नमस्कार दोस्तों ! Online Job Alert कि फुल फॉर्म कैटेगरी में हम आज आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी चर्चा हमारे जीवन में जन्म से लेकर वृद्ध होने तक होती रहती है | और वह शब्द है Hospital | इस शब्द को शायद ही किसी ने ना सुना हो | जब भी हमें कोई शारीरिक या मानसिक समस्या होती है हमें Hospital की याद आती है | लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि इसका भी पूरा नाम होता है | नहीं पता तो की पोस्ट को ध्यान से पढ़िए | आज हम आपको बतायंगे कि हॉस्पिटल क्या है | हॉस्पिटल का फुल फॉर्म (Full Form of Hospital) | Hospital के कार्य, हॉस्पिटल का महत्व, भारत में हॉस्पिटल, आदि |
हॉस्पिटल क्या है ( Hospital Full Form in Hindi | Hospital Ka Full Form)
तो दोस्तों आपको बता दें की वैसे तो हॉस्पिटल अपने आप में एक शब्द है, और इसका पूरा अर्थ नहीं होता | लेकिन कुछ लोगों ने इसका मतलब भी बना दिया है | आपको जानकार आश्चर्य होगा कि हॉस्पिटल का फुल फॉर्म होता है (Hospital Ka Ful Form) “Home Of sick People Including Treatment And Labour | अंग्रेजी में इसको हॉस्पिटल बोला जाता हैं और हिंदी में इसको अस्पताल कहते हैं ।
हॉस्पिटल किसे कहते हैं | Hospital Kya Hai | Hospital Ki Jankari
हॉस्पिटल का मतलब होता हैं जहाँ बीमार और घायलों के ईलाज के लिए ले जाया जाता हैं ।हॉस्पिटल में बीमार व्यक्ति और घायलों के लिए वहाँ पर अनेक डॉक्टर्स और नर्सें मौजूद होते हैं जो मरीजों कों स्वीकर करके उनको उनके ईलाज के लिए हर वो कार्य संभव और देखभाल मोहीया उपलब्द्ध कराते हैं जो उनको चाहिए ।
डॉक्टर्स और नर्सें दोनों हॉस्पिटल की रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं जिससे वो हॉस्पिटल चलता हैं दोनों अपना कर्तव्यों कों पूरा करके मरीजों की जान बचाते हैं ।
साथ ही वहाँ पर काम करने वाले कंपाउंडर ,सफाई कर्मचारी का हॉस्पिटल के प्रति साफ सफाई का बहुत बड़ा योगदान हैं ।
हमारे मेडिकल साइंस नें इतनी तरक्की कर ली हैं की आज हर बीमारी का ईलाज मुमकिन हैं ।
हॉस्पिटल वह स्थान हैं जहाँ मरीजों के ईलाज कर उन्हें स्वास्थ्य बनाया जाता हैं
अस्पताल के कार्य | Hospitality Meaning in Hindi | Hospital Mein Kya Kya Hota Hai
दोस्तों Hospital को अच्छी तरह समझने के लिए आपको इससे बने शब्द Hospitality का भी मतलब समझना चाहिए | क्योंकि इसके अर्थ से आपको हॉस्पिटल की परिभाषा को समझना और आसान हो जायगा | Hospitality के हिंदी में अर्थ निम्न प्रकार है “
- आतिथ्य
- अतिथि सेवा
- मेहमानदारी
- अतिथि सत्कार
अगर हम इसका सार निकाले तो हॉस्पिटल में बीमार अथिति के रूप में आते हैं. और उनकी सेवा डॉक्टर और नर्सों द्वारा की जाती है.
हॉस्पिटल का महत्व
आजकल बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में बीमारियाँ इतनी तेजी से बढ़ रही हैं जिसके लिए आजकल के परिवेश में हॉस्पिटल हर एक व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया हैं आजकल के समय में हर एक व्यक्ति कों कोई न कोई बीमारी से ग्रस्त होने के कारण हॉस्पिटल जाना ही पड़ता हैं । और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी पूरी उम्र दवाईयों पर निर्भर रहना पड़ता हैं ।
ऐसे में आजकल हॉस्पिटल अपना एक एहम भूमिका निभाता हैं हमारे स्वास्थ्य शरीर कों रखने के लिए ।
भारत के नक्शे के अनुसार हॉस्पिटल
भारत में हर एक राज्य में एक निश्चित जनसंख्या के लिए और निश्चित क्षेत्र के अंदर हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया हैं ताकि हर राज्य के अंदर सबको अपनें नजदीकी स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार मिल सके ।
सरकार द्वारा चलाई गई हॉस्पिटल में योजना
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब हर व्यक्ति कों 5 लाख तक की निःशुल्क का ईलाज उपलब्ध कराया गया हैं | य़े योजना ना ही केवल सरकारी हॉस्मेंपिटल में लागू हैं, बल्कि कुछ निजी हॉस्पिटल में भी चलाए जाते हैं जहाँ मरीजों कों पैसों के अधीनता के कारण ईलाज के लिए ज्यादा भटकना ना पढ़े और उनका ईलाज इस कार्ड के जरिए संभव हो सके ।
निष्कर्ष : Hospital Ka Full Form)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको आज की पोस्ट में हमने आपको Hospital के विषय में शानदारी जानकारी देने कि कोशिश की है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि हॉस्पिटल क्या है | Hospital Full Form | Hospital Full Form in Hindi | | Hospital के कार्य, हॉस्पिटल का महत्व, भारत में हॉस्पिटल, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :