दोस्तों अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं, या ऑनलाइन शोपिंग करते हैं या ब्लॉग, न्यूज़ आदि पढ़ते हैं तो आपने FAQ शब्द जरुर पढ़ा होगा. क्योंकि FAQ वाले स्थान पर बहुत सारे प्रश्नों के जवाब हमें आसानी से मिल जाते हैं जो काम के होते हैं.
हम भी अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में FAQ का पेज जोड़ रहे हैं. जहाँ आपको बहुत सारे ऐसे प्रश्नों के जवाब दिए जायंगे जो हमारे पाठक बहुत अधिक पूछते हैं.
FAQ क्या है ? FAQ Full Form ?
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि आखिर faq होता है . दोस्तों FAQ अंग्रेजी के तीन शब्दों की एक शोर्ट फॉर्म है. जहाँ FAQ का फूल फॉर्म होता है Frequently Asked Question. और हिंदी में FAQ का मतलब होता है अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न.
FAQ यानि कि Frequently Asked Question सवालों की एक ऐसी लिस्ट होती है जो सामान्य तौर पर बहुत अधिक पूछे जाते हैं. यह सवाल किसी एक वस्तु, विषय या सेवा से सम्बंधित होते हैं. इन प्रश्नों को ग्राहक या ब्लॉग रीडर के तुरंत समाधान के लिए बनाया जाता है.
हम भी आने ब्लॉग में पाठकों द्वारा पूछे जाने वाले सामान्य सवालों के जवाब यहाँ देने की कोशिश करेंगे. जिससे नए पाठकों को बार बार वह प्रश्न ना पूछना पढ़े. और उनका समय भी खराब ना हो.
अगर आप भी किसी प्रश्न का उत्तर यहाँ देखना चाहते हैं तो हमें जरुर लिखें .
====================================
ऑनलाइन जॉब अलर्ट एक ब्लॉग है जिसमें सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी दी जाती है. और साथ में ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरीके भी बताये जाते हैं. इसके साथ ही हम इस ब्लॉग में फ्री फोर्मेट, सामान्य ज्ञान, फुल फॉर्म, ऑनलाइन शिक्षा आदि जानकारी भी उपलब्ध करवाते हैं .
onlinejobalert24@gmail.com
इस ब्लॉग के फाउंडर हैं जितेन्द्र अरोरा, और यह उत्तराखंड के काशीपुर शहर में रहते हैं.
फरवरी 2018.