केंद्रीय विद्यालय फीस चालान (KVS Fee Challan Download)

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join
केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में फ़ीस जमा करने के दो तरीके होते हैं l
  1. पहला तरीका ऑफलाइन होता है जिसमे यूनियन बैंक का चालान (Kendriya Vidyalaya Fee Challan Form)  प्रिंट करके उसे बैंक में फ़ीस जमा करनी होती है l चलान का प्रिंट लेने के लिए आपके पास बच्चे का आईडी नंबर और जन्म तिथि की जरुरत होती है l 

केंद्रीय विद्यालय फीस ऑनलाइन – KVS Online Fee Payment

  1. फ़ीस जमा करने का दूसरा तरीका ऑनलाइन होता है l जिसमे आप अपने एटीएम या नेट बैंकिंग द्वारा बच्चे की फ़ीस ऑनलाइन जमा कर सकते है l ऑनलाइन फ़ीस जमा करने का ऑनलाइन तरीका आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं l
Kendriya Vidyalaya Fees Challan –
KV Fee Challan
  
चलान  प्रिंट करें    –क्लिक करें, 
ऑनलाइन फ़ीस  –क्लिक करें, 
मुख्य वेबसाइट –https://kvsangathan.nic.in/
  
  

Kendriya Vidyalaya Challan

  1. KVS Fees Challan डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यूनियन बैंक कि वेबसाइट ओपन करनी होती है, जिसका लिंक यहाँ दिया गया है.
  2. उसके बाद आपको एक पेज दिखाई देगा उसमें बच्चे का पंजीकरण नंबर और उसकी जन्मतिथि लिखें.
  3. उसके बाद सुम्बित पर क्लिक करें.
  4. अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आपको फीस भरने के दो विकल्प दिखाई देते है. आप इसमें से ऑफलाइन चलान वाला विकल्प चुनेंगे. और KV FEES CHALLAN डाउनलोड पर क्लिक करेंगे.
  5. अब आपका चलान एक PDF फाइल के रूप में आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव हो जायगा.
  6. अब आप इसका प्रिंट निकाल लीजिये. और बैंक में जाकर फीस जमा कर देनी चाहिए .
  7. KV FEE के चालान में आपको 3 स्लिप एक जैसी दिखाई देती है. इनमें से एक स्लिप बैंक के लिए, दूसरी स्लिप स्कूल के लिए और तीसरी स्लिप आपको अपने पास रखनी होती है.
 वीडियो  – केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन फ़ीस कैसे जमा करें या KVS Challan चालान कैसे प्रिंट करें ?

इस वीडियो में आपको बताया गया है की आप अपने घर बैठे अपने एटीएम या नेटबैंकिंग द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की फ़ीस जमा कर सकते हैं l

KV की फ़ीस ऑनलाइन जमा करने के स्टेप : केंद्रीय विद्यालय फीस ऑनलाइन

  1. सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट या यूनियन बैंक  की वेबसाइट को ओपन करना है l और KV फ़ीस के विकल्प पर क्लिक करना है l
  2. इसके बाद आपसे बच्चे का पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि लिखना होगा l और केप्चा कोड लिखने के बाद सबमिट करना होगा l
  3. इसके बाद आपको MAKE PAYMENT और चालान प्रिंट के विकल्प दिखाई देंगे l
  4. अगर आप चालान द्वारा बैंक में जाकर फ़ीस जमा करना चाहते हैं तो चालान वाले विकल्प पर क्लिक कर लें l
  5. अगर आप ऑनलाइन फ़ीस जमा करना चाहते हैं तो MAKE PAYMENT पर क्लिक करें l
  6. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस लिखना होगा और MAKE PAYMENT पर फिर से क्लिक करना होगा l
  7. इसके बाद आपको अपने ATM या नेटबैंकिंग को सलेक्ट करना है जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं l
  8. उसके बाद अपने बैंक की जानकारी भरकर फ़ीस जमा करनी है l
  9. इसके बाद आपको फ़ीस की स्लिप प्रिंट करनी होगी l
  10. और आखिर में यूनियन बैंक की वेबसाइट से लॉगआउट करना होगा l

दोस्तों इस वीडियो में आपको केन्द्रीय विद्यालय की फ़ीस जमा (Union Bank Challan Online) करने और KV Challan form Download करने से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी l अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप वीडियो के कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं l

स्पेशल लिंक

पैसे कैसे कमायेंPaisa Kamane Wala Gameऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
पैसे कमाने के तरीकेपैसे कमाने वाले एपवर्क फ्रॉम होम जॉब्स
Mega Famous InstagramExpert Kamai Appघर बैठे ऑनलाइन जॉब
Kendriya Vidyalaya Fee Challan
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join