IVF Kya Hai : IVF Full Form in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको मेडिकल फिल्ड की एक नई खोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लाखों लोगों में उम्मीद की किरण जगा दी है | आज की पोस्ट में हम आपको IVF तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से अब वह लोग भी माता पिता बन सकते हैं जो पहले असमर्थ थे | आज हम आपको बतायंगे कि IVF क्या है | IVF Full Form | IVF में क्या होता हैं | IVF कराने कि जरूरत क्यू पड़ती हैं | तथा IVF में कितना खर्चा आता है | यह भी पढ़ें : आजकल TV में और अखबारों के विज्ञापनों में आपको रोज सुनने को मिल रहा होगा कि IVF के द्वारा माँ बनिए जो माता पिता बनने में असमर्थ हैं । लेकिन अब भी करोड़ों लोग इस तकनीक के बारे में नहीं जानते | तो आइये आपको बताते हैं यह क्या है और इसने कैसे मेडिकल की फिल्ड में तेहलका मचा रखा है | आईवीएफ फुल फॉर्म (IVF Ka Full Form Kya Hota Hai) दोस्तों IVF अंग्रेजी के तीन शब्दों से बना हुआ एक शोर्ट फॉर्म है | जिसके तीनों अक्षरों के मतलब अलह अलग इस प्रकार है – इस प्रकार IVF की फुल फॉर्म होती है “In vitro fertilization” | और IVF का हिंदी में मतलब होता है “प्रजनन उपचार” या इसे फर्टिलिटी ट्रीटमेंट भी कह सकते हैं । IVF Kya Hota Hai (IVF Meaning in…