MMR Full Form in Hindi : एमएमआर फुल फॉर्म

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है | आज की पोस्ट  “MMR Kya Hai – MMR Vaccine Full Form in Hindi” में  हम आपको एक और महत्वपूर्ण शब्द की फुल फॉर्म की जानकारी देने जा रहे हैं | अपने अक्सर देखा होगा की माँ बाप बचपन में ही अपने बच्चों को टीके लगवाना शुरू कर देते हैं | जिसे उनके बच्चों को कोई बिमारी ना हो | आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही टीके (MMR Vaccine) की जानकारी दे रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि MMR क्या होता है, MMR Full Form in Medical in Hindi, MMR से होने वाली बीमारी, MMR के लक्षण, आदि.

MMR Full Form in Hindi

तो आइये शुरू करते हैं और आपके मन में उठ रहे सवालों के जवाब देते हैं ।

MMR Full Form | MMR Full Form in Medical in Hindi | MMR Ka Full Form

दोस्तों MMR भी तीन अंग्रेजी के शब्दों से मिलकर बना एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें तीनो अक्षरों के मतलब अलग होते हैं जो इस प्रकार है –

  • M- MEASLES
  • M- MUMPS
  • R- RUBELLA

इस प्रकार MMR Ka Full Form (Full Form of MMR Vaccine) होता है “Measles, Mumps, and Rubella”  (मिस्लस , मम्पस, रुबेला) और MMR का हिंदी में मतलब होता है “खसरा, मंप्स और रूबेला” |

MMR क्या होता है : MMR Meaning

ये एक टिका या वेकसिन है जो हमें बचपन मे ही लगाया जाता हैं । और यह तीन बीमारियों के लिए लगाया जाता है | तो चलिए सभी बिमारियों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं |

Measles Meaning in Hindi

इसको खसरा या शीतला रोग कहा जाता है ये श्वसन तंत्र मे होने वाली बिमारी है इसको लोग छुआछुत की बिमारी भी बोलते है

लक्षण इस प्रकार है-

• बुखार
• सुखी खांसी
• बहती नाक
• लाल आँखे और उनमे पानी होना ।
• दाने

अथवा ये बिमारी आगे चलकर निमोनिया या मस्तिष्क को हानि पहूंचा सकता है और मृत्यु का कारण बन सकता है।

Mumps  meaning in Hindi

ये एक वायरल संक्रमण बिमारी है इसको भी छुत की बिमारी या कण्ठमाला का रोग भी बोला जाता है | क्योकिं संक्रमित व्यक्ति के लार, नाक के स्राव निकलने से, पास खड़े दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है ।क्योकिं य़े मुख्यतः लार ग्रंथि को प्रभावित करता है ।

लक्षण इस प्रकार है-

• बुखार
• सर दर्द
• मांस पेशियों मे दर्द
• नाक बहना

रूबेला : Rubella meaning in Hindi

इस बिमारी को जर्मन खसरा और तीन दिवसीय खसरा भी कहते है इसको भी छुआ छुत की बिमारी बोला जाता है ये भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पर फैलता है ।

लक्षण इस प्रकार है

लिम्फ नोड्स और सूजन
• गले मे खरास
• बुखार
• दाने आदि हो सकते है ।

MMR टीकाकरण में इसका महत्व

बच्चों में टिकाकरण लगने वालो मे भी एक टीकाकरण ये भी शामिल है।जो बच्चों को होने वाली खतरनाक बिमारी से बचाता है ।
ये तीन खतरनाक बिमारी मिस्लस, मम्पस और रुबेला ही है ये एक ATTENUATED वायरस का मिश्रण है जिसको व्यक्ति के शरीर में इन्जेक्शन के माध्यम से एडमिनिस्ट्रर किया जाता है ।

MMR वेकसीन का इतिहास

इसका निर्माण MERCK Ltd के सदस्य MAURICE HILLEMAN के द्वारा 1963 में किया गया था । शुरुवात में इस टीके का इस्तेमाल सिर्फ मिस्ल्स रोकथाम के लिये किया गया था। Mumps के टीके का निर्माण 1967 मे हुआ । ओर रुबेला टीके का निर्माण 1969 में हुआ था।

MMR टीकाकरण कब लगवाया जाता है

MMR vaccine या टीके का पहला खुराक 1 साल की आयु में । तथा दुसरा टीका चार या पांच के साल में बच्चों को लगवाया जाता  है ।

निष्कर्ष : MMR Full Form in Hindi : एमएमआर फुल फॉर्म

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक गंभीर बीमारी से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि MMR क्या होता है (MMR Meaning) | MMR Full Form in Medical  (MMR ka full form) | MMR से होने वाली बीमारी | MMR के लक्षण, MMR vaccine price | MMR vaccine cost, आदि |  अगर आप इसके प्रति जागरूक नहीं हुए तो आपको इसका गंबीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है |

 
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें|
 
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
 
जय हिन्द जय भारत
 
यह भी पढ़ें :

 

 
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *