नमस्कार दोस्तों ! Online Job Alert के ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From Home) केटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका लेकर आये हैं. आज की पोस्ट “Mall91 Se Paise Kaise Kamaye | Mall91 Kya Hai” में हम आपको बतायंगे की आप वर्क फ्रॉम होम करके कैसे पैसे कमा सकते हैं.
जो लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन कोई तकनीकी स्किल नहीं हैं, उनके लिए आज एक बहुत अच्छी जानकारी लेकर आया हूँ, आज हम आपको ऐसे काम के बारे में बतायंगे जिसमें आपको कुछ नया स्किल सीखने की जरुरत नहीं होगी | तो आइये जानते हैं की 91 Mall Kya hai? और Mall 91 Se Paise Kaise Kamaye , तो चलिए शुरू करते हैं –
Read Also :
मॉल 91 क्या है | Mall 91 Kya hai | Mall 91 Apps Kya Hai
मॉल 91 एक सोशल कॉमर्स एप या प्लेटफार्म है जिसे ROVI91 INNOVATIONS PRIVATE LIMITED ने बनाया है, और इसके फाउंडर है नितन राज गुप्ता , इस एप पर आपको सामान बिकवाने के साथ ही दूसरे लोगों को इस प्लेटफार्म पर लाने के भी पैसा मिलते हैं , क्योंकि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी भी है , जिसके कारण आप इसमें लाइफ टाइम पैसा कमा सकते हैं , इस कम्पनी में आपको 15 Level तक पैसा मिलता है और 15 लेवल तक कोई भी Products लेता है उसका भी आपको अच्छा कमीशन मिलता ही रहेगा , इसके साथ- साथ और भी कई तरीके है जिससे आप यहाँ पैसा कमा सकते हैं ,

सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए कुछ भी खर्चा नहीं करना होता, केवल एप डाउनलोड करना है और अपने मित्रों को इनस्टॉल करवाना है,
Mall 91 को ज्वाइन कैसे करें | Mall91 Download | M91 Mall
1- mall91 को जॉइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है, सीधे डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करें,
2-जब आप इस अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर लेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें आपको अपनi भाषा, मोबाइल नंबर और एक रेफरल कोड डालना होगा होगा, नए एप में आप उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं जिसने आपको मॉल 91 के बार में बताया है, आप हमारा रेफरल कोड लिख सकते हैं , अगर आप सीधे हमारे पोस्ट पर दिए हुए लिंक से mall91 एप डाउनलोड करोगे तो आपका रेफरल कोड अपने आप ही आ जायगा , नहीं तो हमारे रेफरल कोड 3K6K24H को लिख दिजिये ,
मॉल 91 एप यहाँ से डाउनलोड करें और मेरे रेफरल कोड 3K6K24H का उपयोग करें,

यह लिंक कॉपी करके भी आप सीधे एप को डाउनलोड कर सकते हैं – https://m91.co/GCBm5E
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयगा – OTP भरने के बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है,
3- इसके बाद आपके सामने mall 91 की होम स्क्रीन दिखाई देगी, सबसे ऊपर आपको अपनी प्रोफाइल को पूरा करने होगा , तभी आप एक्टिव मेम्बर माने जायंगे, इस प्रोफाइल में आपसे आपकी जन्मतिथि , शहर, पिन कोड आदि पूछेगा, इसे भरने के बाद आपको सेव करना है,, जिसके बाद आपको और भी MPOINT दिए जाते हैं ,
इस प्रकार आपका अकाउंट पूरा हो जाता है –
मॉल 91 से पैसे कैसे कमायें | Mall91 Se Paise Kaise Kamaye | How Do Mall Owners Make Money
इस एप की मदद से आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिनकी जानकारी आपको यहाँ दी जा रही है –
1. सबसे पहले तो mall91 एप को डाउनलोड करने से ही आपकी इनकम शुरू हो जाती है,
2. आपको एप पर रोज़ स्क्रेच कार्ड भी दिया जाता है जिसे घिसने पर आपको MPOINT दिए जाते हैं, जिनका उपयोग आप शौपिंग करने में कर सकते हैं ,
3. इसके अतिरिक्त लोटरी 91 में रोज़ 2 बार घुमाने (स्पिन करने) का मौका दिया जाता है, जिससे भी आप Mपॉइंट कमा सकते हैं,
4. moll91 में आपको प्रश्नावली में शामिल होने का मौका भी दिया जाता है, जिसमे आपको 10 सवाल के जवाब देने होते हैं, सही जवाब देने पर भी आप पैसे कमा सकते हो ,
5. मॉल91 एप में आपको वीडियो देखने और अपने वीडियो डालने का भी विकल्प मिलता है, जिससे भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो, आप अपने प्रोडक्ट के वीडियो बनाकर मार्केटिंग भी कर सकते हो,
6. इसके आलावा आपको इसमें बहुत सारे सस्ते सामान भी मिलते हैं जिनको शेयर करने पर आपके मित्र कुछ खरीदते हैं तो आपको उसका अच्छा कमीशन भी मिल जाता है,
7. अब बात करते हैं मॉल 91 के नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में , जो इसे दूसरे प्लेटफार्म से अलग बनाता है, इस एप में आप अपने मित्रों को 15 लेवल तक जोड़ सकते हो , जितना बड़ा आपका लेवल होगा उतनी ही कमाई आपकी बढती जायगी, जो की लाइफ टाइम भी हो सकती है,
यह भी देखें-
Mall91 में नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें | ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स | Online Home Based Work
अब बात करते हैं की नेटवर्क बनाकर Mall91 Se Paise Kaise Kamaye. 91 एप में नेटवर्क मार्केटिंग करना करना बहुत ही आसान होता है, इसमें आपको केवल एप के लिंक को शेयर करना है जिसका लिंक आपको एप की होम स्क्रीन पर मिल जाता है, इस लिंक में आपका रेफरल कोड भी होता है, लेकिन फिर भी आपको अलग से अपना रेफरल कोड भी लिखना चाहिए, जिससे आपके मित्र ज्वाइन करते समय इसे आसानी से लिख सके, इसीके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं |
जब भी कोई आपके दिए हुए लिंक से इस एप को इनस्टॉल करेगा तो आपको 5 रूपये मिलेंगे, जैसे जैसे आपका नेटवर्क बढता जायगा वैसे वैसे आपको भी पैसे मिलते रहंगे, आपको सबसे पहले सिर्फ 3 लोगों को यह एप इनस्टॉल करवाना है, उसके बाद वह तीन लोग दुसरे 3 लोगों को एड करवायंगे, ऐसे ही आप 15 लेवल तक पहुँच जायंगें . और आपकी इनकम बढती ही जायगी , नीचे दिए गए ग्राफ से अंदाजा लगा सकते हैं की एक छोटी सी शुरुवात कितनी आगे तक ले जा सकती है ,
लेवल मेम्बर इनकम
- L = 1. 3. Rs. 15
- L = 2. 9. Rs. 22
- L = 3. 27. Rs. 33
- L = 4. 81. Rs. 81
- L = 5. 243 Rs. 182
- L = 6. 729 Rs. 473
- L = 7. 2087 Rs. 1,093
- L = 8. 6561 . Rs. 2,952
- L = 9. 19683 Rs. 8,070
- L = 10. 59049 Rs. 21,257
- L = 11. 177,147 Rs. 58,458
- L = 12. 531,441 Rs. 1,59,432
- L = 13. 15,94,323. Rs. 4,30,467
- L = 14. 47,82,969. Rs. 11,47,912
- L = 15. 14,34,89,7000 Rs. 3,15,61,581
इस ग्राफ में आपने देखा की किस प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग काम करती है और केवल 3-3 लोगों को एड करने से करोड़ों रुपये कमा सकते हैं, अगर आप केवल इसका 10% भी कर पाए तो का से कम आपके पास 33 लाख रूपये पहुँच सकते हैं,
वैसे कई लोगों को यह काम मुश्किल लगता है, लेकिन एक बार सोचिये और कुछ दिन शेयर करके देखिये, हो सकता है की आपका लक ही काम कर जाए, हमने भी इसकी जानकारी निकाल कर आपको दी है, हो सकता है की हमारी पोस्ट बहुत लोगों को पसंद आजाये , और हम जल्दी ही 15 लेवल तक पहुँच जाएँ और जो लोग हमारे नेटवर्क से ज्वाइन करेंगे उनको भी इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि हम सिर्फ 3 लोगों को जोड़ सकते हैं उसके बाद जुड़ने वाले दूसरे तीन लोगों में जुड़ जाते हैं, यही नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बड़ा कमाल है.,
मॉल 91 से पैसे कैसे निकालें Mall91 Se Pese Kaise Nikale
आप मॉल 91 एप से कमाए हुए पैसे कई तरह से निकाल सकते हैं,
- PAYTM द्वारा- कम से कम रूपये,
- बैंक ट्रांसफर द्वारा- कम से कम 50 रूपये,
- UPI द्वारा – कम से कम 50 रूपये,
- रिचार्ज करवाकर ,
MALL 91 –मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के द्वारा Mall91 Kya hai? और Mall 91 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सीखा है।
उम्मीद करते हैं की आप सभी को यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी, और हम आशा करते हैं की आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सअप और फेसबुक पर जरूर शेयर करेंगे, और साथ ही हमारी पोस्ट के बारे में अपनी राय कमेन्ट बॉक्स में लिखेंगे.
हम अपने ब्लॉग में ऐसे ही पैसे कमाने बाले एप, पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन, आदि की जानकारी लाते रहते है. इसीलिए इस ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब करें.
जय हिन्द