ट्रिपल सी का फुल फॉर्म (CCC Full Form)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

ट्रिपल सी भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त एक कंप्यूटर पाठ्यक्रम है. सरकारी नौकरी पाने के लिए इसकी उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है. क्योंकि आजकल सभी सरकारी नौकरी में सीसीसी की अनिवार्यता बढ़ी जा रही है . आज की पोस्ट में हम CCC की महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.  जैसे triple si ki ful form,

triple si ka ful form

NIELIT द्वारा CCC [Triple C] कोर्स की प्रवेश परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट ज़ारी कर दिया जाता है । उम्मीदवारों को बता दे की यह कोर्स 80 घंटे का होता है l जिसे की 2 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है । सामान्य हालात  में उम्मीदवारों की परीक्षा होने के बाद 15 दिनों के अंदर रिजल्ट ज़ारी कर दिया जाता है। NIELIT के CCC कोर्स की परीक्षा का आयोजन हर महीने के प्रथम शनिवार को होता है। अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है l वहीँ इसके अलावा हमारे वेबसाइट पर दिए गए लिंक से भी उमीदवारों को अपना रिजल्ट प्राप्त हो सकता है। NIELIT CCC  Result से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी मोबाइल एप भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

यह भी देखें :

ट्रिपल सी की फुल फॉर्म (CCC Full Form in Hindi)

अगर आपने कभी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है तो आप CCC ट्रिपल सी के बारे में जरूर जानते होगे l  लेकिन बहुत से लोग होते हैं जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है l इसीलिए यह जानकारी उनके लिए लेकर आये हैं l आपको बता दें की CCC एक कंप्यूटर कोर्स है l और CCC Full Form होती है Course Of Computer Concepts (कोर्स ऑफ़ कंप्यूटर कांसेप्ट). जैसा की आपने देखा की  CCC अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना है. जिसमें पहला COURSE जिसका हिंदी में मतलब होता है पाठ्यक्रम, दूसरा COMPUTER जिसको हिंदी में भी कंप्यूटर बोला जाता है, तथा तीसरा CONCEPT, जिसका हिंदी में मतलब होता है संकल्पना. अब अगर तीनो को मिलकर सीसीसी का मतलब (CCC Meaning in Hindi) निकाला जाये तो CCC का हिंदी में अर्थ होगा “कंप्यूटर पाठ्यक्रम की संकल्पना”.

सीसीसी कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर चलाना और उसके पार्ट, फंक्शन के बेसिक जानकारी हो जाती हैं l

Triple C  (ट्रिपल सी) कोर्स को NIELIT संस्था के द्वारा चलाया जाता है l यह एक सरकारी संस्था है.  NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) या  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान है l

ट्रिपल सी कोर्स करने के फायदे (Triple C Benefits)

आजकल कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज़माना है l इसीलिए आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान तो होना ही चाहिए l सरकारी हो या निजी नौकरी सभी में कंप्यूटर दक्ष लोगों की डिमांड होती है l ट्रिपल सी (Tripal C) कोर्स करने के बाद आपको इन सबकी जानकारी हो जायगी l इस कोर्स में आपको निम्नलिखित विषय की जानकारी होती है –

  • कंप्यूटर चलाना
  • पंटिंग करना
  • टाइपिंग करना
  • इन्टरनेट चलाना
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर काम करना और उसके मुख्य फीचर का इस्तेमाल करना
  • कंप्यूटर में उपयोग हों एवाले उपकरण – प्रिंटर-स्कैनर – CD, RAM,
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस की जानकारी आदि

ट्रिपल सी कोर्स कैसे करें (CCC Course Kaise Kare)

अगर आप ट्रिपल सी का कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आवेदन करना बहुत आसान है, आप इसे दो माध्यम द्वारा कर सकते हैं. पहला है कि आप किसी कंप्यूटर संस्था में प्रवेश ले लें और वहां से ट्रिपल सी करें. दूसरा है आप खुद ही इसका फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भर ले और अपने आप तयारी करके परीक्षा दे दें. तो चलिए जानते हैं दोनों माध्यमों के बारे में.

संस्था के माध्यम (ट्रिपल सी की फीस कितनी है)

ट्रिपल सी CCC कोर्स करना बहुत ही आसान है l अगर आप किसी संस्था में जाकर यह कौर्स करना चाहते हैं तो आपको सरकार से मान्यत प्राप्त NIELIT के सेंटर पर जाकर इस कोर्आस में प्रवेश लेना होगा l इसके लिए आपको आपको 590 रुपये परीक्षा फीस देनी होती है l  इसके अलावा आपको उस कंप्यूटर सेंटर की फीस देनी होती है  l यहाँ प्रवेश लेने का सबसे बड़ा फायदा है यह  की आपको पूरा कोर्स  सिखाया जाता है और आप अपनी समस्याओं का हल भी निकाल सकते हैं  l कोर्स पूरा होने के बाद आप वंहा से इसका प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री भी ले सकते है l

ऑनलाइन माध्यम से (CCC Online Form)

अगर आप किसी भी संस्मेंथा में नहीं जाना चाहते तो इसका विकल्प भी उपलब्ध है l क्योंकि इस कोर्स का आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है  l CCC Online Form के लिए आपको CCC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा l इसके लिए भी आपको 590 रुपये परीक्षा फीस देनी होती है l इस माध्यम से कोर्स करने से आपको संस्था द्वारा लिया जाने वाला शुल्क नहीं देना होता l  ऑनलाइन माध्यम से कोर्स करने के लिए आपको  स्वयं ही इसकी पढ़ाई करनी होती है l और अध्ययन करने के बाद ऑनलाइन ही परीक्षा देनी होती है l

ट्रिपल सी परीक्षा कैसे होती है (CCC Exam Kaise Hota Hai)

ट्रिपल सी ऑनलाइन टेस्ट हर महीने की 10 तारिक से पहले होते है l  जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको यह सेलेक्ट करन होता है की आप किस शहर में और किस महीने में इसका  एग्जाम को देना चाहते है l फॉर्म भरने के बाद आपको एक ID मिलती है l और  जब परीक्षा होगी तो आपको अपनी ID से सीसीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होता है l

परीक्षा से कुछ समय पहले आपको ईमेल के माध्यम से सूचना दी जाती है की आपका CCC EXAM कब और  कहाँ होगा   l

ट्रिपल सी CCC की परीक्षा देने के बाद  लगभग 30 से 40 दिनों  के अन्दर रिजल्ट आ जाता है l जिसको को आप CCC की वेबसाइट पर देख सकते हैं l रिजल्ट आने के लगभग 1 महीने बाद आपको इसकी वेबसाइट से प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री डाउनलोड करनी होती है l

ट्रिपल सी  की ऑनलाइन परीक्षा कैसे होती है (CCC Online Test)

ट्रिपल सी की परीक्षा भी दूसरी परीक्षाओं की तरह होती है l परीक्षा के दिन आपको अपना अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होता है l परीक्षा केंद्र पर आपको एक कंप्यूटर दिया जाता है  l जिसमे आपको CCC Online Test परिक्षा देनी होती है l इस कंप्यूटर पर आपको एक वेबसाइट दिखाई देती है जिसमे आपको अपने रोल नंबर से लॉग इन करना होता है l  ऑनलाइन परीक्षा में आपसे 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है l ट्रिपल सी परीक्षा में पास होने के लिए आपको 100 प्रश्नों  में से  50 का सही जवाब देना होता है l आपके प्मेंराप्त किये गए नंबरों  के हिसाब से आपके प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री में ग्रेड दी जाती है l

ट्रिपल सी परीक्षा की तैयारी कैसे करें (CCC Exam Preparation)

अगर आपने CCC कोर्स का आवेदन ऑनलाइन किया है तो आपको CCC Exam की तैयारी स्वयं ही करनी होती है l अगर आपके पास मोबाइल है और आपको इन्सटरनेट का थोडा सा भी ज्ज्केञान है तो आप youtube, वेबसाइट, मोबाइल एप के माध्यम से तैयारी कर सकते हैं l इसके इलावा आप किसी भी दुकान से से भी ट्रिपल सी कोर्स की किताबे ले सकते है  l

और अगर आपने किसी संस्था से यह कोर्स कर रहे हैं तो वहां आपको इसकी तयारी करवाई जाती है और आप वहां से इसके नोट्स भी ले सकते है l

ट्रिपल सी कोर्स का सलेबस (CCC Syllabus Kya Hai)

CCC की परीक्षा में कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं l जिसके मुख्य टॉपिक नीचे दिए गये हैं जिसमे से  ही सीसीसी परीक्षा में 100 प्रश्न आते है l

  • कंप्यूटर का इंट्रोडक्शन  – Introduction To Computer
  • ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग  सिस्टम  – Introduction To GUI Operating System
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस  – Microsoft Office Word
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – Microsoft Office Excel
  • माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट – Microsoft Office PowerPoint
  • कंप्यूटर कम्युनिकेशन और इन्टरनेट – Computer Communication And Internet

सीसीसी का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (CCC Certificate Online Download)

जब आप सीसीसी की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको सीसीसी का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है. इसके लिए आपको किसी संस्न्था में जाने की जरुरत नहीं होती.  CCC Certificate Download करने के लिए आपको nielit ccc की वेबसाइट https://certificate.nielit.gov.in/ पर जाना होगा. और निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

ccc certificate download
  1. अपना कोर्स का चयन करन होगा.
  2. सीसीसी परीक्षा देने का वर्ष और महिना लिखना होगा.
  3. सीसीसी का रोल नंबर लिखना होगा .
  4. छात्र की जन्मतिथि लिखनी होगी .
  5. और एक केप्चा कोड लिखना होगा .
  6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आयगा.   यह वही मोबाइल नंबर होगा जो आपने फॉर्म भरते समय लिखा होगा.
  7. OTP डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा.
  8. इसके बाद आपको एक फाइल डाउनलोड करने को मिल जायगी. यही आपका CCC certificate होगा.

इन सभी की जानकारी आपको आसानी से इन्टरनेट पर मिल जाती है l अगर आपको सीसीसी कोर्स से सम्बंधित कोई भी समस्या होती है तो हमें जरुर लिखें l

https://onlinejobalert.co.in

स्पेशल लिंक

पैसे कैसे कमायेंPaisa Kamane Wala Gameऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
पैसे कमाने के तरीकेKamai Kendra Appवर्क फ्रॉम होम जॉब्स
Mega Famous InstagramExpert Kamai Appघर बैठे ऑनलाइन जॉब
Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin