नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको मेडिकल फिल्ड में उपयोग होने वाली एक और उपयोगी जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आपके डॉक्टर ने आपको दिल से जुडी कोई भी बीमारी के लिये ECG कराने के लिए बोला है तो, आज की पोस्ट आपके बहुत काम सकती है | अगर आपके स्कूल में भी कोईECG पर नोट्स लिखने (Write a note on ECG) को कहता है तो आप आसानी से लिख सकते हैं. आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे की की आखिर ECG होती क्या है, ECG Full Form, ECG Test Price और इसका काम क्या है।

ECG Full Form in Hindi | ECG Test in Hindi | ECG Ka Full Form Hindi
सबसे पहले आपको बताते हैं की ECG का फुल फोर्म्क्य होता है | ECG तीन अंग्रीजी के शब्दों से मिला एक वर्ड है जिसमें सबके अलग अलगत अर्थ होते हैं | जो निम्नलिखित है |
- E- ELECTRO, इलक्ट्रो
- C- CARDIO, कार्डियो
- G- DIAGRAM, डायग्राम
इस प्रकार ECG ka full form होता है “ELECTRO CARDIO DIAGRAM” | और ECG का हिंदी में मतलब होता है “विद्युतयंत्र द्वारा हृदय की धड़कनों का रेखाचित्रण” |
ECG होता क्या है | E C G Kya Hai
ECG एक ऐसा उपकरण या मशीन है, जो बिजली द्वारा चलता है। जो हिर्दये की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी ( गतिविधियों) के बारे में जानकारी देता है । जिसको EKG भी बोला जाता है ।
ECG की खोज किसने ओर कब हुई | Founder of ECG
ECG की खोज डॉक्टर विल्लेम इन्थोवीयं ने सन् 1895 में किया था।जिसके लिये उनको 1924 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था ।
ECG क्यूं करवाते हैं, तथा इसकी जरुरत क्यों पढ़ती है | Why ECG Treatment
ECG कराने के बहुत से कारन होते हैं | डॉक्टर मरीज की हालत देखकर उन्हें ECG करवाने की सलाह डेट हैं | ECG कराने के मुख्य कारण हैं –
• लम्बे समय से सीने में तेज दर्द या सूजन में उपयोग होता है ।
• सास लेने में तकलीफ और अचानक घबराहट होना।
• जब लगातार हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत बनी रहे।
• ऑक्सीजन की कमी।
• सर्जरी कराने से पहले भी इसका उपयोग होता है।
• जब दिल की धड़कन अचानक घटती या बड़ती रहे।
• जब अचानक से घबराहट हो, और पसीना आने लगे, दिल की बिमारी के लक्षण दिखने लगे।
• जब शुगर को कन्ट्रोल ना किया जा सके और इसका प्राभव दिल में दिखने लगे। इत्यादि में काम करता है ।
ECG टेस्ट कितने का होता है | E C G Rest Price
ECG टेस्ट सरल व सस्ता है। आमतौर पर ये टेस्ट 250 रूपये में हो जाता है। ओर इसे कराना भी आसान है, ओर इस टेस्ट मै कोई दर्द भी नही होता है।
ECG उपकरण के पार्ट्स | E C G INTRUMENTS
ECG में 12 लीड या 10 इलेक्ट्रोड्स होते हैं । और इसका आउटपुट एक ग्राफ के द्वारा निकलता है। 6 इलेक्ट्रोड्स सीने में लगाये जाते हैं बाहर से। और 4 लगाये जाते है 2 हाथ में ,और 2 पैर में । और ये सब एक जेली का उपयोग करके किया जाता है | ECG कराने से कोई भी शरीर को नुक्सान नही होता है। ये बहुत ही आसान और मददगार मशीन है। जो आपको किसी भी कार्डियो हॉस्पिटल में उप्लब्ध मिलेगा।
निष्कर्ष : Conclusion for ECG | Conclusion of ECG
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि ECG होती क्या है, ECG Full Form, ECG Test Price और इसका काम क्या है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :