SMP Full Form in Hindi (SMP Ka Full Form)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका बहुत बहुत स्वागत है. हम समय समय पर आपके लिए कुछ ऐसे शब्दों कि फुल फॉर्म और उनके मीनिंग कि जानकारी अपने ब्लॉग में लाते रहते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं. आज कि पोस्ट में हम आपको SMP की जानकारी देने जा रहे हैं. आज की पोस्ट में हम SMP job full form और SMP का मीनिंग जान बतायंगे.

SMP Full Form

SMP Full Form (SMP Full Form in Hindi)

दोस्तों आपने ऐसे बहुत शब्दों की शोर्ट फॉर्म देखि होंगी जिनकी फुल फॉर्म बनाने पर बहुत सारे अलग अलग मीनिंग और अर्थ बन जाते हैं. उदाहरण के लिए SC शोर्ट फॉर्म का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट भी होता है और Shedule Cast भी. ऐसे ही हमारे आज के शब्द SMP कि फुल फॉर्म बनाने पर बहुत सारे वाक्य बन जाते हैं और उनका अर्थ भी अलग अलग होता है.

SMP job full form में SMP का मतलब हर केटेगरी के हिसाब से अलग अलग ही होता है . जैसे अगर हम इन्टरनेट पर सोशल मीडिया में SMP का अर्थ निकालें तो इसका मतलब होगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म. जिसमें S का मतलब हुआ SOCIAL, M का मतलब हुआ MEDIA और P का मतलब हुआ PLATFORM. और अगर पूरे SMP का फुल फॉर्म देखें तो इसका मीनिंग होगा “SOCIAL MEDIA PLATFORM”.

ऐसे ही अलग अलग क्षेत्र में SMP का एक अलग ही अर्थ निकलता है. इनमें से कुछ कि जानकारी आपको यहाँ बताई जा रही है.

  • smp job full form in agriculture – कृषि क्षेत्र में SMP कि फुल फॉर्म Soil Management Plan.
  • SMP job full form in Company – अगर हम किस संस्था में जॉब कि बात करें तो यहाँ SMP को एक जॉब टाइटल के रूप में देखा जाता है. और इसका पूरा मीनिंग होता है Senior Managing Partner . और Senior Meeting Planner
  • smp job full form in computer – अगर हम कंप्यूटर फिल्ड में SMP का मतलब देखें तो यहाँ इसके बहुत सारे अर्थ निकलते हैं .जैसे Shared Memory Multiprocessing. इसके अतिरिक्त इस फिल्ड में SMP को Symmetric Multiprocessing, Symmetric Multi-Processor, Symantec Management Platform, Symantec Management Platform, Stop Motion Pro कहा जाता है.
  • smp job full form in dairy – दूध और देरी के फिल्म में SMP का माला होता है Skim Milk Powder.
    smp job full form in education – जैसा कि आप जानते हैं कि शिक्षा का क्षेत्र बहुत बड़ा है इसीलिए यहाँ भी SMP के बहुत सारे मीनिंग बनते हैं जैसे Senior Management Professional एक डिग्री होती है. इसके अलावा Standards for Mathematical Practice, Student Mobility Program,
    Student Mentor Program, School Mathematics Program
  • smp job full form in electrical – इलेक्ट्रिकल कि फिल्ड में SMP का इस्तेमाल एक दूसरे शोर्ट फॉर्म SMPS के साथ किया जाता है. जिस्म पूरा मतलब होता है SWITCH MODE POWER SUPPLY. SMPS का उपयोग कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में DC सप्लाई देने के लिए कियाजाता है.
  • smp job full form in environment – इस वाक्य में environment शब्द हमारा यह पर्यावरण नहीं है जिसमें पानी, वायु या पेड़ पौधे आते है. यहाँ पर इसका उपयोग इलेक्ट्रोनिक यंत्र के लिए किया गया है. जैसा कि एक कंप्यूटर बनाने के एक environment तैयार किया जाता है जिससे कंप्यूटर अच्छी तारक काम कर सके. और इस फिल्ड में भी पर SMP का फुल फॉर्म होता है Symmetric multiprocessing समझा जाता है.
  • smp job full form in finance – finance का मतलब तो आप समझ रहे होंगे इसका हिंदी में अर्थ होता है वित्त या धन. और हमारे अर्थ व्यवस्था, बिजनिस और बेकिंग फिल्ड में इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. और अगर हम यहाँ SMP कि फुल फॉर्म कि बात करें तो इसका मतलब कई तरह से किया जाता है – Standard Methods and Procedures, Security Management Plan, Strategic Marketing Planning, Sustainability Management Plan
    Statutory Minimum Price, State Management Plan, Securities Market Programme, Substantial Market Power
  • smp job full form in maintenance – यहाँ भी SMP को अलग अलग अर्थों में समझा जाता है, क्योंकि maintenance कई प्रकार के क्षेत्रों में कि जैत हैं. जैसे घर या कार्यालय कि ईमारत कि maintenance, कंप्यूटर या किसी अन्य उपकरण कि maintenance. तो यहाँ भी SMP कि फुल फॉर्म अलग अलग हो सकती है जैसे – Structural Mechanical Piping Software Maintenance Program, Standby Monitor Present, Sony Magnetic Products, Sol-Mur-Plafond, Special Manufacturing Procedure.
  • smp job full form in marketing – हमने आपोक शिक्षा और कैरियर में SMP की फुल फॉर्म का इस्तेमाल बताया. जहाँ पर एक मार्केटिंग कि डिग्री और जॉब पोजीशन में इसका जम कर प्रयोग होता है. इसी क्षेत्र में बिजनिस बाज़ार या कंपनियों में मार्किट को लेकर चर्चा में SMP का प्रयोग किया जाता है . जैसे –
    Sales Marketing Plan, Securities Market Programme, Strategic Marketing Planning, Substantial Market Power, Substantial Market Power,
    Sheltered Market Program आदि .

SMP Job Full form in Hindi (SMP Job Ka Full Form)

SMP के बारे में इतनी सारी जानकारी होने के बाद कुछ लोग इसका हिंदी में मीनिंग भी जानना चाहते होंगे. तो आपको बता दे कि जिस प्रकार SMP एक शोर्ट फॉर्म है और उसके बहुत सारे मानिग निकाले जा सकते हैं. अधिक अधिक SMP के फुल फॉर्म निकलेंगे उतने ही सके हिंदी में अर्थ बनेंगे.

उद्धरण के लिए आप भारत में बहुत उपयोग होने वाले एक शब्द SMP – Skim Milk Powder का हिंदी में मतलब होता है सूखा दूध पाउडर. ऐसे ही SMP – Social Media PLATFORM का हिंदी में अर्थ होता है सामाजिक संचार माध्यम का द्वार. ऐसे ही अलग अलग क्षेत्र में SMP का हिंदी में मानिग भी अलग अलग समझा जा सकता है.

निष्कर्ष – SMP Ka Full Form (Full form of SMP)

अज कि पोस्ट smp job full form में हमने आपको SMP के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. आज आपने देखाकि किस प्रकार अलग अलग फिल्ड में हम SMP का प्रयोग कर सकते हैं. हमने आज SMP का हिंदी में मीनिंग भी उदाहरण के साथ समझा. आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट से कुछ ना कुछ सीखने को जरुर मिला होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद ई हो तो इसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म अपर अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. हम अपने ब्लॉग पर ऐसे ही काम कि जानकारी पोस्ट करते रहते हैं इसीलिए हमसे जुड़े रहने के लिए हंमे फोलो करें.
जय हिन्द

हमारी लोकप्रिय पोस्ट –

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin