डीवीटी फुल फॉर्म (DVT Full Form in Hindi)

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको स्वास्थ्य से जुदे एक रोग DVT के बारे में बतायंगे | हमारे शरीर में कई बार ऐसे लक्षण दिखते जिन्हें हम नजर अंदाज़ कर देते हैं | और बाद में वह गंभीर बिमारी के रूप में सामने आते हैं | ऐसा ही एक रोग है DVT | जिसपर आज हम यहाँ चर्चा करने वाले हैं  | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि DVT क्या है | DVT Full Form in Medical | DVT Meaning | DVT के लक्षण | DVT के कारण  | DVT किन्हें होता है, आदि |

DVT Full Form

डीवीटी फुल फॉर्म (DVT Full Form in Hindi | DVT Ka Full Form) 

इस रोग की जानकारी देने से पहले हम आपको बता देते हैं कि DVT का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Deep Vein Thrombosis” (डीप वेन थ्राम्बोसिस) | और इसे हिंदी में DVT का मतलब होता है  “गहरी नस घनास्रता” .

  DVT क्या होता है (What does DVT stand for)

ये एक ऐसी स्थिति है जिसमे शरीर के किसी एक नस मे खून का थक्का बन जाता है  | ज्यादातर ये व्यक्ति के निचले पैर या जांघ मे दिखाये दिये गये है । परंतु ये कभी- कभी शरीर के अन्य भाग मे भी देखने को मिलते है ।

DVT के लक्षण  

इनमें कुछ लक्षण ऐसे है जो आपको देखने को मिल सकते है जेसे –

  • त्वचा पर चकते पड़ना ।
  • पाव, टखना ओर पैरो मे सूजन होना जो आपको मुखियता एक तरफ दिखेगा।
  • और आपके उसी पैर में ऐंठन के साथ दर्द होगा जो आपके पिंडलियों से शुरू होगा ।
  • प्रभवित क्षेत्र का पीला ,लाल या नीला पड़ जाना ।

ऊपरी अंगो के DVT के लक्षण कुछ ऐसे दिखाए देंगे जैसे-

  • बाँहें या हाथ का सूजन ।
  • बाँह से कलाई तक दर्द होना ।
  • गर्दन या कंधे में दर्द का होना ।
  • हाथों के मांशपेशियों की कमजोरी का होना ।

ज्यादातर केस में य़े देखा गया हैं की इसकी इतनी जल्दी  पहचान नही हो पाती हैं जब तक कोई भी व्यक्ति पुल्मनेरी एम्बोलिज़म के ईलाज के लिए आपातकालीन सेवा में ना जाऐं ।

इसका अर्थ यहां हैं की रक्त का थक्का (Blood Clotting) पैर से होते हुऐ व्यक्ति के फेफड़ों में जाकर कोई भी धमनी में रूकावट पैदा कर रहा हैं, इसमें कुछ संकेत देखने कों मिल सकते हैं जैसे-

  • चक्कर का आना
  • ख़ासी आना
  • लंबी- लंबी सांस का लेना या सांस दर बढ़ जाना ।
  • हृदय की गति का बढ़ जाना ।

DVT कारण क्या हैं 

सामान्यता इसके कुछ कारण हैं जैसे-

  • नस की दीवारों पर किसी प्रकार का चोट का लगना ।
  • कुछ खास तरह की दवाईयों का सेवन करने से भी खून का थक्का बनने की संभावना रहती हैं ।
  • या फिर कोई पोस्ट सर्जरी हुई हो जिसमें नाड़ी कों चोट पहुँची हो वहा थक्का बन गया हो ।

DVT के खतरे किन लोगों में ज्यादा दिखते हैं ?

  • वजन का बढ़ना ।
  • अत्यधिक धूम्रपान करने वाले लोग ।
  • हृदय घातक
  • पेट दर्द का रोग
  • हड्डी का टूटना ।

DVT का इलाज 

DVT का जितना जल्दी परीक्षण और इलाज होगा उतनी जल्कदी हम इसको रोक पायंगे | इसका इलाज कई प्रकार से किया जाता है |

दवाएं – इसमें खून को पतला करने वाली दवाएं पीड़ित मरीजों को दी जाती हैं

दबाव वाले मोजे  –  इन्हें पहनने से सूजन की रोकथाम की जाती है, और ये खून के थक्के जमने से रोकथाम करने में भी मदद करते  हैं।

सर्जरी – इसके दो विकल्प होते हैं। जिसमें पहला प्रभावित नस तक पहुंचकर और उस थक्के को हटा देना होता है | दूसरे विकल्प में थ्रोम्बोलाइटिक दवाएं या क्लोट बस्टर दवाएं दी जाती हैं जो थक्के को पिघला देती है।

DVT की जांच (DVT Test)

इसकी जांच भी कई तरीकों से की जाती है | इसमें डॉक्टर आपके कई तरह के टेस्ट करवाने को कहते हैं | जैसे –

  • डी-डिमर टेस्ट- इस टेस्ट में खून के थक्कों के टुकड़ों का पता लगाता है, जो टूटकर और ढीले होकर रक्तधारा में नीचे आ जाते हैं।
  • अल्ट्रासाउंड स्कैन –  इसमें यह पता लगाया जाता है कि खून वाहिकाओं में कितनी तीव्रता से बह रहा है |
  • विनोग्राम – जब डी-डिमर टेस्ट और अल्टासाउंड टेस्ट के द्वारा डीवीटी की पुष्टी नहीं हो पाती तो विनोग्राम टेस्ट किया जाता है

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण गंभीर बीमारी DVT के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी दी है  | आज की पोस्ट में हमने जाना कि DVT क्या है | DVT Full Form | DVT Meaning | DVT के लक्षण | DVT के कारण  | DVT किन्हें होता है, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

DAMS DVT Full Form | DVT Full Form in DAMS | DAMS DVT Meaning

कई बार एक शब्द के दूसरे अर्थ भी निकलते हैं. ऐसे ही DVT का अलग अर्थ भी होता है. जैसे NEET परीक्षा में DAMS-DVT शब्द का उपयोग किया जाता है. जहाँ  DAMS DVT Full Form होता है DAMS Visual Treat. 

यहाँ DAMS के भी कई अर्थ निकलते हैं. जैसे

DAMS FULL FORM IN MEDICALDelhi Academy Of Medical Sciences
DAMS FULL FORM IN MILATARYDefense Acquisition Management System
DAMS FULL FORM IN CHEMISTRYDental Amalgam Mercury Syndrome
DAMS FULL FORM IN TECHNOLOGDigital Asset Management System
DAMS FULL FORM IN UNIVERSITIESDepartment Of Applied Mathematics And Statistics

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *