OPD Full Form in Hindi | ओपीडी फुल फॉर्म इन मेडिकल

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में भी हम आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण शब्द की जानकारी दे रहे हैं जो इस फिल्ड में बहुत बार उपयोग किया जाता है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि OPD क्या है | OPD Full Form | OPD Meaning | Types of OPD in Hospital | OPD Test  आदि |

अगर आप हॉस्पिटल गए हैं तो आपने OPD के बारे में जरुर सुना होगा | लेकिन यह क्या होता (OPD Means)  है | कितने प्रकार का होता है | यह कहा होता है, opd ka full form क्या है आदि सवालों के जवाब शायद आपको नहीं पता होंगे | लेकिन आज की पोस्ट पढने के बाद आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायंगे | तो चलिए जानते हैं |

OPD Full Form in Hindi

ओपीडी फुल फॉर्म हिंदी | OPD Full Form in Hindi | ENT OPD Full form in Hindi

OPD  शोर्ट फॉर्म तीन शब्दों से मिलकर बना होता है | जिसमें सभी वर्ड के अर्थ अलग होते हैं | जो निम्न प्रकार हैं |

  • O- OUT -आउट
  • P- PATIENT- पेशेंट
  • D- DEPARTMENT – डिपार्टमेंट

इस प्रकार  OPD ka Full Form होता है “Out Patient Department” | और opd का हिंदी में मतलब होता है ” बाहरी मरीज विभाग” ।

ओपीडी अटेंडेंट क्या होता है | OPD Attendant Meaning in Hindi

OPD किसी भी अस्पताल का वो विभाग हैं जहाँ मरीज आकर अपने को डॉक्टर को दिखा सकता हैं । हर अस्पताल में एक आउट पेशेंट डिपार्टमेंट होता ही हैं जिसे ओपीडी कहते हैं । इस विभाग में मरीज की देख रेख, जाँच जैसी चीजें होती हैं ।

य़े एक ऐसा विभाग हैं जहाँ मरीज को बिना भर्ती किये अस्पताल में उनका इलाज किया जाता हैं । जहाँ मरीज आते हैं और अपने को डॉक्टर को दिखा कर अपने घर चले जाते हैं ।

OPD खुलने की टाइमिंग भी होती हैं?

जी हैं सरकारी अस्पताल में इनके खुलने और बंद होने की टाइमिंग होती हैं सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ओपीडी के डॉक्टर आपको देखते हैं और फिर य़े जो अस्पताल में भर्ती मरीज होते हैं उनको देखते हैं । उनको IPD पेशेंट केहते है

OPD अस्पताल पर कहाँ पर होता हैं ?

OPD अस्पताल के सबसे नीचे यानी की ग्रउंड फ्लोर में होता हैं । जहाँ हर कोई मरीज आसानी से आकर अपना इलाज करा सके ।

OPD के प्रकार ?

OPD राज्य के बड़े सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल में अलग अलग तरह के OPD होते हैं , जैसे-

• ई एन टी OPD
• नीयुरो OPD
• बाल विशेषज्ञ OPD
• कर्डिओ एंड थोरासिक OPD
• पेट विशेषज्ञ OPD
• आदि होते हैं ।

किसी बीमारी से संबंधित अगर आप किसी भी डॉक्टर को दिखा रहे हो तो सबसे पेहले आपको उसके रिसेप्शन में जाना होगा ।ओर फिर पर आपको अपना रेजिस्टररेशन करा के अपने डॉक्टर को दिखा सकते हो ।

प्राइवेट अस्पताल में आप चाहे तो अपने घर से भी फोन के द्वारा भी पहले से रेजिस्टेरेशन करा सकते हो ।
इससे आपको य़े मदद मिलती हैं की आपका रेजिस्टरेशन जल्दी हो सकता हैं, बस आपको वहाँ जाकर बस अपने डॉक्टर को दिखना होता हैं ।

OPD Attendant Kya Hota Hai

किसी भी हॉस्पिटल में OPD Attendant वह व्यक्ति होता है जो अस्पताल के जिस किसी भी वार्ड में काम करता है वहां पर मरीजों के लिए जरूरी सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराता है, साफ-सफाई सुनिश्चित कराये, मरीजों को शिफ्टिंग, बेड बदलना, आदि कराये और वरिष्ठ कर्मचारियों एवं डॉक्टर को उनके कार्यों को पूरा करने में सहायता करे.

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो मेडिकल के फिल्ड में ज्यादा उपयोग किया जाता है | | आज की पोस्ट में हमने जाना कि OPD क्या है | OPD Full Form | OPD Meaning | Types of OPD in Hospital | OPD Test  आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़े :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *