आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (E Aadhar Card Download Online Pdf)

आजकल आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दोचुम्नेट हो गया है. बैंक में खाता खुलवाना हो या PAYTM में KYC करवानी हो हर किसी में आधार कार्ड की जरुरत होती है. यहाँ तक की मोबाइल का सिम लेने में भी आधार कार्ड माँगा जाता है. इसीलिए अप सभी को पता होना चाहिए की ई आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं. E Aadhaar Password का पासवर्ड क्या होता है . आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास तीन में से एक जानकारी होना बहुत आवश्यक है. पहला आधार नंबर, दूसरा आधार एनरोलमेंट नंबर जो आपकी पर्ची में लिखा होता है जब आप आधार कार्ड बनवाते हैं. और तीसरा VID. यहाँ VID का फुल फॉर्म होता है Virtual Identity. इनमें से किसी भी एक जानकारी की सहायता से आप अपना आधार कार्ड अपने घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (Download E Aadhaar Password) आधार निकालने का नया सिस्टम दोस्तों अगर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपने कई समस्याओं का सामना किया होगा. क्योंकि नया आधार ककार्ड निकालना हो या अपडेट करने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड करना हो एक स्लिप हमें दी जाती है. जिसमें 14 डिजिट का एक नम्बर लिखा होता है और डेट लिखी होती है और समय लिखा होता है. इन तीनो को हमें आधार कार्ड कि वेबसाइट पर डालना होता है जोकि एक मुश्किल काम होता था, क्योंकि वेबसाइट में लिखने का फोर्मेट बहुत सिंपल नहीं था. लेकिन अब नया फोर्मेट आ चूका है. और अब आ आसानी से…
