सिम्टम्स मीनिंग इन हिंदी | Symptoms Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको मेडिकल फिल्ड में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले एक शब्द Symptoms के सम्बन्ध में बता रहे हैं | क्योंकि इस शब्द का उपयोग डॉक्टर भी बहुत करते हैं और ख़बरों में भी इसका उपयोग बहुत किया जाता है | लेकिन अंग्रेजी का शब्द होने के कारण बहुत सारे लोग इसे समझ नहीं पाते | इसीलिए हमने सोचा कि आपको Symptoms के विषय में पूरी जानकारी दी जाए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि Symptoms का क्या मतलब होता है | What is Meaning of Symptoms in Hindi | और कुछ Symptoms के उधाहरण भी बतायंगे |
 
Symptoms Meaning in Hindi
यह भी पढ़ें :

Symptoms Matlab Kya Hota Hai | Symptoms in Hindi Meaning

दोस्तों Symptoms का हिन्दी में मतलब होता है “लक्षण”। य़े लक्षण शब्द तो सबने सुना होगा ।  जब आपको कोई भी बीमारी होती हैं तो डॉक्टर आपसे पूछता हैं की आपको क्या दिक्क़त हैं य़े इस बीमारी से आपको खुद में क्या लक्षण दिखे। तो आप अपने डॉक्टर को बताते हो की मुझे य़े मेहसूस हो राहा हैं या मुझे इससे य़े दिक्क़त हो रही हैं
 

Sign और Symptoms में अंतर क्या हैं | Signs and Symptoms Meaning in Hindi

देखो दोस्तो sign और symptoms में बहुत अंतर हैं । सब लोग इन दोनो को एक समझ लेते हैं । पर दोनो का मतलब अलग होता हैं । आईए समझते हैं इनका क्या मतलब होता है –

Symptoms Kya Hai | SYMPTOMS Meaning in Hindi 

इस शब्द को पहले हम एक उदहारण से समझते हैं । समझ लो आपको पेट  में दर्द हुआ। तो उसका दर्द सिर्फ आपको पता होगा की आपको दर्द होरा हैं क्युकि आप उस दर्द को मेहसूस कर सकते हो । दूसरा कोई उसे दर्द को मेहसूस नही कर सकता ।उसी तरह समझ लो आपको चोट लगी हैं हैं हाथ में वो चोट को तो देख तो सभी सकते हैं पर उसका दर्द तो आप ही मेहसूस कर सकते हो । पूरी बात य़े हैं की जो भी बीमारी या तकलीफ आपको खुद  मेहसूस हो रही हैं, जो किसी को दिखाए नही देती । जैसे-
 
  • पेट में दर्द ।
  •  सर में दर्द ।
  •  बुख़ार
  •  खुजली होना
  • आंखो में जलन
  •  बेचैनी
  • अकडन
  •  जी मचलाना
  • आदि ।

SIGN Ka Matlab Kya Hota Hai | What is the Sign Meaning in Hindi

मन लो आप डॉक्टर के पास गए और आपको डॉक्टर ने बिना पूछे ही आपके कुछ दिक्कतों की दवाई दे दी। तो आप सोचोगे की आपने तो डॉक्टर को बतया ही नही था  पर उनको कैसे पता चला । दोस्तो आपको बता दे डॉक्टर जो बीमारी को लेकर भी आपसे पूछते हैं वो symptoms हैं  और जो डॉक्टर खुद आपको देखर पता लगा लेता हैं वो हैं SIGN. 
 
जैसे-
  •  लाल चकते शरीर में ।
  • फोड़े फुंसी |
  • आंखो के नीचे काले घेरे ।
  • हाथ पैरो में कोई कट या जलने के निशान ।
  • शरीर में स्क्रट्चेस ।
  • आदि ।
 
 SIGN का हिन्दी में मतलब होता हैं संकेत। और SYMPTOMS का हिन्दी में मतलब होता हैं लक्षण।
 
वही दूसरी और SIGN एक ऑब्जेक्टिव होता हैं । जिसमे सामने वाला बिना आपके बताए बीमारी का संकेत जान लेता हैं ।
और SYMPTOMS एक सबजेक्टईव होता हैं जिसमे आपको सामने बलो को बताना पड़ता हैं की आपको क्या तकलीफ होरी हैं ।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित एक शब्द की महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Symptoms का क्या मतलब होता है | What is the Symptoms Meaning in Hindi | और कुछ Symptoms के उधाहरण भी बतायंगे |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp Group Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *