जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए नीचे दी गई है।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) for class VI- announcement released.
Application through online from CSC centers of Ministry of IT, Govt of India located in 2.6 villages
Appl start date 25 Sept 2017
Appl last date 25 Nov 2017
Date of exam 10.02.2018
देश के नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है —
आवदेन के लिये आवशयक निर्देश जरूर पढे —
बच्चों की उम्र- 30.04.2009 के बाद व 01.04.2005 से पूर्व जन्मे बच्चे जो इस वर्ष कक्षा-5 में अध्यनरत है ।
~ ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि – 25 नवम्बर 2017
~ आवशयक दस्तावेज – मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययन प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप में शाला प्रधान द्वारा जारी)
~ ऑनलाइन आवेदन के लिये ई-मित्र पर 35 ₹ सेवा शुल्क देय होगा ।
~ परीक्षा के लिये “admit card” 22 दिसंबर 2017 (शुक्रवार) से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ।
~ परिणाम की घोषणा माह अप्रैल 2018 के प्रथम सप्ताह में की जायेगी ।
~ वेबसाइट पर आवेदन करे- www.nvshg.org
महत्वपूर्ण जानकारी :-
———————————-
# 75% सीटे ग्रमीण क्षेत्र में अध्यनरत बच्चों के लिये आरक्षित है ।
# चयन के बाद आवश्यक दस्तावेज – मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र व अध्ययन प्रमाण पत्र ।
और अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन करें।