DOLO 650 Uses in Hindi

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बता रहे हैं जिसकी डिमांड आजकल बहुत ज्यादा है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि DOLO 650 क्या है | DOLO 650 Uses in Hindi | DOLO 650 के साइड इफेक्ट्स क्या है | कौनसी बिमारियों में इसका इस्तेमाल होता है | इस दवाई को खाने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |

इस पोस्ट को आगे बढाने से पहले आपको बता दें की हम कोई डॉक्टर या मेडिकल विशेषग्य नहीं है | यह सब जानकारी हमने बहुत सारी मेडिकल सम्बंधित वेबसाइट से  रिसर्च करकर लिखी है | इसीलिए आपको इस दवाई को खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लेनी चाहिए |

DOLO 650 Uses

DOLO 650 in Hindi

य़े एक ऐसी गोली हैं जो सिर दर्द और बुख़ार में राहत पाने के लिए ली जाती हैं।
DOLO एक पारासिटामोल की गोली हैं जो हमारे सर दर्द और बुख़ार को कम करने का गुण रखता हैं।

DOLO हमारे दर्द और बुख़ार को कैसे कम करती हैं | DOLO in Fever

य़े दवाई में दो गुण होते हैं जैसे य़े दर्द को और बुख़ार को कम करता हैं ।इस दवाई को लेने के बाद य़े हमारे शरीर में पूरी तरह घुल जाती हैं और विशेष तौर पर हमारे मस्तिष्क के उस हिस्से पे काम करती हैं, जहाँ हमारे ताप का नियंत्रण होता हैं ।जेसे हाईपौथेलेमस ग्लेंड में ।

कब और कैसे इस्तेमाल – Dolo 650 Uses in Hindi

इस दवाई का उपयोग कैसे और कब करे –

  • सरदर्द
  • बुख़ार
  • दाँत दर्द
  • कान का दर्द
  • फ्लू
  • जोड़ो का दर्द ।

DOLO का असर कब स्टार्ट होता हैं | Effect of DOLO Tablet

DOLO टब्लेट लेने के बाद इसका असर 1 घंटे में दिखायी देने लगता हैं । DOLO टब्लेट के अलावा इसका इंजेक्शन भी लगता हैं । आपको बता दे की टब्लेट के मुकाबले इंजेक्शन बहुत जल्दी असर करता हैं । क्युकि इसको मशलस में लगया जाता हैं । पर इंजेक्शन तब लगया जाता हैं जब आपको तेज दर्द या तेज बुख़ार हो और टब्लेट से भी असर नही हो रहा हो ।

ध्यान रखने वाली बात

  • अगर आप स्तन पान वाली माता हो तो बिना डॉक्टर के परामार्श के य़े दवाई ना ले ।
  • अगर आपने इसका इस्तेमाल किया हैं और य़े आपको पेहले सूट ना हुवी हो तो आप इसको दुबारा इस्तेमाल ना करे ।
  • जो व्यक्ति एलकोहल का सेवन करता हो तो वो भी इसको ना ले ।

DOLO 650 के साईड इफ्फेक्ट्स | Side Effects of Dolo 650

सभी दवाई अच्छी होती हैं पर साथ में अगर आप इसका ज्यादा सेवन कर रहे हो तो इसके कुछ नुकशान भी होते हैं जैसे-

  • नौशिया (बार बार उल्टी आना मेहसूस करना)
  • उल्टी
  • त्वचा में चकते होना । बीमार मेहसूस होना ।

नोट – दोस्तों आपको एक बार फिर बता दें कि हम कोई डॉक्टर या मेडिकल विशेषग्य नहीं है | यह सब जानकारी हमने बहुत सारी मेडिकल सम्बंधित वेबसाइट से  रिसर्च करकर लिखी है | इसीलिए आपको इस दवाई को खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लेनी चाहिए |  

निष्कर्ष : Dolo 650 mg Tablet Uses in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसी दवाई की महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है जो आजकल सबसे अधिक डिमांड में है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि DOLO 650 क्या है | DOLO 650 Uses in Hindi | DOLO 650 के साइड इफेक्ट्स क्या है | कौनसी बिमारियों में इसका इस्तेमाल होता है | इस दवाई को खाने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Read Also :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *