नमस्कार दोस्तों | ऑनलाइन जॉब अलर्ट की “ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम” केटेगरी में आपका स्वागत है . हमेशा की तरह आज भी हम आपको Online Jobs Work From Home करने के बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं. क्या आप सोच सकते हैं की लोग इन्टरनेट पर ऑनलाइन गेम खेलकर भी बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं. अगर आपने ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए के बारे नहीं सुना तो आज हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं. आज हम आपको बतायंगे कि ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम कौनसे हैं(Paise Wale Game) कौनसे हैं और गेम से पैसे कमाने का तरीका क्या है |
दोस्तों यह बिलकुल सच है कि ऑनलाइन गेम खेलकर भी लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं. कुछ लोग तो केवल गेम खेलते हैं और उसका विडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और सोशल मीडिया जैसे Youtube या फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर उस विडिओ को अपलोड कर देते हैं | आज ऐसे बहुत सारे विडियो चेनल आपको मिल जायंगे जिसमे गेम खेलना सिखाया जा रहा है | इन विडियो पर लाखों की संख्या में व्यू होते हैं | जिनपर विज्ञापन भी चलते रहते हैं| और इन्ही विज्ञापनों द्वारा गेम खेलने वाले और उनको अपलोड करने वालों को अच्छी खासी कमाई होती है | ऐसे ओर भी तरीके है जिसमें केवल ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाया जा सकता है | कुछ मोबाइल एप भी आपको पैसा कमाने का मौका देते हैं , जिन्हें हम पैसा कमाने वाले एप (Pese Kamane Bale App) कहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि ऑनलाइन गेम पैसे वाली कौन – कौनसी होती हैं.
पैसा कमाने वाला गेम ऑनलाइन (Pese Kamane Bale Game Online Play)
1 | ड्रीम 11 गेम से पैसे कैसे कमाए |
2 | MPL App गेम से पैसे कैसे कमाए |
3 | WinZo Gold गेम से पैसे कैसे कमाए |
4 | Playerzone गेम से पैसे कैसे कमाए |
5 | PayTm First Game से पैसे कैसे कमाए |
6 | Gamezy गेम खेल कर पैसे कमाए |
7 | Zupee Gold गेम से पैसे कैसे कमाए |
8 | Loco गेम से पैसे कैसे कमाए |
9 | Qureka paisa wala game |
11 | BalleBaazi गेम से पैसे कैसे कमाए |
12 | Nostra Gamus गेम से पैसे कैसे कमाए |
13 | Gamezop Paise Wala Game |
14 | OneAD गेम से पैसे कैसे कमाए |
15 | Hago गेम से पैसे कैसे कमाए |
16 | Ludo Supreme Game से पैसे कैसे कमाए |
17 | क्रिकेट गेम से पैसे कैसे कमायें |
18 | रमी गैम पैसे कमाने वाले गेम्स |
19 | Rush गेम से पैसे कैसे कमायें |
यह भी पढ़ें : क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए
Loco पैसा कमाने वाला गेम ऑनलाइन (Loco Paise Wala Game)
दोस्तों अगर आप गेम खेलने के शकीन हैं तो आने LOCO गेम का नाम जरुर सुना होगा, यह हमारे देश भारत का सबसे पहला ऐसा Paisa Kamane Wala Game है जिसे खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं.
LOCO गेम में पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे FANTACY स्पोर्ट्स, क्विज या प्रश्नावली आदि. जितने अधिक गेम आप खेलते है और जीतते हैं उससे आपकी रैंकिंग बढ़ती जाती है, और उसी का पैसा आपको मिलता है या PAYTM कैश कमा सकते हैं .
Loco गेम में कोई गेम खेलने के लिए आपको कॉइन की जरुरत होती है, यह कोइन आप लोको पर गेम खेलकर ही कमा सकते हैं. इसके लिए आपको आपको Loco का Account बनना होता है. इसमें sign up करने पर ही आपको 500 कॉइन रिवॉर्ड में मिल जाते हैं ।
आप अपने Coins से loco app पर कोई भी Quiz, गेम या Fantasy Sport खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
कुछ लोग सोचते हैं की हमारे जीते हुए पैसा कैसे मिलेंगे, क्योंकि बैंक खाता नंबर देने से लोग झिझकते हैं, लेकिन आपको परेशान हों एकी जरुरत नहीं है. loco app में आपको जीते हुए पैसे paytm खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प मिलता है. जब भी आपके loco app में 1 रूपया भी हो जाता है तो आप उसे paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
इस एप को लोग बहुत पसंद करते हैं इसीलिए प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4 स्टार से अधिक है. और इस ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए डाउनलोड करोड़ों में है ।
loco app गेम से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान है इसीलिए आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें । जितने ज्यादा लोग आपके दिए हुए लिंक से इस एप को डाउनलोड करेंगे और खेलेंगे उतने ही ज्यादा पैसा आप इस गेम से कमा सकेंगे .
लोको गेम की अधिक जानकारी के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ें .
Qureka ऑनलाइन गेम पैसा वाला (Online Paise Kamane Bale Game)
दोस्तों एक और Paise Kamane Wala Game है Qureka गेम्स. इस पर आपको बहुत सारे गेम्स खेलने को मिलते हैं. लेकिन इन्हें खेलने के लिए भी आपके पास कोइंस (सिक्के) होने जरुरी है. यह कोइंस आप एप पर विज्ञापन देखकर कमा सकते हैं जो की बहुत ही आसान है. जो लोग ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए का जवाब तलाश कर रहे हैं उनके लिए एग गेम बहुत लाभदायक है.
Qureka Game पर पैसे कमाने के भी कई तरीके हैं जैसे गेम खेलकर, Fantasy Sports League खेलकर, kar wala game अपने दोस्तों को रेफर करके भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं. इसकी एक खासियत यह है की आपके रेफेर किये हुए दोस्त जितना पैसा कमायंगे आपको भी उतना अधि फायदा होगा.
Qureka एप पर एड्स देखने आपको coins मिलते हैं, जिनसे आप गेम खेल सकते हैं. यह पैसा कमाने वाली एप एक ad के आपको 10 coins देती है.
Qureka पर कमाए हुए पैसों को भी आप paytm अकाउंट पर ट्रान्सफर कर सकते हैं . जो लोग पैसे कमाने वाला एप ढूंढ रहे हैं उनके लिए यह एप बहुत अच्छा विकल्प है.
Dream 11 ऑनलाइन गेम पैसे कमाओ (Dream11 Online Paise Kamane Bale Game)
दोस्तों आज के समय में Dream 11 सबसे पोपुलर एप है, जिसमें लोगों ने बहुत अच्छा पैसा कमाया है. इस एप का विज्ञापन आपने टीवी पर और इन्टरनेट पर जरुर देखा होगा. इसके विज्ञापन में भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े बड़े प्लेयर दिखाई देते हैं. इस कंपनी का सबसे बड़ा कारण हैं क्रिकेट. इस वर्ष 2020 के IPL टूर्नामेंट के प्रायोजक भी Dream 11 ही है. जिससे इस paise wali game एप की विश्वासनियता और बढ़ गई है और अब लाखों लोग इसमें गेम खेलकर पैसा कमाते हैं.
जो लोग ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए का जवाब ढूंढ रहे हैं उनके लिए ड्रीम११ अच्छा जवाब हो सकता है.
Dream 11 एक Sports Fantasy League ऐप है। इस पर पर आप Cricket के अतिरक्त फूटबाल, बास्केटबाल, कब्बडी आदि खेल सकते हैं.
इस एप की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
Winzo Gold ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम (Paisa Kamane Wala Game Chahie)
दोस्तों गेम से पैसे कमाने के लिए Winzo Gold गेम भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम में से एक है. इसमें आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिलते हैं. जिन्हें आप अकेले भी खेल सकते हैं और दुसरे लोगों के साटन टूर्नामेंट में भी खेल सकते हैं.
Winzo Gold के टॉप गेम्स बबल शूटर गेम्स, कैरम बोर्ड, क्रेजी क्विज, नाइफ अप, और बास्केटबॉल हैं.
जब आप किसी के रेफरल कोड से इसे डाउनलोड करते ओ तो आपको 50 रुपये का बोनस कैश भी मिलता है .
Winzo Gold से कमाए हुए पैसों को भी आप अपने Paytm या UPI या Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हो ।
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि Winzo Gold गेम प्ले स्टोर इस प्रकार के गेम्ब्लिंग एप को अपने स्टोर पर नहीं रखता है. लेकिन यह एप भारतीय कानून के हिसाब से पूरी तरह से लीगल है। और आप बिना किसी झिझक के इसे DOWNLAOD कर सकते है और खेल सकते हैं.
यह भी पढ़े – Paise Kamane Wale Popular App in Hindi
Ludo ऑनलाइन गेम्स पैसे कमाने वाला गेम (Ludo Game Se Paise Kaise Kamaye)
अगर आप भारत में रहते हैं तो आपने लूडो गेम का नाम जरुर सुना होगा. और अगर आप इन्टरनेट के ज़माना आने से पहले पैदा हुए हैं तो आपने लूडो गेम जरुर खेला होगा. पहले हर घर में लूडो, साप सीडी और कैरम बोर्ड जैसे बहुत सारे गेम खेले जाते थे. लूडो गेम में कम से कम दो खिलाड़ी और अधिक से अधिक 4 खिलाडी खेल सकते हैं. इस गेम में सभी को 4-4 गिट्टियां मिलती हैं. और इस गेम में आपको सभी गिट्टियों को एक निश्चित स्थान पर पहुँचाना होता है. जो सबसे पहले यह काम करता है वोही इस गेम का विजेता होता है. लूडो गेम में आपको ब्लॉक्स पार करने होते हैं और इसके लिए आपको एक पासा फेंकना होता है, उस पासे में जो नंबर आते हैं उतनी चाल आपको ब्लॉक्स में चलनी होती है.
लेकिन आजके जमाने में सभी गेम मोबाइल पर ऑनलाइन खेले जाने लगे. और लोग इनसे पैसे भी कमाते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन Pese Kamane Bale Game App खेलना चाहते हैं और साथ में मनोरंजन भी करना चाहते हैं तो लूडो गेम आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपने बच्चों को इस खेल को भी सीखा सकते हैं. आज ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बहुत सारे लुडो गेम जैसे लूडो सुप्रीम गोल्ड, लूडोगोल्ड, आदि बहुत फेमस हैं.
लूडो ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम डाउनलोड (Best Paise Kamane Wala Game)
लूडो गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा. इसकी एप आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगी . क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर इस तरह कि अर्निंग एप को जगह नहीं दी जाती. इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें.
लूडो पैसा जीतने वाला गेम ऑनलाइन (Paisa Kamane Wala Apps Ludo)
लूडो गेम को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें अकाउंट बनाना होगा. और इसके लिए आपको लूडो गेम को खोलना होगा और उसमें अपनी इमेल आईडी लिखनी होगी और एक पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद आप इस गेम को आसानी से खेल सकते हैं. अगर आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ludo Game खेलना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर पर ऑनलाइन एमुलेटर डाउनलोड ( ludo game download for pc) करके यह गेम खेल सकते हैं.
अब बात आती है कि लूडो गेम से पैसे कमाने का तरीका (Ludo Game Se Paise Kaise Kamaye). तो दोस्तों इसके लिए आपको बस यह गेम खेलना है और जब आप इसको सबसे पहले शुरू करते हैं तो आपको 10 रुपये बोनस भी मिलते हैं. इस बोनस का उपयोग आप इस गेम को आगे खेलने के लिए कर सकते हैं. इस गेम में आपको दो प्लेयर दिखाई देते हैं जिसमे से एक आपको चुनना होता है. और दुसरे प्लेयर को आपको आरा देना होता है. इसी से आपकी ऑनलाइन अर्निंग होती है. जब भी आप गेम जीतते है आपको 10 रुपये मिलते हैं. इस गेम से अधिक कमाई तो नहीं होती लेकिन आप टाइम पास के साथ अपने मोबाइल का खर्चा तो निकाल ही सकते हैं .
क्रिकेट से पैसा कमाने वाला गेम ऑनलाइन
दोस्तों क्रिकेट हमारे देश में सबसे अधिक खेले जाने वाला गेम है. इसीलिए इससे जुड़े सभी मोबाइल और कंप्यूटर गेम भी बहुत पॉपुलर होते हैं. और लोग इनसे पैसे भी कमाते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन क्रिकेट गेम्स से पैसे कमाना चाहे हैं और ऐसी एप के नाम जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़ें. हमने इसमें टॉप क्रिकेट मोबाइल एप्स गेम्स कि जानकारी दी है. अगर आपके पास केवल एक मोबाइल है और आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Paisa Kamane Wala Game) का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि अधिकार क्रिकेट गेम्स मोबाइल पर ही खेले जाते हैं.
क्रिकेट ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए कि जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें –
पैसा कमाने वाले गेम डॉट कॉम ब्लॉग (ऑनलाइन गेम पैसे कमाने वाला)
मित्रों अगर आप ऐसे ही पैसे कमाने वाले गेम (Money Earning Games) की बहुत सारी जानकारी विस्तार में जानना चाहते हैं तो आपको एक ब्लॉग जरुर देखना चाहिए | इस ब्लॉग का नाम है | “पैसा कमाने वाले गेम डॉट कॉम” https://paisakamanewalagame.com
इस ब्लॉग में आपको पैसे वाले बहुत सारे गेम्स के बारे में शानदार तरीके से समझाया गया है | इस वेबसाइट का लुक भी बहुत अच्छा है |
फ्री में पैसा कमाने वाला गेम गाइड (Free Me Paise Kamane Wale Game Guide)
गेम खेलना और पैसे कमाना सबको पसंद होता है. इसीलिए हम भी हमेशा नए नए तरीको द्वारा आपको इसकी जानकारी देते रहते हैं. इसी क्रम को आगे बढाते हुए हमने एक नई एप लांच की है जिसका नाम है पैसा कमाने वाला गेम गाइड. इस एप में आपको बहुत सारे गेम्स की जानकारी दी गई है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं और वह भी फ्री में. यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर जल्द उपलब्ध करवाई जायगी.
निष्कर्ष – पैसे कमाने वाला गेम (Online Paise Kamane Wala App)
दोस्तों आज की पोस्ट “Paisa Kamane Wale Game App | पैसे कमाने वाले गेम | Paise Wala Game” में हमने आपको लूडो गेम से पैसे कमाने का तरीका बताया है. हम अपने ब्लॉग पर ऐसे ही पोस्ट जल्द करेंग और आपको पैसे कमाने वाले दुसरे गेम्स (Paise Wali Game) की जानकारी देंगे. हम जल्द ही ऊपर दिए गए सभी गेम्स के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे और आपको बतायंगे की आप Paise Kamane Wala Game App [Paisa Wala Game] से खेलकर पैसे कैसे कमा सकते हैं |
अगर आप भी Game Khelkar Paise Kaise Kamaye या जो लोग ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए की जानकारी हमारे ब्लॉग में देखना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करे.
यह भी पढ़ें –