MP Pre Veterinary PVFT Admit Card 2022 | मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड प्री वेटरनरी एडमिट कार्ड

Post-
MP PVFT Admit Card Pre Veterinary,

नोटिस –

क्लिक करें ,
पोस्ट डेट – 22-10-2022,
एडमिट कार्ड – क्लिक करें,
परीक्षा – 29 & 30 Oct 2022,
मुख्य वेबसाइट – http://peb.mp.gov.in
  • MP Pre Veterinary PVFT Admit Card 2022 | मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड प्री वेटरनरी एडमिट कार्ड

(1) डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है।
(2) निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
(3) मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी UIDAI द्वारा सत्यापित होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
(4) टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
(5) मण्डल की वेबसाईट पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।
(6) परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
(7) परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
(9) परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है।

सम्बंधित पोस्ट