नमस्कार दोस्तो ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आपने टी बी ‘TB’ के बारे में तो सुना ही होगा की य़े कितनी खतरनाक बीमारी हैं। अगर इसका इलाज ना किया जाए तो इंसान का पूरा फेफड़े ख़राब हो जाते हैं । आज की पोस्ट में हम आपको इसकी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं | आज की पोस्ट में आप जानोंगे की TB क्या है | टब फुल्ल फॉर्म | TB Full Form in Hindi (Full Form of TB) | टी बी का मुख्य कारण? टी बी के लक्षण क्या हैं? टी बी का ईलाज? आदि | इस गंभीर बिमारी के बारे में आप सबको जानना बहुत आव्ह्स्यक है |
TB Full Form (TB Bimari Ka Full Form)
दोस्तों TB की फुल फॉर्म होती है ” Tuberculosis (pulmonary tuberculosis” | और टी बी का हिंदी में मतलब होता हैं “क्षय रोग” या “तपेदिक” । टी बी एक संक्रामक बीमारी हैं जो एक आदमी से दूसरे आदमी में फैल सकती हैं ।
टी बी का मुख्य कारण (T.B Ke Karan)
टी बी का मुख्य कारण हैं, म्य्कोबेक्टीरियम टूयूबर कुलोसीस जीवाणु। जिसके कारण य़े बीमारी होती हैं ।
टी बी में कौनसा अंग प्रभावित होता हैं | TB Effects
टी बी में विशेष रूप से फेफड़े प्रभावित होते हैं ।
टी बी अन्य अंग को भी प्रभावित कर सकता हैं क्या?
जी हां टी बी फेफड़े को तो प्रभावित करता ही हैं य़े शरीर के दूसरे अन्य अंग को भी प्रभावित करता हैं । जैसे- ब्रैन, यूटरस,लीवर, किडनी में भी य़े टी बी हो सकता हैं ।
टी बी के लक्षण क्या हैं (Symptoms of TB in Hindi)
- 2 हफ़्तों से ज्यादा खाँसी होना ।
- बुख़ार आना ।
- थकावट होना ।
- सांस लेने में दिक्क़त।
- पसीना आना ।
- वजन कम होना ।
- बदन में अकडन होना आदि।
पहले इसमे सुखी खाँसी होती हैं फिर इसमे बलगम के साथ खून भी आता हैं ।
क्या करें (After TB Symptoms)
अगर आपको 2 हफ्ते से लगातार ख़ासी बनी हुयीं हैं तो आपको भी नजदीकी अस्पताल में जाकर ख़ासी की जाँच करा लेना चाहिए। ताकि इसका जल्दी से जल्दी इलाज हो सके ।
टी बी का ईलाज (TB Treatment Hindi)
टी बी का जाँच करने के बाद अगर आपको टी बी हैं तो डरिये नही, इसका ईलाज भी हैं । इसमे ऐनटीबायोटिक दवा देकर इसके जीवाणु को खत्म कर देते हैं | इस ईलाज का कोर्स होता हैं जो पूरे 6 महीने तक चलता हैं जिसे हम DOTS केहते हैं। इसका फुल्ल फॉर्म होता हैं Direct Observation Treatment Short course जिसमे मरीज को 9 महीने तक अपनी निगरानी में दवा दी जाती हैं टी बी की ।
इसे दूसरो लोगो में फैलने से कैसे रोके (TB Ko Failne Se Kaise Roke)
- अगर आपको टी बी हैं तो आपको हमेशा मुँह में मास्क लगना चाहिए ।
- जब खांसी हो तो रूमाल का इस्तेमाल करे ।
- बलगम आने पर टिशू पेपर का इस्तेमाल करे ।
- घर का ताजा बना हुवा खाना ही खाए।
- और टी बी का पूरा इलाज करवाए।
नोट : दोस्तों हमने यह जानकारी बहुत सारी स्वास्थ्य सम्बन्धी वेबसाइट से एकत्र की है | हमारा उद्देश्य आपको केवल जानकारी देना है | अगर आपको ऐसी कोई बिमारी है तो आप डॉक्टर से सलाह जरुर लें | इन्टरनेट के ज्ञान पर ही अपना इलाज शुरू ना करे दें | क्योंकि हम कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य विशेषग्य नहीं है |
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक गंभीर बिमारी TB से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि TB क्या है | TB Full Form | टी बी का मुख्य कारण? टी बी के लक्षण क्या हैं? टी बी का ईलाज? आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :
TB की कंप्यूटर के क्षेत्र में फुल फॉर्म होती है Terabyte.
Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें | पैसा कमाने वाले गेम | पैसा कमाने वाले एप |