स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बने (Swiggy Delivery Partner Kaise Bane)

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही अच्छा रोज़गार का आइडिया लेकर आया हूं | अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आज की पोस्ट आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है | आज की पोस्ट “स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बने | Swiggy Delivery Jobs” में हम आपको स्विगी डिलीवरी पार्टनर (Swiggy Delivery Jobs या Swiggy Jobs Work From Home) बनकर पैसे कैसे कमाए के बारे में step by step बताएंगे |

यदि आप swiggy में डिलीवरी ब्वॉय बन कर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है | आज की पोस्ट में हम ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब देंगे जो अक्सर स्विगी के साथ काम करने से पहले पूछे जाते हैं | जैसे Swiggy है क्या | Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट | Delivery Boy Job in Swiggy बनने के फायदे | Swiggy डिलीवरी बॉय सैलरी | Swiggy डिलीवरी बॉय जोइनिंग |  ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Swiggy Job Apply), Swiggy Me Part Time Job, आदि |

स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बने

इसीलिए आप यह आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ें |

ऑनलाइन सिस्टम का ज़माना, अब खाना भी मंगाना (Swiggy Delivery Kaise Kare)

दोस्तों जैसे कि हम सभी को पता है कि आज इंटरनेट का जमाना है | हर दिन नई नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है | इसलिए हमारे काम भी काफी आसान होते जा रहे हैं | जहां पिछले कुछ सालों में लोग ऑनलाइन सिस्टम के बारे में ज्यादा जानते भी हैं नहीं थे| लेकिन आज तकनीकी के चलते लोग ऑनलाइन शॉपिंग से, ऑनलाइन रिचार्ज बिल जमा करना इत्यादि यह सब अपने घर बैठे भी मोबाइल, लैपटॉप की मदद से कर देते हैं |

और अब पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन खाने-पीने का प्रचलन काफी चल रहा है | मतलब यह है कि अब कोई भी अपने पसंद के होटल से घर बैठे खाना मंगा कर घर या ऑफिस कहीं भी मंगा कर खा सकता है | सिर्फ अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से | ऑनलाइन फूड डिलीवरी के लिए शहर में कई लोगों तक डिलीवरी करने के लिए कई ऐसी कंपनियां हैं | जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी को लोगों के लिए हायर करते हैं | भारत में भी ऐसे कई कंपनियां हैं जो लोग को ऑनलाइन फूड डिलीवरी के लिए लोगों को हायर करती हैं

Swiggy है क्या (Swiggy Delivery Partner Job)

दोस्तों किसी भी कंपनी. यह ऑफिस में काम करने से पहले उसके बारे में थोड़ा जान लेना अति आवश्यक होता है | चलिए थोड़ा swiggy की के बारे में भी जान लेते हैं | वैसे तो हम सभी को पता है अब भारत में काफी पॉपुलर हो चुका है swiggy हैं | तो आप लोग इसके बारे में तो जरूर सुना ही होगा |  लेकिन फिर भी थोड़ा swiggy के बारे में जान लेते हैं|  Swiggy भारत की एक ऑनलाइन फूड कंपनी है, जो अपने फूड डिलीवरी एप्लीकेशन की मदद से अपने कस्टमर के लिए table reservations management post system’s registration. search discovery online ordering जैसी service provide कराती है | swiggy को 2014 में अनदर रेड्डी ने शुरू किया था | और अभी तक भारत के उत्तर प्रदेश अहमदाबाद चेन्नई जैसे 30 शहरों में ऑनलाइन फूड की सर्विस दे रही है |

स्विगी डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Delivery Boy Kaise Bane)

देखो मैं आपको बताना चाहूंगा swiggy के साथ डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अति आवश्यक है जिनके बिना आप swiggy के साथ काम नहीं कर सकते |

  • मोटरसाइकिल आपके पास होना चाहिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास होना ही चाहिए
  • आधार कार्ड
  • एक एंड्रॉयड फोन जिसे आपको अच्छी तरह से चलाना आता हो
  •  बैंक खाता होना चाहिए
  • आप कम से कम 10th पास होना चाहिए

Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के फायदे (Delivery Boy Job Benefit | Swiggy Job Apply Online)

  • यह। तो है कि swiggy 3 शिफ्ट में फूड डिलीवरी का काम कराती है आपको जिस शिफ्ट में टाइम हो उसके अनुसार आप काम कर सकते हैं |
  • Swiggy मैं आप पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं |
  • यहां पर आप ज्यादा मेहनत करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं  |
  • कंपनी आपका बीमा भी कराती है ताकि कोई अनहोनी होने पर आपके परिवार को आर्थिक सहायता की जा सके यह तो बहुत अच्छा है |

अब जान लेते हैं swiggy डिलीवरी ब्वॉय का काम और सैलेरी। Now we know the work of swiggy delivery boy and salary.

स्विगी डिलीवरी पार्टनर का काम (Swiggy Delivery Partner Jobs)

Swiggy आपको तीन शिफ्ट में काम कराती है और आप समय के अनुसार इस में काम कर सकते हैं |

  1. Morning
  2. After
  3. Evening

स्विगी डिलीवरी पार्टनर सैलरी (Swiggy Delivery Partner Salary)

वहीं swiggy डिलीवरी बॉय बनने की सैलरी की बात करें तो कंपनी ऑर्डर के हिसाब से पैसा देती है | swiggy इस समय अपने कार्य के ₹60 से ₹70 देती है | इसके अनुसार आप जितने भी आर्डर लेंगे उतना ही आप कमा पाएंगे | बेसिक काम करते हैं प्रतिमाह आप 25000 से 30000 तक रुपए कमा सकते हैं | यदि आप चाहो तो इसमें ज्यादा ऑर्डर लेकर और ज्यादा मेहनत करके इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है |

कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी गाड़ी के पेट्रोल और मोबाइल का खर्चा भी आपको अलग से देती है | और यह कंपनी की सबसे अच्छी बात मुझे लगती है  |

स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बने (Swiggy Partner Kaise Bane)

Swiggy के बारे में जानकारी लेने के बाद अब बात करते हैं इसमें ज्वाइन कैसे करना है |

जैसे कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया है कि। swiggy भारत के 30 बड़े शहरों में अपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस प्रदान कर रही है | वहीं swiggy ने अपने हर शहर में एक ऑफिस बनाया हुआ है तो यदि आप इसमें डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप अपने शहर के नजदीकी ऑफिस में अपने जरूरी documents ले जाकर वहां के किसी कर्मचारी की मदद से फॉर्म को लेकर फॉर्म में डिटेल भरकर जमा कर दें |

आगे आपको swiggy की तरफ से जानकारी मिलती रहेगी जैसे ही कंपनी की तरफ आपके पास इंटरव्यू का मैसेज आए बस आपको इंटरव्यू के लिए पहुंच जाना है | इंटरव्यू में आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे आपको उनका जवाब देना है | उसके बाद आपकी इसमें जॉइनिंग हो जाएगी | दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि कंपनी जॉइनिंग के टाइम आप से 1000 से 1500 रुपए का शुल्क लेगी,  जिसके बदले कंपनी आपको एक टी-शर्ट और एक बैग देगी | फिर आप swiggy डिलीवरी बॉय बन कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Swiggy Delivery Partner Registration)

यदि आप ऑनलाइन swiggy स्विग्गी डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं | ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बताए गए सारे स्टेप को फॉलो करना है |

  1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले swiggy डिलीवरी बॉय की ऑफिशियल वेबसाइट https//ride.swiggy.com/en पर जाना होगा |
  2. आप चाहे तो यहां क्लिक करके यहां से भी जा सकते |
  3. सबसे पहले साइट पर पहुंच जाने के पश्चात आप को सबसे नीचे एक पेज मिलेगा, जिसमें पूछी गई सारी जानकारी को अच्छी तरह से भर देना है |
  4. भर देने के बाद सम्मिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दे
  5. 24 घंटे के बाद swiggy कंपनी टीम के द्वारा आपको कांटेक्ट किया जाएगा और
  6. अगर आप swiggy डिलीवरी ब्वॉय जॉब पाने के योग्य होंगे तो आपको जॉब दे दी जाएगी I

Swiggy Partner Customer Care Number

आज स्विगी पर हर रोज़ लाखों आर्डर आते हैं | इसीलिए कई बार समस्याएँ भी आ जाती हैं | इसीलिए कम्पनी ने सहायता के लिए अपने हेल्पलाइन नंबर ज़ारी किये हैं |

  • Swiggy Partner Support – 
  • 080- 6746 6771,
  • 080-6817 9777

निष्कर्ष – स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बने (Swiggy Partner Kaise Bane)

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे रोज़गार के बारे में बताया है जिससे जुड़कर आप कभी भी काम कर सकते हैं | यह Swiggy Delivery Job ऐसा काम है जिसमें पढ़ाई की भी अधिक आवश्यकता नहीं होती | आपको केवल 10वीं पास होना चाहिए | Swiggy Delivery Boy या Swiggy Delivery Partner का कम लगातार बढता जा रहा है | यहाँ तक की लॉक डाउन में भी इस कम पर उतना असर नहीं पढ़ा | आज की पोस्ट में हमने आपको Swiggy Delivery Boy कैसे बने से जुड़े सभी सवालों के जवाद दिए हैं | आज आपने जाना कि Swiggy है क्या | Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट | Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के फायदे | Swiggy डिलीवरी बॉय सैलरी | Swiggy डिलीवरी बॉय जोइनिंग |  ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, आदि |

अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में रोज़गार से जुड़ी कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

2 Comments

Leave a Reply to Bharat KumarCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *