OTP Full Form in Hindi (Full Form of OTP)
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज की पोस्ट “OTP क्या है | OTP Full Form” में हम आपको OTP की शानदार जानकारी लेकर आये हैं. इन्टरनेट के इस युग में अपने आप को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है . चाहे आपका सोशल मीडिया अकाउंट हो या इमेल का अकाउंट, बैंक से पैसे ट्रान्सफर करने हो या मंगवाने हो. हर जगह साइबर क्राइम का खतरा है. इससे बचने के लिए सभी कम्पनियाँ और बैंक कुछ न कुछ नया करते रहते हैं और अपने यूजर की सिक्यूरिटी बढ़ाते है. इसी कढ़ी में OTP को जोड़ा गया . जिसकी वजह से हमारे सभी ऑनलाइन अकाउंट बहुत अधिक सुरक्षित रहते हैं. यहाँ तक की हमारा आधार कार्ड भी बिना otp के नहीं निकलता है. आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि OTP क्या है, OTP Full Form, OTP Meaning in Hindi, OTP के फायदे आदि . OTP Kya Hota Hai (OTP Ka Full Form) दोस्तों OTP की फुल फॉर्म होती है “One Time Password” . इसे हिंदी में “एक सुरक्षा कोड” कहते हैं . OTP एक Security code है जिसका इस्तेमाल हम net banking में online Transactions करने के लिए करते हैं| जब हम ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज करते हैं तब सभी जानकारी भरने के बाद एक कोड आता है जिसे हम ओटीपी कहते है | OTP साधारण रूप में 4 या 6 अंको का एक कोड होता है जो किसी भी चीज में पासवर्ड के रूप में केवल एक…