आज में आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आया हूँ जो आज तक किसी ने नहीं बताइ होगी, ये खबर ख़ास तौर पर शिक्षकों के लिए है जो इतनी म्हणत से टीचर बने हैं , पहले खूब पढ़ाई की, ग्रेजुएशन किया, बीएड भी किया, सी टेट या यु टेट भी कर लिया , फिर जाकर बड़ी मेहनत के बाद टीचर की नौकरी लगी,
लेकिन अब एक नया पंगा – NIOS SE D.EL.ED OR BED BRIDGE कोर्स करो- पांच पांच हजार का रजिस्ट्रेशन करवाओ – ऑनलाइन पढ़ाई करो, फिर परीक्षा की फीस दो – फिर परीक्षा दो – पास हो गए तो ठीक नहीं तो गई नौकरी पानी में – अब कितनी पढ़ाई करेंगे शिक्षक –
यह बात हर टीचर के मन में आ रही होगी – और वह सरकार को कोस रहे होंगे – कुछ लोग तो धरने प्रदर्शन भी कर रहे हैं –
लेकिन मास्टर साहब ज़रा ध्यान से सुनिए – यह न्यू इण्डिया है – और न्यू इण्डिया यानी की डिजिटल इण्डिया , अब आपको भी डिजिटल बनने का समय आ गया है – अब ज़रा सोचिये जो टीचर इन्टरनेट नहीं जनता, वो न्यू इण्डिया के छात्रों को क्या औ र्कैसे पढ़ायगा , आने वाला युग ऑनलाइन पढ़ाई का युग है – और ये जो D.EL.ED OR BED BRIDGE कोर्स करवाए जा रहे हैं – सभी ऑनलाइन हो रहे हैं – जिससे सभी टीचर ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे और डिजिटल बनेगे,
क्योंकि आज के युग में भी कई सारे ऐसे टीचर हैं जो इन्टरनेट तक जानते ही नहीं, और ना ही कंप्यूटर चलाना ,
इसीलिए सभी टीचरों को न्यू इण्डिया के लिए अपग्रेड करने के लिए सरकार ने ये ऑनलाइन पाठ्यक्रम चालाया होगा, जिससे पहले शिक्षक डिजिटल पढ़ाई करें और बाद में वह देश के छात्रों को भी डिजिटल पढ़ाये –
तो सभी सम्मानित शिक्षकों से अपील है की वह सरकार का साथ दे और न्यू इण्डिया के लिए खुद को तैयार करें – जय हिन्द जय भारत