HDFC Full Form in Hindi : HDFC बैंक की जानकारी

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. हमारे देश में बहुत सारे सरकारी और निजी बैंक है | लेकिन अधिकतर बैंकों के नाम शोर्ट फॉर्म में लिखे होते हैं | जिसके कारण लोग उन बैंकों का पूरा नाम नहीं जानते | लेकिन हम अपने फुल फॉर्म पोर्टल में ऐसे सभी पोपुलर बैंकों की  जानकारी आपको देने जा रहे हैं | जिससे आपको उनकी फुल फॉर्म भी पता चलेगी और साथ में उस बैंक की और भी महत्वपूर्ण जानकारी का ज्ञान हो जायगा | आज की पोस्ट में हम आपको देश के एक पोपुलर निजी बैंक HDFC बैंक की जानकारी दे रहे हैं | अज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि HDFC क्या है | HDFC Full Form क्या है | HDFC बैंक के उत्पाद और सेवाएँ आदि |

HDFC Full Form

HDFC Ka Full Form in Hindi – HDFC Full Form in Hindi

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की HDFC की Full Form होती है “Housing Development Finance Corporation”  (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन) | और हिंदी में इसका मतलब होता है  “आवास विकास वित्त निगम” |

17 अक्टूबर 1977 को HDFC बैंक को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया |  और 1980 में इसमें लोन लिंक्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की जिसमें HDFC के साथ पासबुक खाते से शुरुआत करनी थी| 

HDFC भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है | HDFC बैंक की अधिकांश शाखा Branch मुंबई और दिल्ली में स्थित है | 1994 में HDFC बैंक की स्थापना हुई थी।

hdfc full form Hindi

HDFC बैंक हर तरह की पेमेंट रिसीव करने में और ट्रांसफर करने में बहुत सक्षम है | आप विदेश में रहकर भी HDFC बैंक की मदद से अपने अकाउंट में से आसानी से इंडिया पैसे भेज सकते हैं|

HDFC बैंक भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी है इस बैंक की अनेक शाखाएं भारत के हर कोने कोने में स्थित है| HDFC बैंक का मिशन भारत का वर्ल्ड क्लास बैंक बनना है|

HDFC बैंक के मालिक हसमुखभाई पारेख है |और इसके चेयरमैन सी० एम० वासुदेव है | HDFC बैंक के  प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी है | यह है सरकार का सबसे महंगा और बड़ा बैंक है HDFC बैंक के मालिक आदित्य पुरी है|
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी सुविधा प्रदान करता है |

HDFC बैंक की विशेषताएं | HDFC Bank Me Kya Kaam Hota Hai

HDFC बैंक पूर्ण रूप से एक निजी बैंक है | HDFC बैंक में अकाउंट कम से कम रुपए 5,000 में खुलता है HDFC ऋण उत्पादों, बैंकिंग सेवाओं और बीमा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए सहायक कंपनियों की एक बहुत लंबी और विविध सूची मानी जाती है| 

HDFC बैंक भारत का पहला Mobile Banking लॉन्च करने वाला बैंक है | HDFC बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का ऋण दाता है|

HDFC अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है जैसे – क्रेडिट कार्ड, लाइफ इंश्योरेंस फाइनेंस, बैंकिंग , शेयर मार्केटिंग जैसे बड़े कार्यो में शामिल है|

HDFC बैंक एक निजी बैंक में शामिल है जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को प्रदान करने वाली एक इंडस्ट्री है |

HDFC बैंक के उत्पाद और सेवाएँ | HDFC Bank Product and Services

किसी भी बैंक की पहचान उसके उत्पाद और उसकी अच्छी सेवाओं से होती है | HDFC बैंक में भी हमें बहुत सारी सेवाएँ प्रदान करता है | जिनमे से कुछ की लिस्ट इस प्रकार है :

  • Banking
  • Consumer Banking
  • Credit Cards
  • Finance and Insurance
  • Investment Banking
  • Two Wheeler
  • Loans Personal Loans
  • Loan Against Property
  • Private Equity
  • Wealth Management
  • Mortgage loans
  • Private Banking

HDFC Bank कस्टमर केयर नंबर | Customer Executive HDFC Bank

किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के बाद हमें कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है | ऐसे में बैंक का हेल्पलाइन नंबर काम आता है | एचडीएफसी बैंक ने भी अलग अलग सेवाओं के लिए कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध करवाया है | HDFC Bank का कस्टमर केयर नंबर है :

HDFC Bank का Toll free Customer Care Number है : 1800 22 1006 .

Banking उत्पादों के लिए एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर है  : 1800224060 .

क्रेडिट कार्ड के लिए HDFC Bank Customer Care नंबर है  : 044- 23625600 .

ऐसे ही अलग अलग सेवाओं के लिए अलग नंबर दिए गए हैं | जिससे ग्राहकों को आसानी हो | इसके अतिरिक्त अलग अलग शहरों के भी अलग HDFC बैंक के  Customer Care Number होते हैं | 

AAN Full Form in HDFC Bank = Account Aggregator Network

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि HDFC क्या है | HDFC Ka Full Form Kya Hai | HDFC बैंक के उत्पाद और सेवाएँ, HDFC Bank Customer Care Number आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी जरुर पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

One comment

Leave a Reply to mukeshCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *