SSC CPO SI 2018 Option Form- एसएससी सीपीओ SI विकल्प फॉर्म,

दिल्ली पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एसएससी ने सीपीओ की जॉब्स निकाली गई हैं. SSC CPO की इन वैकेंसी से उम्मीदवारों का चयन दिल्ली पुलिस  के अलावा CRPF, BSF, ITBT, SSB CISF में  सब इंस्पेक्टर के पदों पर किया जाएगा, उम्मीदवार 2 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC Full Form – SSC Meaning in Hindi

SSC अंग्रजी के तीन शब्दों से मिलकर बना एक फोर्ट फॉर्म है, जिसमें पहले S का मतलब STAFF, दूसरे S का मतलब SELECTION और C का मतलब COMMISSION होता है. अब अगर तीनो शब्दों को मिलकर देखें तो SSC का फुल फॉर्म होगा,   Staff selection Commission. और SSC का हिंदी  में अर्थ होता है कर्मचारी चयन आयोग.

CPO Full Form –

CPO भी अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना एक शब्द है. जिसमें C का मतलब, P का मतलब POLICE और O का मतलब Organisation होता है. इस प्रकार CPO का फुल फॉर्म होता है  Central Police Organisation. और CPO का हिंदी में अर्थ होता है केन्द्रीय पुलिस संगठन.

SI Full Form –

SI अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना हुआ एक शब्द है. जिसमें S का मतलब SUB और I का मतलब INSPECTOR होता है.  अब अगर दोनों को मिलाकर देखें तो  SI का फुल फॉर्म होगा SUB INSPECTOR.  और SI का हिंदी में अर्थ होता है उप निरीक्षक.

सम्बंधित पोस्ट