फेसबुक से पैसे कैसे कमायें | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

 

आप लोगों ने फेसबुक का उपयोग  किया  होगा और उसमे अपने मेसेज, फोटों और विडियो  भी शेयर किये होंगे l लेकिन क्या आप जानते हैं की फेसबुक से भी पैसा कमाया जा सकता है l अगर आप थोड़ी सी तकनीकी जानकारी सीख ले तो आप अपने किये  हुए पोस्ट से भी पैसा कमा  सकते हैं l और अगर आपका सोशल नेटवर्क बहुत बड़ा है तो आप बहुत सारी ऑनलाइन कंपनियों से संपर्क करके उनके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप और प्रोफाइल पर शेयर करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं l

यह भी देखें  –

फेसबुक पेज कैसे बनाये | Faceboook Page Kaise Banaye

Facebook Page बनाने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करे। उसके बाद ऑप्शन में जाये और Create Page में क्लिक करे  I

2. फेसबुक पेज किसी ऐसे टॉपिक पर बनाये जिसमे आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो l जैसे क्रिकेट, जोक्स, शायरी, टेक्नोलॉजी, बिज़नेस आदि। उसी टाइप का केटेगरी चुने और पेज क्रिएट करे।

3. उसके बाद आप अपने पेज पे प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो और अपने पेज की डिटेल भरे।

4. पेज बन के कम्प्लीट होने के बाद, आप जिस केटेगरी में पेज बनाये हैं उस केटेगरी का पोस्ट पब्लिश करे। मान के चले आपने शायरी के लिए पेज बनाया हैं तो आप उस पेज कुछ शायरी पब्लिश करे।

5. अब उस पेज को फेसबुक में Share करना हैं और उस पेज को ज्यादा से ज्यादा Like बढ़ाना हैं। इसलिए अपने दोस्तों को अपना पेज लाइक करने के लिए कहे, उन्हें इनविटेशन  भेजे, कम-से-काम अपना पेज का 10,000 -20000 लाइक करवाए।

6. अपने पेज में लाइक बढ़ाने के लिए रेगुलर पोस्ट करते रहे। इससे आपका पेज में ज्यादा लाइक जल्दी बढ़ेगा और अपने दोस्तों से भी कहे की वो आपका पेज शेयर करे, और वे अपने दोस्तों को बताये लाइक करने के लिए।

7. फेसबुक पर बहुत सरे Facebook Group होते हैं। आप कुछ Groups Join करिये और पेज को वहां शेयर कीजिये जिससे की लाइक्स बढ़ सके। जब आपका पेज 10,00 -20000 लाइक हो जाये, उसके बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अपने फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए  | Facebook Me Paise Kaise Kamaye | Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

facebook se paise kaise kamaye

फेसबुक से  पैसा कमाने के लिए आपके पास कई  तरीके हैं। इनमे से आप किसी भी तरीका से पैसा कमा सकते हैं।

  • टाइम लाइन पर पोस्ट शेयर करके 
  • वीडियो शेयर करके 
  • अपने फेसबुक पेज को Sell करके.
  • Affiliate Products को Promote करके.
  • अपने पेज Post sell करके.
  • वेबसाइट बना के.

फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमायें | Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye

जिस प्रकार हम फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं वैसे ही हम फेसबुक ग्रुप बनकर भी पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं. जैसे –

  • पोस्ट शेयर करके 
  • वीडियो शेयर करके 
  • अपने फेसबुक ग्रुप को Sell करके.
  • Affiliate Products को Promote करके.
  • अपने ग्रुप Post sell करके.
  • वेबसाइट बना के.

जिस प्रकार हम फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं वैसे ही हम फेसबुक ग्रुप बनकर भी पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं. जैसे –

पोस्ट शेयर करके (वेबसाइट द्वारा) | Facebook Par Paise Kaise Kamaye

अगर आपके पास अपनी वेबसाइट है तो आप उसे फेसबुक पेज से लिंक करके पैसा कमा सकते हैं.  जब आपकी खुद की वेबसाइट रहेगी तो उसमे आपके आर्टिकल अपने  आप ही फेसबुक पेज में शेयर हो जायंगे  । जितना ज्यादा आपका फेसबुक पेज से विजिटर आएंगे और अपने वेबसाइट जो एड इस्तेमाल करेंगे उसमे क्लिक मिलेगा इससे आपका इनकम होगा। इसकी पूरी जानकारी जल्दी ही आपको वीडियो के जरिये डी जायगी, आप फ्री में वेस्बिते या ब्लॉग बनाकर भी उसे फेसबुक पेज से जोड़ सकते है और पैसा कम सकते हैं ,

फेसबुक पर वीडियो शेयर करके पैसे कैसे कमायें | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अब आप फेसबुक पर वीडियो शेयर करके भी पैसा कमा  सकते हैं , जैसा की आप जानते हैं की यूटियूब में लोग वीडियो शेयर करके ऐसा कमाते हैं, वैसा ही सेवा फेसबुक ने शुरू कर दी है, अभी यह शुरुवाती दौर में है लेकिन जल्दी ही पूरी तरह तैयार हो जायगी, अगर आप अच्छे वीडियो बना सकते है तो आप उन्हें अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते हैं , अभी यह सेवा केवल आई फोन यूजर के लिए डी गई है जल्दी ही एंड्राइड मोबाइल के लिए शुरू होने वाली है, हम जल्दी ही इसका अपडेट करके आपको वीडियो के माध्यम से समझायांगे ,

अपने फेसबुक पेज को SELL करके | How to earn from Facebook

इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट हैं जो अपने वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज की जरुरत होती हैं। आप इन लोगो को अपना फेसबुक पेज Sell कर सकते हैं। जब आपका पेज 1000 -10,000 लाइक हो जाये तो सेल्ल कर दे। सेल्ल करने के लिए आप अपने पेज पर Ad लगा सकते हैं की “मुझे अपना पेज सेल्ल करना” और अपने अनुसार प्राइस रख सकते हैं। अगर आपको फेसबुक पेज Sell करने में प्रॉब्लम हो तो फेसबुक में ही कई ऐसे ग्रुप हैं जो की फेसबुक पेज सेल्ल करवाती हैं। आप सर्च करे “Sell and Purchase” और उस ग्रुप में अपना पेज का डेटल भर के शेयर करे। कुछ दिन में आपके पेज लेने के लिए कई लोग तैयार हो जायेंगे।

AFFILIATE PRODUCTS को PROMOTE करके.

Affiliate marketing बिज़नेस करने सबसे अच्छा तरीका हैं इसमें आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी Product Sell करने वाली कंपनी से जुड़ना होगा, मान के चले amazon.com जो की ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती हैं। इसमें Affiliate marketing के अकाउंट बनाये और इसके प्रोडक्ट सेल्ल करवाए इससे आपको कंपनी कमिसन देगी। जब आप Affiliate marketing ज्वाइन करेंगे तो आपको प्रोडक्ट का एक लिंक मिलेगा, उस लिंक को अपने पेज पर शेयर करे। जैसे कोई आपके पेज के थ्रू प्रोडक्ट लेगा बस आपका कमीशन बन गया।

अपने पेज POST SELL करके | How to earn from facebook

हर वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा विजिटर चाहिए, ऐसे कई वेबसाइट ट्रैफिक पाने के लिए पैसे खर्च करती हैं। जिससे उनके वेबसाइट पर ज्यादा पेज व्यू हो। आप इन वेबसाइट के पोस्ट की लिंक अपने पेज पर शेयर कर सकते हैं। जिससे आपके पेज जरिये इनके वेबसाइट पर ट्रैफिक जाये, इसके लिए आप पैसा ले सकते हैं। मतलब आप दूसरे लोगो की वेबसाइट के लिंक अपने पेज पर शेयर कीजिये और वेबसाइट ओनर्स से पैसे लीजिये।

http://shopsomething.com/ ये एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर रजिस्टर करके आप अपने फेसबुक पेज पर दूसरे लोगो की वेबसाइट शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आप http://shopsomething.com/ वेबसाइट को ओपन करिये और Login with Facebook पे क्लिक करिये। इसके बाद आप अपने पेज को इस वेबसाइट में submit कीजिये। इसके बाद आप आसानी से अपनी पोस्ट सेल कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपके जैसे बहुत सरे लोग जुड़े हैं जो अपनी फेसबुक पेज की पोस्ट को सेल करके खूब पैसे कमाते हैं। आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर कीजिये और अपने पेज की इनफार्मेशन Fill करिये और आपका काम स्टार्ट।

 PPD Network से पैसे कमाये 

PPD मतलब Pay Per Download इसमें हमें ऐसी download links को share करना है जिसपर से अगर कोई डाउनलोड करे तो उसके हमें पैसे मिले Internet पर ऐसी भी बहुत सी websites है जो PPD के हिसाब से हमें पैसे देती है |

Online Teaching दे कर पैसे कमाए | How to earn from Facebook

अगर आपके पास कोई टैलेंट है कोई ऐसी चीज है जिसको आप लोगो को सीखा सकते है, तो फेसबुक एक अच्छा जरिया हो सकता है आपको online पड़ा कर पैसे कमाने का |
फेसबुक पर पढ़ा कर पैसे कमाने  के लिए आप Facebook पर Secret Group बनाये और उसमे Members को Join करने के paise ले इस तरह हम Facebook Group की मदद से उन्हें पढ़ा सकते है और पैसे भी कमा सकते है

आज की पोस्ट “Facebook Se Paise Kaise Kamaye” में हमने सीखा की हम आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं.  हम भविष्य में ऐसी ही  पैसा कमाने की और भी  जानकारी देने की कोशिश करंगे और वीडियो के माध्यम से आपको स्टेप बाई स्टेप समझायंगे , लेटेस्ट अपडेट को देखने के लिए आप हमारे एप्लीकेशन ऑनलाइन जॉब अलर्ट को देखते रहें .

न्यू एप डाउनलोड करें 

Internet Se Paise Kaise Kamayen banner

इस एप में आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के नए तरीकों को जानकारी दी गई है | जैसे – डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, गेम खेलकर पैसे कैसे कमायें, ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमायें, शेरो-शायरी से पैसे कैसे कमायें आदि |

हमारी लोकप्रिय पोस्ट –

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin