अगर आप किसी ब्राण्डेड कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। डेयरी उत्पाद बनाने वाली देश की नामी कंपनी अमूल के साथ बिजनेस ऑफर कर रही है. अमूल की फ्रेंचाइजी (Amul Franchise) लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है . आज की पोस्ट में हम आपको अमूल की फ्रेंचाइजी और इसमें कितना पैसा लगेगा (Amul Franchise Cost) जैसी उपयोगी जानकारी दे रहें हैं।
अगर आप छोटे निवेश में ही हर महीने मोटी कमाई करना चाहते हैं तो यह जनकारी आपके बहुत काम आ सकती हैं। लेकिन कोई भी बिजनिस करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. लेकिन फ्रेंचाइज़ी के कारोबार में अनुभव की जरूरत नहीं है।
अमूल के साथ कैसे करें बिजनेस।
अमूल के साथ बिजनेस करना काफी आसान है क्योंकि अमूल का कस्टमर बेस बहुत अधिक हिअ और शहर की हर लोकेशन पर इसका काम कर सकते हैं। लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं। साथ ही छोटे शहरों में भी इसकी पहुंच है। इसलिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में आपको कोई नुकसान नहीं होता है । आपका माल बिकना ही बिकना है।
यह भी पढ़ें –
कितना पैसा लगाना होगा। Amul Franchise Cost
अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है। अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपए का निवेश करना पड़ता ही। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 30 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्वीपमेंट पर 70 हजार रुपए का खर्च आता है. इसकी अधिक जानकारी आपको अमूल की वेबसाइट पर फ्रेंचाइजी पेज पर मिल जाएगी । जिसका लिंक हैम आपको नीचे दे रहे हैं।
अमूल की दूसरी फ्रेंचाइजी में 5 लाख का निवेश करना पड़ता है अगर आप अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर चलाना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा ज्यादा पैसा लगाना पड़ता है। इसे लेने के लिए आपको लगभग 5 लाख रुपए का निवेश करना पड़ेगा। इसमें ब्रांड सिक्योरिटी 50-60 हजार रुपए, रिनोवेशन 4 लाख रुपए, इक्वीपमेंट पर 1.60 लाख रुपए खर्च पड़ते हैं।
अमूल की फ्रेंचाइज़ी लेने में कितनी होगी कमाई।
अगर आप एक बड़े शहर में रहते हैं तो अमूल के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री हो सकती है। अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है। इसमें एक मिल्क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी तक कमीशन मिलता है। अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी तक कमीशन मिल जाता है। और प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है।
फ्रेंचाइजी लेने की क्या क्या शर्त होंगी।
अगर आप अमूल आउटलेट लेते हैं तो आपके पास कम से कम 150 वर्ग फुट जगह या दुकान होनी चाहिए आप किराए पर भी ले सकते है । और अगर आप अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त जो भी जानकारी आपको चाहिए आप अमूल की साइट पर जाकर देख सकते हैं और उनके नम्बर पर बात करके भी पूछ सकते हैं।
वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
http://amul.com/m/amul-scooping-parlours
निष्कर्ष – 5 से 10 लाख महिना कि कमाई करें इस ब्रांडेड कम्पनी के साथ – Amul Franchise Cost
आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की आप अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे लें और इसमें कितना पैसा लगेगा (Amul Franchise Cost) . हम आपके लिए ऐसे ही नए नए बिजनिस ऑफर की जानकारी लाते रहेंगे। इसीलिए आप हमारी एप के साथ हमेशा बने रहें और एप को अपने रिश्तेदारों और मित्रों को भी शेयर करते रहें जिससे वह भी हमारे द्वारा दी गई जानकारी का फायदा उठा सकें।
जय हिंद – जय भारत।
यह भी पढ़ें –
- स्वामी रामदेव जी की प्रेरक कहानी
- प्रिंटिंग मशीन लगाओ, 1 लाख महीना कमाओ
- स्माल बिजनिस आईडिया
- टाइपिंग जॉब्स करके पैसे कैसे कमायें?
- मोबाइल एप से पैसे कैसे कमायें?
- गाँव में क्या बिजनिस करें?
- MPL App Se Paise Kaise Kamaye
स्पेशल लिंक
पैसे कैसे कमायें Paisa Kamane Wala Game ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं पैसे कमाने के तरीके Kamai Kendra App वर्क फ्रॉम होम जॉब्स Mega Famous Instagram Expert Kamai App घर बैठे ऑनलाइन जॉब