ICU क्या होता है | ICU Full Form in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म पोर्टल में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको ICU Full Form के सम्बन्ध में बताने जा रहे हैं | अगर आप या आपके पहचान के लोग कभी हॉस्पिटल गए होंगे तो आपने ICU के बारे में जरुर सुना होगा | अगर आप ICU के विषय में अधिक नहीं जानते तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि ICU क्या होता है | ICU Full Form क्या है (ICU Meaning in Hindi) | ICU में कौनसी सुविध्याए मिलती हैं और कौनसे उपकरण ICU में उपयोग किये जाते हैं |
 
ICU Full Form

ICU Kya Hai | ICU Full Form in Hindi | Full Form of ICU in Hindi

सबसे  पहले हम जानते है कि ICU का फुल फॉर्म क्या है । इसके बाद में हम इसके बारे मैं चर्चा करेंगें ।
 
ICU मेडिकल के फिल्ड में उपयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण वर्ड है | ICU की फुल फॉर्म होती है –
 
• I- INTENSIVE, गहन
• C- CARE, चिकित्सा
• U- UNIT, विभाग
 
तीनो शब्दों को मिलकर देखें तो ICU की फुल फॉर्म होगी “INTENSIVE CARE UNIT” | और ICU का हिंदी में मतलब होता है  “गहन चिकित्सा विभाग”  |

ICU क्या होता है | और कहाँ होता है | What is ICU in Hindi

 
जैसा कि आपको बताया है की ICU का मतलब गहन चिकित्सा विभाग है। ये ICU हमारे किसी भी हॉस्पिटल का एक ऐसा विभाग है अथवा ऐसा अंग है, जहाँ पर बहुत ही गम्भीर मरीजो की देख रेख करी जाती है। जिन मरीजो को ज्यादा देखभाल की जरुरत पडती है। उनको ICU में रखा जाता है। ताकी उनकी रिकवरी अच्छे से हो सके।
 

ICU में कौन-कौन से मरीज लिये जाते है | ICU Patient 

ICU में उन मरीज को लिया जाता है जिन्हें ज्यादा देखरेख की जरूरत होती है। जैसे कि-
 
1. हार्ट अटेक
2. साँस लेने में दिक्कत
3. गम्भीर चोट व ऐक्सीडेंट
4. बडी सर्जरी के बाद
5. कोमा मरीज
6. नूयोरो सर्जरी
7. ब्रैन हेम्म्रेज
8. टयूब फीडिंग मरीज
इत्यादि ।
 

ICU की सुविधा  | ICU Facility in Hospital

ICU  की सुविधा बाकी सामान्य वार्ड से अलग होती है। जैसे –
 
1. ICU में एक मरीज के लिये एक नर्स होती है।
2. ICU में वरिष्ठ डॉक्टर होते है, जिनके निगरानी में मरीज को रखा जाता है।
3. ICU में एक नर्स मरीज की देखभाल ऐसे देती है, जेसे वह अपने रोजमर्रा की लाइफ में करता हें । जेसे कि- ब्रश करना, टावल बथिंग, बाल बनना, आई केयर आदि-जेसे एक नर्स उसकी देखभाल करती है।
4. उन्हें खाना खिलाना, जन्यटल केयर, बैक मसाज ।
5. बीरिथिंग एक्सरसाइज़, हाथ पैरों की एक्सरसाइज़ ये सब फ्य्सियोथेरैपी डॉक्टर के द्वारा कराया जाता है।
 

ICU में रखे उपकरण | ICU Instruments 

1. वेंटिलेटर 
2. करिडय्क मॉनिटर
3. डिफेबरिलटेर
4. सक्शन मशीन
5. इन्फुयुस्न्ं पम्प
6.  CPAP सिस्टम
7. BIPAP सिस्टम
8. ब्लड वर्मेर
9. यूरो मीटर इत्यादि ।
 
ये सब उन मरीजो के लिये हैं जिनको इनकी आवश्यकता होती है।
 

ICU और सामान्य वार्ड मैं अन्तर | Difference Between ICU or General Ward

जैसे  की आपको उपर लेख मैं बताया गया है कि ICU में गम्भीर मरीज की देखभाल की जरूरत पडती है। परन्तु सामान्य वार्ड में ऐसे मरीज होते है जो थोडे स्टेबल होते है।
 
जैसे कि :
 
1  उल्टी, दस्त
2  बुख़ार
3  ब्लड टरानफुयुसन
4  हल्की चोट
5  फरेक्चर आदि।
 
ICU में एक नर्स मरीज को ना केवल दवाई और देखभाल प्रदान करती हैं । ब्लकि उसको इमोसनल और री हेबीटेसन भी प्रदान करती है।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको हॉस्पिटल से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि ICU Full Form क्या है | ICU में कौनसी सुविध्याए मिलती हैं और कौनसे उपकरण ICU में उपयोग किये जाते हैं |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी देखें :

सम्बंधित पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *