन में DPI | DPI के साथ स्टेंडर्ड | माऊस DPI,  आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें:

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *