पोस्ट : – | UP Rojgar Mela Online Registration 2019, |
---|---|
आरम्भ तिथि | 30-08-2019, |
आवेदन की अंतिम तिथि | 20-09-2019, |
फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि |
20-09-2019, |
परीक्षा – | Available Soon |
फीस | GEN/OBC – 0 SC/ST/PH./– 0 |
शैक्षिक योग्यता – | न्यूनतम 5th, – पुरी जानकारी देखें |
आयु – | कोई सीमा नहीं – पुरी जानकारी देखें, |
पूरी जानकारी – | |
ऑनलाइन फॉर्म – | क्लिक करें, |
लॉग इन करें – | क्लिक करें, |
मुख्य वेबसाइट | http://sewayojan.up.nic.in/ |
प्रवेश पत्र | जल्द उपलब्ध होगा |
नोट | ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए गूगल क्रोम या मोज़िला ब्राउज़र उपयोग करें |
UP Rojgar Mela Online Registration 2019 – यूपी रोज़गार मेला ऑनलाइन पंजीकरण,
उत्तर प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों (Employment Office) द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए बहुत से प्रयास किये जा रहे हैं l सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है l जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं l तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा होती है l
ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक
रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सर्वप्रथम जॉब सीकर को सेवायोजन पोर्टल http://sewayojan.up.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है l बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के भी उसी पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है l पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है l उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल भेजा जाता है और बताया जाता है कि आपकी शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी हैl अत: आप “पपहले आओ पहले पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है l ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है l नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट कर पायगा l ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की जाती है l रोजगार मेलों का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जाता है l चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराते हैं जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायगा l
Free Govt Job Alert on Social Media – ऑनलाइन जॉब अलर्ट सोशल मीडिया –