PIO Full Form in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आज आपको नागरिकता से जुड़े शब्द PIO के बारे में बताया जा रहा है | जो लोग भारत से बाहर आते जाते रहते हैं उन्हें इसकी जानकरी जरुर होगी | लेकिन जो लोग नए हैं उनको आज की पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि PIO क्या होता है | P I O Ka Full Form) | भारतीय नागरिकता की शर्ते, PIO कौन प्राप्त कर सकता है | PIO शुल्क | PIO का फायदा, आदि | PIO Meaning in Hindi (PIO Ka Full Form) दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि PIO का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Person Of Indian Origin” | और हिंदी में PIO का अर्थ होता है “भारतीय मूल का व्यक्ति” | PIO क्या है in Hindi (PIO in Hindi) एक ऐसा व्यक्ति जो कभी भारत से जुड़ा हुआ हैं परंतु अब विदेश की नागरिकता कों प्राप्त करके वही बस गया हो ।भारत में आने के लिए कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें भारत में PIO कार्ड नही दिया जाता हैं जैसे- • पकिस्तान• अफगानिस्तान• भूटान• चीन• ईरान• श्री लंका• नेपाल• बांग्लादेश आदि । जो ऊपर लिखे देशो में रहते हैं और वहाँ की नागरिकता उनको प्राप्त हैं तो उनको PIO कार्ड नही दिया जाता हैं । भारतीय नागरिकता की शर्ते (Indian Citizens Rules) भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत,भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए 5 ऐसे शर्ते हैं जैसे – • जन्म•…