पूरी दुनियां में आजकल Online Jobs Work from Home की डिमांड बढती जा रही है | और लोग घर बैठकर काम होम जॉब करना चाहते हैं | इसीलिए आज करोड़ों लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं “Work From Home Jobs For Freshers, वर्क फ्रॉम होम जॉब्स, मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए या ऑनलाइन वर्क कैसे करें | आज हम आपको वर्क फ्रॉम होम यानि की ऑनलाइन जॉब्स में कौन कौनसे काम किये जा सकते हैं उसकी पूरी जानकारी दे रहे है |
जो लोग इन्टरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए उनके लिए आज कि पोस्ट बहुत काम आ सकती है.
क्या होता है ऑनलाइन होम वर्क जॉब ? (Online Job At Home)
सबसे पहले आपको घर बैठे जॉब्स के बारे में यह पता होने चाहिए की यह कैसी और कौनसी जॉब्स होती है जिसकी डिमांड आजकल बहुत हो रही है | और लाखों लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं “मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए” . तो आपको बता दें की जब आप कोई भी नौकरी या कोई भी काम अपने घर बैठकर करते हैं और उसके लिए आपको किसी ऑफिस में या घर के बहार मार्किट में नहीं जाना होता, उसी को वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कहते हैं | इसे आप Freelancer work from Home in Hindi भी कह सकते हैं |
यह भी पढ़ें :
ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम के फायदे (Benefit of Work From Home in Hindi)
Work From Home Jobs या Jobs From Home (होम जॉब) की मांग इतनी ज्यादा होने के बहुत से कारण हैं | क्योंकि इसमें आपके साने जाने का समय बहुत बचता है और दफ्तर में होने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कार्यालय की बिल्डिंग, फर्नीचर, बिजली का खर्च आदि भी बचाया जा सकता है | जब आप घर पर काम करते हैं तो आपको भी काम करना बहुत ही आसान हो जाता है | आप घर के काम के साथ साथ अपना प्रोफेशनल काम (Apna Jobs Work from Home) भी आसानी से कर सकते हैं |
कंप्यूटर पर ऑनलाइन काम करने वालों (online jobs from home) के लिए वर्क फ्रॉम होम एक वरदान साबित हो रहा है | बड़ी बड़ी कम्पनियाँ भी आजकल लोगों को घर पर काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं |
घरेलु महिलाओं के लिए तो घर पर काम करना एक वरदान साबित हो रहा है, अपने youtube पर देखा होगा की बहुत सी महिलायें वीडियो बनती हैं और घरेलु नुस्खे, फेशन, मेकअप, ड्रेस, डिज़ाइन, आदि की जानकारियां दे रही हैं , और कुछ महिलाओं ने तो खाना बनाने की जानकारी देकर अपनी पहचान ही बना ली है , अगर हमारे देश में महिला सशक्तिकरण करना है तो महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम फॉर लेडीज (Work From Home Jobs For Women) जैसे कामों की और ट्रेनिंग देनी होगी और ऐसे कार्यों को बढ़ावा देना होगा जो महिलाएं अपने घर बैठे कर सके , तो आइये वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के बारे में हिंदी (work from home in Hindi) में और अधिक जानते है
ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन हिंदी (Hindi Langauge Jobs Work From Home for Female in Hindi)
इंटरनेट के ज़माने में तो आजकल बहुत सारे काम घर रहकर (Jobs Work from Home) किये जा सकते है | क्योंकि कंप्यूटर से जुड़े हुए ऐसे बहुत से काम (ऑनलाइन वर्क) होते हैं जिसमे केवल एक कंप्यूटर या लैपटॉप और एक इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है | इन्हें आप महिलाओं के लिए घर से ऑनलाइन काम (वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज) भी कह सकते हैं.
कंप्यूटर पर ऑनलाइन काम करने वाले मुख्य कामों की लिस्ट यहाँ दी जा रही है :- Online Home Work Job
- ऑनलाइन सामान बेचना
- न्यूज़ पोर्टल चलाना
- ऑनलाइन टीचिंग जॉब्स – ऑनलाइन टियुशन (Online Teaching Jobs Work from Home)
- ग्राफिक डिजायन
- दूसरों के लिए लेख लिखना
- खाना बनाना सिखाना
- ऑनलाइन गेम खेलकर ,
- ऑनलाइन वौइस् ओवर या कमेंट्री करना ,
- फोटो बेचकर ,
- मनी ट्रांसफर – पैसे भेजकर
- डाटा एंट्री जॉब्स (Work From Home Data Entry Jobs)
पैसे कमाने के यह 10 तरीके कुछ समय पहले से ही चर्चा में आये हैं और आज लाखों लोग ऐसे काम करकर घर बैठकर पैसा कमा रहे हैं ,
लेकिन इनसे पहले कुछ ऑनलाइन जॉब्स ने धमाल मचाया हुआ है, जिनके बारे में अपने बहुत बार सुना होगा , हमने पहले भी अपनी पोस्ट पर और मोबाइल एप पर इनकी पूरी जानकारी दी है , और यह हैं टॉप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन इंडिया वाले टॉप काम –
Best Online Jobs Work from Home : ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम
- YouTube पर वीडियो बनाना
- फेसबुक पर वीडियो बनाना
- वेबसाइट बनाना
- ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स
- मोबाइल एप बनाना
अगर आप इनकी जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें ,
ऐसी और भी बहुत सारे काम हैं जो आप घर बैठकर कर सकते हैं | लेडीज जॉब (home jobs for ladies) ढूँढने वालो को इस और जरुर ध्यान देना चाहिए. हम आपको और भी नई जॉब्स की जानकारीयां यहाँ उपलब्ध करवायंगे | और साथ में इन सबकी पूरी डिटेल्स भी बतायंगे जिससे आपको काम करने में कोई समस्या ना हो |
ऑनलाइन सामान बेचना वर्क फॉर होम (Work from Home Online Jobs for Female Freshers)
सबसे पहले हम बात करते हैं की अप घर बैठे (होम जॉब) ऑनलाइन सामान कैसे बेच सकते हैं और पैसे कैसे कमा सकते हैं | अगर आपने कभी ऑनलाइन पोर्टल से कभी सामान मंगाया है तो आपको इसकी जानकारी होगी की हम इन्टरनेट के माध्यम से Amazon, FlipKart, JioMart जैसी वेबसाइट से कोई सामान बुक करके अपने घर मंगा सकते हैं |
लेकिन आपको इस बात की जानकारी कम ही होगी की आप भी इन्ही सामानों को खुद भी बेच सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इस काम को एफ़ीलिएट मार्केटिंग कहते हैं | जिसकी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
आप सिर्फ इन्ही पोर्टल से ही सामान बेचकर पैसे नहीं कमा सकते बल्कि अपने आसपास के होलसेल बाज़ार से भी सामान लेकर कहीं भी बेच सकते हैं ,
इसके अतिरिक्त अगर आप वेबसाइट या मोबाइल एप बनाना जानते हैं तो आप आसपास के लोगों को डोमेन, होस्टिंग जैसी सेवाएँ बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं , Godaddy, Hostinger, Bigrock, BlueHost, Hostgator & NameCheap जैसी वेबसाइट अपने उत्पाद को सेल करने वालों को 50% तक कमीशन देती हैं ,
खाना बनाकर होम वर्क जॉब
अगर आप एक महिला हैं और घर बैठे काम (वर्क फ्रॉम होम जॉब्स) करना चाहती हैं तो यह काम आपको बहुत पसंद आ सकता है. क्योंकि भारत में अधिकाँश महिलायें घर पर ही रहती हैं. और खाना बनाना उनका रोजमर्रा का काम होता है. लेकिन आजकल के ज़माने में हजारों महिलाओं ने इसे रोज़गार का जरिया भी बना लिया है. निशा मधुलिका का आपने जरुर सुना होगा . यह एक ऐसी महिला हैं जो सिर्फ लोगों को ऑनलाइन खाना बनाना सिखाती है, और महीने में लाखों रुपये महिना कमाती हैं.
अगर यही काम आपके लिए भी रोज़गार का जरिया बन जाये तो आप अपने परिवार को बहुत अच्छे से चला सकती हैं. खाना बनाने से सम्बंधित बहुत सारे रोज़गार आज सामने आ रहे हैं. इनमें से कोई भी एक आप भी चुन सकते हैं.
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज लिस्ट : (Online Work from Home Jobs for Female)
- ऑनलाइन विडियो द्वारा खाना बनना सिखाना
- खाने से सम्बन्धित ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना
- होम बेस्ड स्माल होटल खोलना
- टिफिन बॉक्स का बिजनिस खोलना
- फ़ूड पैकिंग बिजनिस
- ऑनलाइन खाना बनाकर बेचना
- खाने से सम्बंधित सामान बेचना
ऐसे और भी बिजनिस होते हैं जो लेडीज अपने घर पर बैटकर आराम से कर सकती हैं . खाना से सम्बंधित अधिकतर बिजनिस बहुत ही कम लागत में ही शुरू हो जाते हैं. उदाहरण के लिए अगर अप खाना बनना सिखाकर ही पैसा कमाना चाहती हैं तो उसके लिए आपके पास एक मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी. और इसके बाद आपको एक youtube चैनल या फेसबुक पेज बनना सीखना होगा और उसपर खाना बनाते हुए वीडियो डालने होंगे. आप youtube पर सर्च करके देख सकते हैं की खाना बनाने के कितने सारे वीडियो मिलते हैं और उनपर व्यूज भी लाखों में होते हैं. आप भी यह सब सीखकर बहुत कम लागत में यह बिजनिस शुरू कर सकते हैं.
Data Entry Online Work From Job in Hindi (ऑनलाइन जॉब अप्लाई)
जो लोग कंप्यूटर का अधिक ज्ञान नहीं रखते या अभी अभी इस लाइन में आये हैं वह डाटा एंट्री जॉब्स के बारे में कम जानते हैं. इसीलिए आपको बता दें की डाटा एंट्री जॉब में आपको कंप्यूटर में आंकडें, या जानकारी टाइप करकर लिखनी होती है. इसे आप टाइपिंग जॉब भी कह सकते हैं. उदाहरण के लिए किसी मेडिकल शॉप पर अगर आपको डाटा एंट्री की जॉब करनी पड़े तो आपको वहां दवाइयों की लिस्ट टाइप करनी होगी, कितने दवाई बची है, कितनी दवाई स्टॉक में नहीं है, यह सब कंप्यूटर में फीड करना होगा.
डाटा एंट्री जॉब्स ऑनलाइन भी मिल जाती है. इस ऑनलाइन वर्क में आपको कम्पनियां कुछ फाइल्स इमेज या पीडीऍफ़ के रूप में देती हैं, जिन्हें आपको बदलकर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या एक्सेल में बदलना होता है . यह data entry jobs work from home महिलाओं के लिए और स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है. क्योंकि इन ऑनलाइन वर्क को आप अपने खाली समय में और पार्ट टाइम जॉब की तरह कर सकते हैं.
आजकल बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म भारत में भी (work from home jobs in india) प्रोविड करवाते हैं. जैसे फ्रीलांसर और FIVERR. FIVERR के विषय में हमने एक पूरी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे.
ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब फॉर फ्रेशेर (Ghar Baithe Job for Female)
मित्रों हमने आपको आज जितने भी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम की जानकारी दी है यह सब उन लोगों के लिए भी जिन्हें कोई भी अनुभव नहीं है | मतलब यह सभी जॉब्स फ्रेशेर (ऑनलाइन जॉब्स फ्रॉम होम फॉर स्टूडेंट्स) के लिए भी है | अगर आपने किसी प्रकार की शिक्षा पूरी की है या आपकी पढ़ाई चल रही है तो भी आप यह सब काम अपने घर बैठे आसानी से कर सकते हो | जब तक आपको कोई जॉब या बिजनेस नहीं मिलता तब तक आप इनमे से कोई भी जॉब कर सकते हैं |इससे आपको जॉब ढूंढने में फायदा भी होगा | जैसे आगर आप घर पर ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब (work from home data entry jobs) करते हैं तो आपको डाटा एंट्री का अनुभव हो जाता है | और जब आप किसी ऑफिस में टाइपिंग जॉब के लिए जाते हैं तो आपको यह अनुभव आसानी से जॉब दिलवा सकता है |
पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन वर्क
आज के दौर में ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (online jobs work from home) में पैसे कमाने वाले गेम भी आते हैं | क्योंकि आज ऑनलाइन मार्किट में ऐसे बहुत सारे गेम एप हैं जो आपको पैसा कमाने का मौका भी देते हैं | जैसे ड्रीम 11, एमपीएल, माय 11 सर्किल, paytm आदि | सबसे बड़ी बात इस कम के लिए आपको कुछ इन्वेस्ट भी नहीं करना है आप अपने मोबाइल से ही यह गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं | हमने अपनी पोस्ट में पहले भी मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका game बताया है | जहाँ आपको पैसा कमाने वाला गेम की बहुत शानदार जानकारी मिल जायगी | Paisa Kamane Wala Game Online की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर लिंक करें |
Tips for Online Job Work From Home in Hindi
दोस्तों अगर आप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करना चाहते हैं तो आज आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं. अगर अप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं तो आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना बहुत जरुरी है. और साथ में एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन. लेकिन अगर आप कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहते और आपके पास केवल एक मोबाइल है तो भी आपके लिए अवसरों की कमी नहीं है. आज आपको बहुत सारे youtuber मिल जायंगे जिन्होंने केवल मोबाइल से ही अपनी शुरवात की और आज लाखों रुपये कमाते हैं. और बाद में उन्होंने कैमरे, लैपटॉप आदि ख़रीदे.
इसके साथ आज बहुत साड़ी मोबाइल एप्स भी हैं जो आपको रेफरल सिस्टम द्वारा कमाने का मौका देती है. यह काम भी आप केवल मोबाइल से कर सकते हैं. जैसे गूगल पे, फोन पे, paytm आदि एप इस केटेगरी में आती है. आगर आपमें कुछ करने का इरादा है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. बस आपको अपनी म्हणत और लगन से कम करना है और लगातार सीखते रहना है.
गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए (Online Part Time Jobs in Hindi)
जो लोग गूगल पर सर्च करते हैं “गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए” या Google Work from Home in Hindi. तो उनके लिए भी बहुत सारे विकल्प खुले हुए हैं. आज हमारी मात्र भाषा में भी बहुत सारा काम है जो हम वर्क फ्रॉम होम ही कर सकते हैं. जैसे हिंदी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना, हिंदी भाषा का अपना ब्लॉग बनाना, हिंदी में वीडियो बनाकर youtube से पैसे कमाना, डिजिटल मार्केटिंग करना, आदि.
इन्टरनेट के आने से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन इंडिया का क्रेज़ बढता ही जा रहा है. आजकल के युवा ऑनलाइन वर्क के दीवाने हो रहे हैं. क्योंकि इस काम में आपको कहीं दफ्तर आदि नहीं जाना पड़ता. ना किसी बोस की सुननी पड़ती है. आराम से अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करके बहुत अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं. और वो भी अपनी भाषा हिंदी में.
आज हिंदी का कंटेंट पढने और देखने वालो की संख्या करोड़ों में हैं. इसीलिए जितने अधिक दर्शक होंगे उतने ही अधिक आपको हिंदी भाषा में काम मिलेगा.
मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए (Online Work From Home Hindi)
अगर आप भी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं तो हम भी अपने ब्लोग्स के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करवाते हैं. अगर आपके पास भी लिखने का हुनर है तो आप भी हमारे साथ काम कर सकते हैं. हमारे साथ काम करने के लिए आपको हमारी यह पोस्ट ऑनलाइन जॉब हिंदी टाइपिंग एक बार जरुर पढनी चाहिए. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन जॉब हिंदी फॉर हाउसवाइव्स
अगर आप हिंदी में लिखना जानते हैं तो आप ब्लॉग्गिंग का वर्क आराम से कर सकते हैं. आज बहुत सारे ब्लोगर अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटर रखते हैं. और अच्छा पैसा देते हैं. हम भी अपने ब्लॉग के लिए लोगो से ब्लॉग लिखवाते हैं. अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो आप पूरी जानकारी के लिए हमारा यह ब्लॉग जरुर पढ़ें.
निष्कर्ष : ऑनलाइन जॉब वर्क फ्रॉम होम
आज की पोस्ट “Work From Home Jobs | ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन इंडिया | घर बैठे जॉब्स कैसे करें” में हमने आपको घर बैठे काम कैसे करें की कुछ जानकारी देने की कोशिश की है , हमने आपको यह भी बताया कि यह सभी काम Online work from home jobs महिलओं द्वारा भी किये जा सकते हैं. हम जल्दी ही दुसरे तरीकों की पूरी जानकार अपडेट करेंगे | अगर आप भी किसी जॉब की जानकारी यहाँ देखना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें | पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद | अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रो को व्हाट्सअप और फेसबुक में जरुर शेयर करें |
हम ऐसी ही पोस्ट अपने वेबसाइट और मोबाइल एप पर लाते रहते हैं इसीलिए हमारे एप को डाउनलोड करें | जय हिन्द |
यह भी पढ़ें –