मीशो ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Meesho Jobs Work From Home in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From home) केटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं की हम अपने ब्लॉग में आपको ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स और पैसे पैसे कैसे कमाए की जानकारी देते रहते हैं | आज की पोस्ट “Meesho क्या है | Meesho Jobs Work From Home in Hindi” में भी हम आपको पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका (Online Jobs Work from Home) बताने जा रहे हैं | अगर आप अपना बिजनिस करना चाहते हैं वो भी बिना पैसा लगाए तो आज की पोस्ट आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है | क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा बिजनिस आईडिया बताने जा रहे हैं जिसकी डिमांड लगातार बढती जा रही है | सबसे बड़ी बात यह पूरी तरीके से वर्क फ्रॉम होम जॉब है | और इस बिजनेस का नाम है मीशो (Meesho Job Vacancy) | आपने Meesho का नाम जरुर सुना उअर देखा होगा, क्योंकि इन्टरनेट पर आजकल यह बिजनेस छाया हुआ है | इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको इसके बारे में विस्तार जे जानकारी देने जा रहे हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि Meesho क्या है? Meesho Seller या meesho supplier कैसे बने? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? Meesho Work from Home | Meesho App डाउनलोड कैसे करे? Meesho App पर रजिस्टर कैसे करते हैं? Meesho App के फीचर आदि ?

Meesho Jobs Work From Home in Hindi

यह भी पढ़ें :

Meesho क्या है (Meesho Jobs Work From Home in Hindi)

दोस्तों अगर आप ब्लॉग पढ़ते हैं, या youtube पर विडियो देखते हैं तो आपने Meesho Job या Meesho App के बारे में जरुर सुना होगा | अगर नहीं सुना तो आपको बता दें कि Meesho एक मोबाइल एप है | इस एप में लोग ऑनलाइन शौपिंग करते हैं | flipkart या अमेज़न की तरह या Meesho App भी एक E commerce ऑनलाइन स्टोर ही है | मीशो पर आपको लाखों product बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाते हैं |

लेकिन दोस्तों Meesho App का concept flipkart या अमेज़न से थोडा अलग है | क्योंकि जब आप Meesho App पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप एक ग्राहक के साथ -साथ एक दुकानदार भी बन जाते हैं | ऐसा flipkart या अमेज़न पर भी होता है, जिसे आम भाषा में एफिलिएट प्रोग्राम कहते हैं | लेकिन इन एप पर आपको अलग से एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना पड़ता है, जबकि मीशो पर आप जैसे ही को सामान खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं वैसे ही आप मीशो सेलर या दुकानदार बन जाते हैं | और जब आप इनका सामान या product अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को सेल करवाते हैं तो आपको कमीशन दिया जाता है |

इस एप को आप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऑनलाइन एप भी कह सकते हैं | क्योंकि आज बहुत सारी महिलाएं घर बैठकर अपने मोबाइल से ही मीशो पर काम करके पैसे कम रही हैं |

अगर आप एफिलिएट प्रोग्राम की जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Meesho के फाउंडर (Founder of Meesho App)

Meesho App के फाउंडर Vidit और Sanjeev Barnwal जी हैं । इन्होने मीशो को 2015 में लांच किया था। ये दोनों IIT Delhi के पूर्व छात्र रहे हैं । Meesho को बनने का उद्देश्य वर्ष 2020 तक 20 मिलियन कामयाब entrepreneurs या बिजनेसमेन तैयार करना था । गूगल प्लेस्टोर पर अब तक इस एप को 4.4 की रेटिंग्स मिली है | औऱ अब तक इस एप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया हैं।

बिना पैसा लगाए करें Meesho के साथ बिजनेस (Meesho Me Job Kaise Paye in Hindi)

अगर आप कम बजट का या बिना पैसा लगाए ही कोई बिजनिस करना चाहते हैं तो Meesho के साथ आज ही जुड़ जाएँ | एक बार इससे जुड़ने के बाद आप Meesho Seller या meesho supplier बन जाते हैं | आपके पास दूकान हो या ना हो, आपके पास सामान खरीदने के पैसे हो या ना हों, फिर भी आप यहाँ बिजनिस कर सकते हैं | Meesho App पर आपको लाखों की संख्या में सामान मिल जाते हैं | और आप इनमें से अपने मन पसंद सामान का चयन करके उसको बेच सकते हैं | Meesho App में जितनी वैरायटी मिलती है वो आपको किसी और दूकान या शोरूम में नहीं मिलेगी | जिसका फायदा आप उठा सकते हो |

Meesho के साथ काम करके आप खुद एक ऑनलाइन दुकान या ऑनलाइन स्टोर के मालिक बन जाते हो | बस आपको सामान बेचना आना चाहिए | मीशो पर काम करके मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका आज लाखों युवाओं और महिलाओं को पसंद किया जा रहा है |

Meesho ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब (Meesho Me Ghar Baithe Job for Female)

अब बात आती है मुद्दे कि Meesho App se paise kaise kamaye ? तो आपको बता दें की अगर आपने कभी ऑनलाइन सामान मंगवाया है तो आप मीशो से पैसे कमाने के तरीके को जल्दी समझ सकते हैं | उदहारण के लिए आपने दुनिया की टॉप कम्पनी amazon से एक मोबाइल मंगवाया है | इसके लिए आपने इसके बारे में जानकारी ली होगी, विडियो देखें होंगे, ब्लॉग पढ़ें होंगे | साथ ही अपने इस मोबाइल के विज्ञापन टीवी, इन्टरनेट आदि पर भी देखें होंगे | और फिर अमेज़न पर अपना खाता बनाया होगा | उसके बाद अपनी पसंद की कम्पनी का मोबाइल को सलेक्ट किया होगा | और फिर उसको खरीदने के लिए पैसे दिए होंगे या घर पर आने के बाद पैसे दिए होंगे |

ऐसा ही कुछ Meesho App पर किया जाता है | और इससे पैसे कमाए जाते हैं | लेकिन यहाँ पर आप एक क्रेता या ग्राहक नहीं बल्कि एक दूकानदार या सेलर बन जाते हैं | आपको अपनी ऑनलाइन दुकान और सामान की मार्केटिंग करनी होती है | आपको अपने product के बारे में लोगों को बताना होता है | इस product की जानकारी और फोटो आदि को सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्स अप, ट्विटर, youtube, टेलीग्राम आदि पर शेयर करना होता है |

और जब आप अपने सामान की जानकारी का लिंक हर जगह शेयर करते हैं और इस लिंक पर क्लिक करकर कोई भी उस सामान को खरीद लेता है तो आपको अच्छा कमीशन मिल जाता है | और यह सारा कमीशन Meesho App पर जमा होता रहता है | जिसे आप अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं |

अगर आप एक महिला हैं और घर पर रहकर ही ऑनलाइन पैसा कमाना चाहती हैं तो आपके लिए मीशो बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज कहा जा सकता है |

Meesho App से प्रोडक्ट कैसे सेल करते हैं (Meesho Company Mein Job)

अगर आप मीशो के साथ काम करना चाहते हैं तो आप जरुर जानना चाहते होगे की इसमें product कैसे सेल करते हैं | तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको Meesho App पर अपना अकाउंट बनाना होगा | जिसकी जानाकरी स्टेप बाई स्टेप आपको यहाँ बताई जा रही है |

1. Meesho App डाउनलोड करे (Download Meesho App)

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर मीशो एप डाउनलोड करनी होती है | इसके लिए आप google play store पर सर्च करके इसे इन्टॉल कर लें । इसके बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होता है | Meesho App को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

2. Meesho App पर रजिस्टर कैसे करें (Messho App Login | How to Apply Job in Meesho)

एप डाउनलोड करने के बाद Meesho app को open करना होता है | ओपन करते ही आपसे आपका mobile नंबर verify करनने को कहा जाता है । इसके साथ ही आपके सामने एक video भी दिखाई देता है । इस विडियो में आपको Meesho Reselling Business और मीशो से पैसे कैसे कमाते हैं के बारे में बताया जाता है | आप इस video को skip भी कर सकते है। इसके बाद आपसे कुछ और जानकारी पूछा जाती है | उसे भरने के बाद आप home page पर आ जाओगे जहाँ आपको अपनी Profile बनानी है ।

Meesho App से पैसे कमाने का तरीका क्या है (Meesho Me Job Kaise Paye)

मीशो पर खाता और profile बनने के बाद आपको सामान खरीदना और बेचना सीखना होता है | अगर आपने पहले कभी सामान ख़रीदा है तो आप जल्दी समझ सकते हैं | नहीं ख़रीदा तो भी यह काम बहुत ही आसान है | इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे :

1. सबसे पहले आपको Meesho App पर उस समान का चयन करना होगा जिसे आप खरीदना या बेचना चाहते हैं | या आपके किसी दोस्तों, रिश्तेदार, पड़ोसी को उस सामान की ज़रूरत है।

2. चयन करने पर आपको उस सामान की जानकारी मिल जाती हैं | इसके बाद आपको Margin वाले बटन पर क्लिक करनाहोता है । Margin को हिंदी में मुनाफा या लाभ कहा जाता है |

3. अब आपको इस product का मूल्य दिखाई देता है | अगर आपको यह सामान 500 रुपये का दिखाई देता है तो आप इसमें 100 रुपये का मार्जिन जोड़कर उसे 600 रुपये का बेच सकते हैं ।

4. इसके बाद आपको शेयर करना होता है | WhatsApp का बटन तो इसमें पहले से ही होता है | इस पर क्लिक करकर आप इसे व्हाट्स पर अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी भी ग्रुप में शेयर कर सकते हैं | या जिसे आप यह समान बेचना चाहतें हैं, ऐसा करने से इसका मूल्य सबको इसका मूल्य 600 रुपये ही दिखाई देगा ।

5. अगर कोई इस सामान को खरीदना चाहता है तो आप उसका डिलीवरी एड्रेस डालकर उसे वह समान भेज दे औऱ आपका मार्जिन यानी 100 रुपये या जो आपने जोड़ा है वह आपके मीशो अकाउंट में आ जायेगा । और जब यह सामान उसके घर पहुंचेगा तो बिल भी 600 का ही होगा |

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज (Meesho Online Jobs Work from Home for Female)

तो इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Meesho App पर अपनी ऑनलाइन दूकान ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और एक साफ़ सुथरा बिजनेस कर सकते हैं | और सबसे बड़ी बात यह काम आप अपने मोबाइल पर ही कर सकते हैं | घर बैठे कर सकते हैं यह काम पूरी तरह से ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम है (Jobs Work from Home) | कही घुमने जा रहे है तो कर सकते हैं | घरेलु महिलाये हो या स्कुल या कोलेज में पढने वाले स्टूडेंट हो सभी यह काम फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते हैं | बिना पैसे लगाये ऐसा बिजनेस आपको और कहीं नहीं मिलेगा | इस बिजनेस में ना आपको कोई माल अपनी दूकान में भरना है और ना ही दूकान पर सारा दिन बैठना है | बस थोडा भुत ऑनलाइन सामान बेचने का स्किल सीखना है |

भारत के लगों के लिए इससे अच्छा काम नहीं हो सकता जो की घर बैठे ऑनलाइन (Work from Home India) ही किया जा सकता है | यह काम उन लोगों के लिए अच्छा है जो एक दम फ्रेशेर (jobs for freshers work from home) हैं या बेरोजगार है | सबसे बड़ी बात इस जॉब के लिए आपको कोई नई भाषा भी नहीं सीखनी पड़ती | क्योंकि आपके ग्राहक आपके आस पास या आपके सोशल मीडिया से जुड़े हुए होते हैं | आप उनसे अपनी भाषा हिंदी या अन्य भाषा में डील कर सकते हैं | यह काम पूरी तरह से होम जॉब इन हिंदी है .

मीशो एप से कितना कमा सकते हैं (Earn Money by Meesho Jobs Working From Home)

Meesho के टीम मेंबर का कहना है की आप उनके platform का इस्तमाल कर करीब Rs 20,000 से Rs 25,000 रूपए तक हर महीने आसानी से कमा सकते हैं | जानकारों के अनुसार Meesho के पास इस समय करीब 800,000 social sellers है | और वो भी भारत के 500 शहरों से हैं | इन सभी ने अपना बिजनेस बिलकुल ही शून्य से शुरू किया था | इन्ही सेलर्स ने Meesho platform मेपर करीब 4 million ग्राहक बना लिए हैं |

मीशो कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

मीशो पर इस समय में करीब सात local भारतीय भाषायें उपलब्ध है | जिसमें अंग्रजी शामिल नहीं है | इस एप में रोज़ करीब 30-40 % का traffic केवल non-English speaking audience से ही आता है |

Meesho App के सामान की quality कैसी होती है (Meesho Products Quality)

अगर आप एक सफल बिजनेस करना चाहते हैं और आगे तक ले जाना चाहते हैं तो आपको अपने product या सामान की गुणवत्ता को बेहतर रखना ही होगा | इसी विश्वास पर मीशो की को चलाया जा रहा है | यह अपने Product की क्वालिटी को पूरी तरह से मेंटेन करता है | और इससे कभी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करता |

अगर फिर भी आपको इनके किसी भी प्रोडक्ट में Defect लगता है तो आप आसानी से बदल सकते हैं | इनकी Return Policy की Service बहुत अच्छी है । सबसे अची बात यह है कि Meesho हमेशा अपने ग्राहक से कहता है कि वह रेगुलर अपना feedback दें, ताकि वह अपने app और product में सुधार कर सके |

Meesho App के फीचर (Meesho App Feature in Hindi)

बिजनेस करने का यह तरीका आपको पसंद आया होगा तो आपने Meesho App को जरुर डाउनलोड किया होगा | इस एप में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं | जैसे Home. Category, Order, Community, Account. | चलिए अब इसके मुख्य फीचरों के बारे में थोडा बहुत जान लेते हैं |

इस एप पर प्रोफाइल बनाने के बाद आपको Homepage दिखाई देता है | जिसमे बहुत सारे option दिखाई देते हैं | लेकिन अगर आप Meesho एप से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके मुख्य options जरुर समझने चाहिए | तो आइये समझते हैं आखिर यह क्या हैं ।

Home

इसके होम पेज पर आपको बहुत सारे product की लिस्ट दिखाई देती है | जहाँ से आप कोई भी product का चयन करके उसे खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं |

Category

इसमें दूसरा आप्शन Category का होता है जहाँ आपको product की लिस्ट Category के हिसाब से दिखाई देती है | आप अपनी Category जैसे mens, विमेंस, सारी, हेल्थ, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी,फुटवियर, स्पोर्ट्स, आदि में से किसी का चयन करके उसके product एक साथ देख सकते हैं |

Order

तीसरे नंबर पर Order का आप्शन होता है | यहाँ आपके सभी सामानों की लिस्ट दिखाता है जिसे अपने बेचा है, या बदला है या वापस किया है |

Community

इसके बॉस इसका एक फीचर है Community का | यहाँ आपको मीशो से जुड़े लोगों का समुदाय मिलता है | जहाँ वह अपनी समस्यों और बातों को रखते हैं | यहाँ आपको अपने सवालों के जवाब मिल जाते हैं |

Account

मीशो एप का सबसे ख़ास ऑप्शन है Account का | इसको समझना आपके लिए बहुत उपयोगी है | क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे और भी सब ऑप्शन मिलते हैं | हेल्पलाइन नंबर, बैंक डिटेल्स, आपके शेयर किये गए product, lottery स्पिन, मीशो क्रेडिट, हेल्प, बिजनेस लोगो, सेटिंग, नोत्फिकेशन, आदि | इनमें से कुछ की चर्चा हम यहाँ कर रहे हैं |

Meesho help ऑप्शन (Meesho Customer Care Number)

मीशो के इस ऑप्शन का उपयोग सबसे जायदा किया जाता है | क्योंकि जब कोई इस एप से ज्यादा पैसा नहीं कमा पाता तो गूगल पर सबसे ज्यादा meesho helpline number और meesho email address सर्च करता है | लेकिन अगर अपने इसके हेल्प सेक्शन को देख लिया तो आपको कहीं भी सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

Meesho के help में आप कोई भी सवाल पूछ सकते है और यहाँ आपके लोगों द्वारा पूछे गए पोपुलर प्रश्न भी होते हैं, जिनका जवाब पढ़ कर आप अपना जवाब ढूंढ़ सकते है । आपको यहाँ मीशो से contact करने के लिए एक helpline number और email भी दिया गया है| जिसका उपयोग करके आप मीशो से contact कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं | आप यहाँ किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं ।

• Meesho Helpline Phone Number – 08061799600
• Meesho E-mail – help@meesho.com

Meesho My Bank Details ऑप्शन

यह मीशो एप का बहुत खास ऑप्शन है | अगर आप मीशो एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस सेक्शन को पूरा भरना होता है | यहं आपसे आपके बैंक की डिटेल भरनी होती है | यहाँ आपको उस बैंक के खाते की जानकारी डालनी होती है जहाँ आप मीशो द्वारा कमाए हुए पैसो को मंगवाना चाहते हैं | इसमें आपसे खाता नम्बर, खातेदार का नाम, और IFSC कोड डालना होता है | इसके साथ ही आपको अपने बैंक की पासबुक की फोटो या चेक बुक की फोटो अपलोड करनी होती है |

My Payments

मीशो के इस ऑप्शन में आपको अपनी कमाई हुई कमीशन की जानकारी मिलती है |

Business Logo

यहाँ आप अपने ऑनलाइन स्टोर का खुद का लोगो बना सकते हैं | जैसे आपने flipkart या अमेज़न ला लोगो देखा होगा , वैसे ही आप अपनी दूकान का बना सकते हैं  |

MEESHO SUPPLIER कैसे बनें (Meesho Pe Job Kaise Paye)

दोस्तों मीशो के सेलर बनने की जानकारी तो आपको समझ आ गई होगी | अब हम आपको MEESHO SUPPLIER के विषय में बतायंगे | सबसे पहले हम आपको बता दें की सेलर वह होता है जो प्रोडक्ट को रीसेल करता है | जैसे आप मीशो के PRODUCT को दूसरों को बेचते हैं | अब मीशो तो इतने सारे PRODUCT खुद नहीं बानाता और वह बड़ी बड़ी फक्ट्रियों और सामान बनाने वालों से संपर्क करता है | इन्हें ही MEESHO SUPPLIER कहा जाता है |

Meesho app पर SUPPLIER बनने के लिए आपको अपना एक सप्लायर एकाउंट अलग से बनाना पड़ता है । इसके लिए आपके पास कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट जरुर होने चाहिए । जैसे –

• GST Identification Number (GSTIN नम्बर)
• PAN Card (पैन कार्ड)
• Bank Account details (बैंक खाते की जानकारी)

इस जानकारी को आप मीशो KYC (kyc@meeshojob.in) करना भी कह सकते हैं.

मीशो सप्लायर बनने के लिए आपको मीशो की वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र पर supplier.meesho.com का लिंक ओपन करना है ।
• इसके बाद आपके सामने MEESHO SUPPLIER पेज खुल जायगा | जहाँ आपको अपनी जानकारी ठीक ठीक भरनी है | जैसे बिज़नेस का नाम, पता, मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस, शहर का नाम, प्रोडक्ट की कैटेगरी, प्रोडक्ट का स्टॉक और उसके प्राइस की रेंज आदि । इसके बाद सबमिट कर दें |
• इस प्रका राप्का मीशो के सप्लायर बनने का एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो चुका है। अब आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा | कुछ दिन बाद Meesho की टीम आपसे संपर्क करेगी और आपकी अन्य जरुरी जानकारी मांगेगी । और आपकी जानकारी वेरीफाई करेगी |
• यह सब वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आपका मीशो सप्लायर एकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।
• एक बार सप्लायर अकाउंट बन जाता है तो आप इस एप पर अपने प्रोडक्ट्स आसानी से बेच सकते हैं।
• आपको अच्छी quality के product यहाँ बेचने होंगे नहीं तो मीशो आप सप्लायर खाता बंद भी कर सकती है

निष्कर्ष – मीशो जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Meesho Jobs Work From Home in Hindi)

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको Meesho App से जुडी बहुत ही उपयोगी जानकारी देने की कोशिश की है | आज की पोस्ट पढने के बाद आप समझ गए होंगे की Meesho App क्या है | Meesho App से पैसे कैसे कमाए ? मीशो पर खाता कैसे खोलें ? मीशो पर सामान कैसे बेचें? मीशो के फीचर ? Meesho App ka supplier कैसे बाने आदि | उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी |

अगर आप होम वर्क जॉब से ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और ऐसे ही पैसे कमाने के तरीके एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में हमेशा कुछ न कुछ ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Jobs Work from Home) और पैसे पैसे कैसे कमाए की जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *