सफल बिजिनिस आइडिया | Small Business Ideas in Hindi

पैसा ज़िंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है| हर व्यक्ति अपने जीवन के एक निश्चित समय के पश्चात उस दौर मे आता है, जब वह पैसा कमाने लगता है या पैसा कमाना चाहता है। आज कल हमारी पढ़ाई हमारा ज्ञान इस तरह का है कि हम सब के दिमाग मे कुछ न्यू आइडियास होते है| आजकल के युवाओ का कुछ नया करने का जुनून देखते ही बनता है। परंतु यह जरूरी नहीं है कि हम सब नया बिज़नेस शुरू करने के लिए सक्षम हो और अगर नये बिज़नेस की शुरूवात कर भी लेते है, तो उसे उसी तरह से चलाये रखना भी आसान बात नहीं है। आज की पोस्ट सफल बिजिनिस आइडिया | Small Business Ideas in Hindi में हम आपको बहुत सारे बिजनिस आईडिया की जानकारी दे रहे हैं |

अगर कोई भी व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है तो उसके लिए जरूरत होती है अच्छी प्लानिंग की और बिज़नस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि की। इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप कम पैसे मे अपना स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर सकते । यहा हम कुछ बिज़निस आइडिया की लिस्ट दे रहे है जिससे आप अपना स्वयम के बिज़नेस का शुभारंभ कम राशी मे भी कर सकते है।

यह भी देखें  –  

कम खर्च मे नये बिज़नस के आइडिया | Low Investment Small Business Ideas in Hindi

रिक्रूटमेंट फ़र्म (Recruitment Firm):

रिक्रूटमेंट फ़र्म मतलब ऐसी कंपनी से है, जो युवाओ को उनकी रिलेटेड फील्ड मे जॉब दिलवाती है। अगर आप इस तरह के बिज़नेस के बारे मे सोचते है, तो आपको इसके लिए जरूरत होगी अपना नेटवर्क बनाने की । आज कल तो कई कंपनीया खुद इस तरह की फ़र्म को अपने लिए सही व्यक्ति हायर करने के कुछ रूपय कैंडिडैट की सैलरी मे से % के रूप मे देती है ।

recruitment firm

रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting) :

व्यक्ति जितना अधिक कमाता है, उतना ही वह इन्वेस्ट करता है और प्रोपर्टी मे इन्वेस्ट तो सबसे अधिक फायदे का सौदा है, और यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी किसी रियल स्टेट फ़र्म की सहायता से खरीदता है, तो वह उसके लिए रियल स्टेट फ़र्म को प्रोपर्टी की कीमत का 1% या 2% अदा करता है| जो कि एक काफी अच्छी राशी होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि किसी भी रियल स्टेट फ़र्म को स्टार्ट करने के लिए इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।

ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals):

यहा ऑनलाइन मार्केटिंग से मेरा मतलब किसी भी तरह की वस्तु जैसे महिलाओ के उपयोग की वस्तुए, किराने का सामान, कपड़े या अन्य कोई भी वस्तु आप ऑनलाइन सेल कर सकते है। इसमे फायदा यह होता है, कि आपको किसी तरह का स्टॉक नहीं रखना होता| आप ऑर्डर मिलने पर वस्तु लेकर पुनः सेल कर सकते है। इस तरह आप बड़े भारी इनवेस्टमेंट से बच जाते है।

ऑनलाइन ब्लॉगिंग और खुद की वैबसाइट बनाना (Blogging and Website) :

आज कल के समय मे यह सबसे अच्छा बिज़नेस है जिसे आप घर बैठे और अपने समय के अनुरूप काम करके पैसा कमा सकते है । इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आवश्यक राशी बहुत कम जो कि वेबसाइट का नाम लेने के लिए आवश्यकता होती है। अगर आप अपनी होस्टिंग नहीं चाहते तो, आप गूगल ब्लोगेर का इस्तेमाल कर अपनी साईट सुरु कर सकते हैं| जिसमे बहुत सारी डिजाईन ब्लॉग के लिए उपलब्ध होती है| जिनका उपयोग कर आप लिखना सुरु कर सकते हैं| जैसे जैसे आपका ब्लॉग पोपुलर होगा आपकी कमी होने लगेगी|

इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म (Event Management):

आज कल के समय मे हर कोई बहुत व्यस्त है और किसी के पास इतना समय नहीं है, कि वह अपने घर का हर कार्यक्रम खुद प्लान कर पाये। आज कल घर का कोई भी कार्यक्रम हो चाहे छोटा या बड़ा व्यक्ति चाहता है कि कोई और इसे प्लान कर दे । तो इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म वो फ़र्म होती है जो कि किसी और के लिए उसका कार्यक्रम आयोजित करती है । और इसके बदले मे वह कुछ पैसे लेती है। यह भी एक तरह का बिज़नेस है, जिसमे इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।
ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Training Institute): आज कल के समय मे यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है, कि किसी भी प्रकार का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्टार्ट करने के लिए आप उस काम मे सक्षम हो। आप इसके लिए ट्रेनर बाहर से भी हायर कर सकते है और कम पैसे मे अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

ज्वेलरी बनाना (Jewel Making):

अगर आपको ज्वेलरी डिज़ाइन करने का थोड़ा भी आइडिया है, तो आप बहुत थोड़ा सा इन्वेस्ट करके इस बिज़नेस को बहुत अच्छे से सेट कर सकते है।

महिलाओ के लिए जिम | Work for Women | वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस

आज कल के समय मे हर दूसरी महिला का वजन बड़ा हुआ है, तो महिलाओ के लिए जिम एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। क्यूकि महिलाओ के लिए कम मशीनों के साथ भी जिम शुरू कर सकते है इसमे केवल कुछ जरूरी मशीनों की ही आवश्यकता होती है। इसलिए जिम मे इनवेस्टमेंट भी पुरुषो के जिम की अपेक्छा कम होता है।

मोबाइल फूड कोर्ट (Mobile Food Vendor):

आज कल के समय मे किसी के पास भी ज्यादा समय नहीं होता। इसलिए लोग होटल या रेस्टौरंट जाकर खाना खाने की अपेक्षा कई बार चाहते है, कि वे अपना खाना अपनी जगह पर ही ऑर्डर कर दे । इसलिए यह आज कल के टाइम मे यह बिज़नस का सबसे अच्छा आइडिया है।

वैडिंग प्लानर (Wedding Planner):

वैडिंग प्लानर मतलब किसी शादी का सारा इंतजाम अपने हाथो मे लेना| इसके बदले मे आपको अपने द्वारा किए गए इंतजाम के लिए पैसे मिलते है। क्यूकि आज कल के व्यस्त समय मे सब कुछ मैनेज करना कठिन होता है, जिसके कारण लोग इसे आउटसोर्स कर देते हैं| तो यह बिज़नेस का बहुत ही अच्छा आइडिया है।

कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching) | Home Business Ideas in Hindi

अगर आपका किसी सब्जेक्ट मे नॉलेज बहुत अच्छा है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है क्यूकी इस बिज़नेस मे किसी प्रकार के शुरुवाती इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती।

मैट्रीमोनी सर्विस :

अगर आपके कांटैक्ट अच्छे है तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नस का आइडिया है।

योगा इन्स्ट्रक्टर (Yoga Instructor):

अगर आप पार्ट टाइम मे कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है। अगर आपके पास इससे रिलेटेड सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप कुछ कोर्सेस करके आसानी से इस तरह के सर्टिफिकेट पा सकते है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

इनटिरियर डिज़ाइनर (Interior Design: ) :

यह भी एक ऐसा कोर्स है, जिसका सर्टिफिकेट आप अपनी उम्र के किसी भी समय मे पा सकते है। बस जरूरत होती है इंटरेस्ट की| इसके बाद आप अपना स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

ऑनलाइन किराना शॉप (Kirana or Grocery Store) | Own Business Ideas in Hindi

आज कल हर कोई चाहता है की उसके घर की जरूरत की चिजे उनके घर तक कोई पहुचा दे तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नस आइडिया है। इसमे फ़्यड़े की बात यह है की आपको बहुत ज्यादा मात्रा मे समान रखने की आवश्यकता नहीं होती।

शेयर मार्किट में पैसे कैसे कमायें? Share Market Related Business

हमारे देश में लोग बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट या लाइफ इन्सुरेंसे जैसी स्कीमों में बहुत अधिक पैसा लगाते हैं. या फिर गोल्ड (सोने) और जमीन खरीदकर इन्वेटमेंट करते हैं. आपको अपने आस पास बहुत सारे लोह ऐसा करते दिख जायंगे. लेकिन शेयर बाज़ार या शेयर मार्किट में बहुत कम लोग इन्वेस्ट करते हैं. क्योंकि उन्हें इसमें पैसा लगाने में बहुत अधिक रिस्क लगता है. लेकिन आपको बता दें अगर आपको शेयर बाज़ार की अच्छी जानकारी हो गई तो आप इसमें भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो.

आप शेयर बाज़ार की जानकारी लेकर खुद भी इन्वेस्ट कर सकते हो और शेयर ब्रोकर बनकर भी काम कर सकते हो. अगर आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं तो आप एक ऑनलाइन ब्लॉग या यू टूब चैनल भी बना सकते हो और रोज़ के शेयर प्राइस लोगों को शेयर कर सकते हो. और उनको टिप्स भी दे सकते हो. जैसे जैसे आपके पोस्ट या वीडियो हिट होंगे वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढती जाती है.

कम खर्चे के बिजनिस आईडिया  | Low Investment Business Ideas in Hindi | न्यू बिजनेस आइडिया

हम आपको यहाँ कुछ और आइडियास दे रहे है जिसमे कुछ इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है।

  • इन्शुरेंस ऐजेन्सी
  • फेस्टिवल गिफ्ट बिज़नेस
  • मेन पावर रिसोर्सिंग
  • किराना स्टोर
  • आइसक्रीम पार्लर
  • इनवेस्टमेंट फ़ौरम
  • फ़ाइनेंष्यल प्लानिंग सर्विस
  • ब्युटि और स्पा
  • गेम स्टोर
  • कार ड्राइविंग स्कूल
  • सेकंड कार डीलरशीप
  • होम पेंटर
  • ऑनलाइन बूक स्टोर
  • अपसाइकल फर्नीचर बिज़नेस

यह बिजनिस भी हैं सफल | Best Business Ideas in Hindi | सफल बिजनेस आइडिया

अब मैं आपको कुछ ऐसे बिजिनिस आइडिया- Business Ideas in Hindi  के बारे मे बताना चहुंगा , जिसे मेरे आस पास उपस्थित लोगो ने किया और फिलहाल मे काफी लाभ कमा रहे है।

  • मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के 2 लड़को ने अपनी जॉब छोड़कर केले के चिप्स बनाने का बिज़नेस स्टार्ट किया। और अभी उनके चिप्स बाहर एक्सपोर्ट हो रहे है।
  • खंडवा जिले मे एक व्यक्ति मे यहा पास ही मे उपस्थित पेपर मिल से वेस्टेज को एकत्र कर इससे पुश्ते बनाना स्टार्ट किया। अब उसका मासिक सप्लाइ 500 टन के आस पास है।
  • कुछ लोगो ने घरेलू उद्योग के रूप घर पर से मोमबत्ती और अगर बत्ती बनाकर बेचना शुरू किया, आज उन्होने अपना काम बहुत बड़े स्तर पर कायम कर रखा है।
  • कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने बहुत ही छोटे स्तर पर अपने घर से पौधो को सेल करना स्टार्ट किया था। परंतु धीरे धीरे करके अब वह जिले की सबसे बड़ी नर्सरी बन चुकी है।
  • बहुत समय से बारिश न होने से फसल खराब होने के कारण किसान ने अपना मन परिवर्तित किया और अपनी जमीन पर फूलो की खेती की और साल मे 12 महीने मुनाफा कमाने लगा।
  • एक व्यक्ति ने अपने खेतो के बहुत बड़े हिस्से पर चन्दन के पेड़ लगाए, हालकी इन पेड़ो को बड़ा होने मे कई वर्ष लग गए| परंतु आज इन पेड़ो की कीमत बहुत ही बड़ी राशि है ।
  • इसी तरह बारिश समय पर न होने के कारण एक किसान ने उन्नत खेती के तरीके अपनाये और अब वह पहले से कई गुना बेहतर लाभ कमा रहा है।
  • आज कल दुनिया ने प्रगति कर ली है और छोटे बच्चे भी नेट के जरिये काफी बड़ी रकम कमा रहे है । इसी कड़ी मे विदेश की एक लड़की अपने नए नए तरीके के केक बनाने को लेकर फेमस हो गयी है। और उसकी इस बिज़नस के जरिये मासिक आय लाख मे है।

गांव में पैसे कमाने के तरीके

अगर आप गांव में पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें. 

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट बिजिनिस आइडिया- Business Ideas in Hindi में हमने बहुत सारे बिजनिस के बारे में जानकारी ली | हमने यह भी जाना की हम बहुत कम खर्च करके भी अपना बिजनिस शुरू कर सकते हैं | अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो तो इसे अपने मित्रों को फेसबुक और व्हाट्स अप पर जरुर शेयर करें | अगर आप हमसे और कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में ऐसे ही बिजनिस से जुडी पोस्ट डालते रहते हैं इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें |

जय हिन्द

बिजिनिस आइडिया- Business Ideas in Hindi एप :

हमारी टीम ने एक मोबाइल एप भी बनाई है जिसमे आपको कुछ नए बिजनिस आईडिया मिल जायंगे l जैसे खेती से कैसे कमाने के तरीके, मशीनें लगाकर कैसे करें कमाई, स्टार्ट अप आईडिया, सरकारी रोजगार के अवसर , तथा आप सफल लोगों की कहानियाँ भी इस एप में पढ़ सकते हैं और उनसे प्रेरणा ले सकते हैं l  बिजनिस आईडिया एप यहाँ से डाउनलोड करें l

Business Ideas

=================================

न्यू एप डाउनलोड करें 

Internet Se Paise Kaise Kamayen banner

इस एप में आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के नए तरीकों को जानकारी दी गई है | जैसे – डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, गेम खेलकर पैसे कैसे कमायें, ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमायें, शेरो-शायरी से पैसे कैसे कमायें आदि |

इन लोकप्रिय जानकारीयों को भी पढ़ें :

स्पेशल लिंक

पैसे कैसे कमायेंPaisa Kamane Wala Gameऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
पैसे कमाने के तरीकेपैसे कमाने वाले एपवर्क फ्रॉम होम जॉब्स
Mega Famous InstagramExpert Kamai Appघर बैठे ऑनलाइन जॉब

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join