Freelance Photo Editing Jobs Work From Home : फोटो एडिटिंग जॉब से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

अगर आपको फोटो एडिटिंग का शौक है तो आज कि पोस्ट “Photo Editor Jobs Work From Home” जरुर पढ़ें क्योंकि आप इससे पैसा कभी कमा सकते हैं. दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के वर्क फ्रॉम होम जॉब्स और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए केटेगरी में आपका फिर से स्वागत है | आज हम आपके लिए पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका लेकर आये हैं | यह एक ऐसा काम है जिसके ज़रिये आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | आज की पोस्ट |फोटो एडिटिंग जॉब से पैसे कैसे कमाए | Photo Editing Jobs Work From Home” में हम आपको बतायंगे कि फोटो एड्टिंग जॉब (Photo Editing Job) करके आप पैसा कैसे कमा सकते हैं |

Photo Editor Jobs Work From Home

फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने का चलन बढ़ा (Online Photo Editing Jobs)

वर्तमान समय में पैसे कमाने के जरियों में से सोशल मीडिया एक बड़ा ही अच्छा जरिया बन चुका है। लोग सोशल मीडिया के उपयोग से विभिन्न प्रकार से पैसे कमा रहे हैं। खासकर इसके उपयोग से पैसे कमाने का सिलसिला अधिक प्रचलित हुआ इस कोरोना काल में जब लोगों के अन्य कार्य लॉकडाउन के चलते बंद हो गए। और उन्हें घर में बेरोजगार होकर बैठ जाना पड़ा। तभी इस सोशल मीडिया के उपयोग से लोग विभिन्न प्रकार से अच्छी खासी रकम कमाने लगे। सोशल मीडिया पर यूट्यूब, ब्लॉगिंग ,फेसबुक, व्हाट्सएप, म्यूच्यूअल फंड इत्यादि कई प्रकार से पैसे कमाए जाते हैं। लेकिन इन सब में से एक तरीका फोटो एडिटिंग कर पैसे कमाने का है। जो कि सबसे सहज एवं सबसे सरल तरीका है आपको इसके लिए अधिक जानकारियों की भी आवश्यकता नहीं होती। इसके विषय में केवल सामान्य ज्ञान ही प्राप्त कर इस कार्य को प्रारंभ कर सकते हैं। तो आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि फोटो एडिटिंग करके पैसे किस प्रकार कमाए जा सकते हैं। इसके लिए क्या करना होता है इसके तरीके क्या हैं। तो आइए जानकारियों का सिलसिला प्रारंभ करते हैं।

कैसे किया जा सकता है फोटो एडिटिंग का कार्य (Photoshop Jobs Work From Home)

यदि केवल मूलभूत मोबाइल एडिटिंग की चर्चा करें तो इस फोटो एडिटिंग के कार्य को आप अपने किसी भी स्मार्टफोन के द्वारा करके कुछ रुपए तक कमा सकते हैं। एवं यदि आपके पास कंप्यूटर हो एवं आपको फोटोशॉप चलाना भी आता हो तो आपके के लिए यह कार्य और अधिक आसान तथा लाभकारी है ।फोटो एडिटिंग कर पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित है |

फोटो एडिटिंग के कार्य के लिए कुछ तरीके (Work From Home Photo Editing Jobs)

फोटो एडिटिंग के काम में इतना अधिक स्कोप है कि आप सोच भी नहीं सकते | क्योंकि फोटो का उपयोग हर फिल्ड में किया जाता है | इसीलिए बड़ी बड़ी कंपनियों से वेबसाइट बनाने वाले, youtube चैनल बनाने वाले, डिजिटल मार्केटिंग करने वाले लोग भी अपने काम को बेहतर करने के लिए बेस्ट फोटो एडिटर की तलाश में रहते हैं | इसके कारन ही आज प्ले स्टोर पर भी फोटो एडिटिंग एप की भरमार है | इन सभी एप की डाउनलोड की संख्या लाखों में होती है |

तो चलिए हम आपको बताते हैं की आप फोटो एडिटिंग का काम सीखकर क्या क्या काम कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं “

वेक्टर चित्र बनाना : Vector Photo Making Job

यदि आपको मूलभूत चित्र संपादन (basic photo editing) करना आता हो। तो आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा ही इस कार्य को कर सकते हैं। इसके लिए केवल थोड़ी मेहनत एवं थोड़ा धैर्य चाहिए होता है। क्योंकि इस कार्य से कमाई होने में समय लगता है। वेक्टर चित्र बनाने की कला वर्तमान समय में काफी प्रचलित हो रही है। एवं हर कोई इससे जुड़ रहा है ।ऐसे में यदि इससे फोटो एडिटिंग कार्य आप करते हैं तो प्रारंभ में तो 100 से 200 रुपए तक ही एक फोटो पर कमा सकते हैं। लेकिन जब धिरे – धिरे आपके द्वारा एडिट किये गए फोटोस पसंद किये जाने लगें, फेमस होने लगे तो आप इसके अधिक मूल्य भी वसूल सकते हैं । अपने फोटोस की ख्याति बढ़ाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया की सुविधाओं का सहारा ले सकते हैं ।

सोशल मीडिया के लिए भुगतान एडिटिंग का कार्य

ऐसे तो लोगों द्वारा फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मुख्य उद्देश्य केवल उन फोटोस पर ढेरों लाइक पाना होता है ।ऐसी स्थिति में उन्हें एक अच्छे व्यावसायिक फोटो एडिटर की आवश्यकता होती है ।जिससे वे अपनी अपलोड करने वाली फोटो को एडिट करवा सकें ।यह एक लाभदायक व्यवसाय है किंतु इसके लिए आपको यह चाहिए कि सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लोग आप को पहचानें ।क्योंकि जितने अधिक लोग आपको जानेंगे एवं आपके द्वारा एडिट किए गए फोटोस को पसंद करेंगे उतने अधिक आप की फोटोस की मांग बढ़ेगी ।एवं उतनी ही अधिक आपकी कमाई भी बढ़ेगी ।लोगों तक आप इस भुगतान कार्य को प्रचलित करने के लिए सोशल मीडिया व ईमेल का भी सहारा ले सकते हैं |

अपनी वेबसाइट पर एडिटिंग कार्य – Freelancer for Photo Editing

इसके अतिरिक्त आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने एडिट किए गए फोटोस को वहां बेच सकते हैं ।अथवा निशुल्क डाउनलोड साइट का उपयोग करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं ।अर्थात अपनी साइट पर फोटोस पर निशुल्क डाउनलोड की सुविधा प्रदान करके ।गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं |आप अपनी यूट्यूब चैनल बनाकर अपने फोटो एडिटिंग के कार्य के विषय में वीडियो अपलोड कर लोगों को अपने इस कार्य से अवगत करा सकते हैं ।

एडिट फोटोस की ऑनलाइन बिक्री : Online Earning Photo Editing

अपने एडिट किए गए फोटोस के संग्रह कर आप इसकी ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं ।कुछ वेबसाइट्स ऐसे हैं जिनमें आप फोटोस सेल कर सकते हैं ।

उन वेबसाइट्स के नाम निम्नलिखित हैं : –

1) Shutterstock

2) 500px

3)iStock

4) Getty images. etc

किसी प्रकार के वृत्तांत एडिटिंग फोटोज – Image Editing Jobs Work from Home

लोगों के जन्मदिन व विवाह इत्यादि समारोह के फोटोस भी एडिट कर शादी व अन्य समारोह संबंधित इवेंट रेडी करके सेल कर सकते हैं |इसके अतिरिक्त अनेकों यूट्यूबर्स है जिन्हें थंबनेल बनवाने होते हैं । आप इमेल के द्वारा उनसे जुड़ कर थंबनेल कर सकते हैं उनके लिए ।

Freelancing प्लेटफार्म से पैसे कमायें : Freelance Photo Editing Jobs Work from Home

( freelancing ) के एक अच्छे साइट को ढुंढ कर वहाँ अपना एक अकाउंट बनाकर अनेकों पोस्ट वहां होते हैं जिनमें फोटो एडिटिंग करने के अच्छे खासे पैसे दिये जाते हैं । वहां भी आप अपने एडिट किये फोटोज को सेल कर सकते हैं।

Freelancing के कुछ साइट्स के नाम निम्नलिखित दिए हैं :-

  1. Freelancer
  2. Truelancer
  3. Feever and
  4. upwork etc.

ऊपर बताए गए सभी तरीकों में से सबसे अधिक लाभदायक तरीका freelancing के लिए काम करने का है ।

अपना स्टूडियो खोलकर फोटो एडिटिंग बिज़नेस करना

उपरोक्त बताए गए तरीकों के अतिरिक्त भी एक तरीका और है । फोटो एडिटिंग कर पैसे कमाने का एवं वह तरीका है अपना स्टूडियो खोलकर ऑफलाइन फोटो एडिटिंग कार्य करने का ।इसके लिए अत्यधिक साधनों की भी आवश्यकता नहीं होती केवल बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन ,एक लैपटॉप होने चाहिए तथा फोटोशॉप का कार्य करना आना चाहिए

बेस्ट फोटो एडिटर ऑनलाइन : Photo Editing Work from Home

अगर आप सोच रहे हैं की फोटो एडिटिंग अकर्ण बहुत मुश्किल काम है तो आप गलत है. क्योंकि आजकल इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी एप और वेबसाइट मौजूद हैं जो आपको आसानी से फोटो एडिटिंग करने का अवसर देती हैं. अगर आप की रूचि फोटो एडिटिंग में है आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं. जहाँ हमने आपको बेस्ट 5 फोटो एडिटिंग एप के बारे में बताया है.

यह भी पढ़ें –

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

4 Comments

Leave a Reply to Vijay kumar GuptaCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *