ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन मोबाइल | Online Part Time Jobs for Students in Mobile

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें (Online Paise Kaise Kamaye) केटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम अक्सर पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके आपको बताते रहते हैं | आज की पोस्ट “ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन मोबाइल | Online Part Time Jobs for Students in Mobile” में भी हम आपको पैसा कमाने का एक दम नया तरीका पार्ट टाइम जॉब इन ऑनलाइन मोबाइल (वर्क फ्रॉम होम जॉब्स) बताने जा रहे हैं | हमारे बहुत सारे पाठक स्कुल और कोलेजों में पढ़ाई करते हैं | और उनकी डिमांड रहती है कि हम ऐसे छात्रों के लिए कोई काम बताएं जो वेह अपनी पढ़ाई के साथ ही कर सके | आज की पोस्ट में हम आपको “ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन मोबाइल” [ Online Part Time Jobs for Students in Mobile ] के मध्यम से पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं |

Online Part Time Jobs for Students in Mobile

यह भी पढ़ें “

ऑनलाइन शौपिंग बाज़ार कई गुना बड़ा | Online Shopping Market

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन शौपिंग (Online Shopping) का ज़माना चल रहा है | किसी को कोई मोबाइल खरीदना हो या कंप्यूटर या कपडे या जूते हर चीज ऑनलाइन खरीदी जा रही है | जहाँ करोना काल में बहुत सारे मार्किट का काम बिलकुल कम हो गया वही ऑनलाइन शौपिंग पोर्टल्स का काम कई गुना बढ़ गया | और यह बढ़ता ही जा रहा है | यह इतना बढ़ गया है की कई लोग जो दुकाने या शोरूम खोलकर सपना सामान बेचते थे वह भी अब ऑनलाइन माध्यमों को अपना रहे हैं | जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, youtube और खुद की वेबसाइट सामान बेचने के मुख्य स्रोत बन गए हैं |  आज की पोस्ट में  जो पैसा कमाने का तरीका है यह भी इन्ही माध्यमों से निकल कर सामने आया है |

ऑनलाइन शौपिंग की वजह से आज बहुत सारे लोग भी अपनी दुकाने ऑनलाइन खोलने लगे हैं. और अपना प्रचार सोशल मीडिया में कर रहे हैं. अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो और पैसा कमाना चाहते हैं तो आज ही शुरू कर सकते हैं. और वो भी अपने घर बैठे अपने मोबाइल पर. यह पूरी तरह से ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम है.

मैन्युफैक्चरर और व्होल्सेलर सोशल मीडिया पर एक्टिव | Manufacturer & Wholesaler Now Online

जैसा की हमने आपको बताया कि पारंपरिक रूप से दुकानों पर काम करने वाले दूकानदार भी ऑनलाइन सामान या सेवाएँ बेच रहे हैं | उनमें से सबसे आसान और बिना खर्च का मध्यम है मोबाइल द्वारा आपने सामान की मार्केटिंग करना और उसे बेचना | जिसमें फेसबुक, youtube और व्हाट्सएप का सबसे बाधा योगदान निकलकर आया है |  आजकल बहुत सारे मैन्युफैक्चरर, कम्पनियाँ और व्होल्सेलर दुकानदार सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव हो गए है | और अपने सामान की मार्केटिंग फेसबुक, यौतुबे और व्हाट्सएप पर जोर-शोर से कर रहे हैं | और यहीं से स्कुल और कोलेजों में पढने वाले छात्र और छात्राओं की कमाई का विकल्प खुलने लगा है | अगर आप इन सबकी जानकारी चाहते हैं कि सबसे सस्ता सामान (Sabse Sasta Mal) कहाँ से खरीदें तो आप फेसबुक या youtube में सर्च करके देख सकते हैं.

क्या है ऑनलाइन जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स | Online Part Time Jobs for Students in Mobile in Hindi

जब से मैन्युफैक्चरर, कम्पनियाँ और व्होल्सेलर दुकानदारों ने सोशल मीडिया पर अपना प्रचार ढूँढना शुरू किया है तब से बेरोजगार युवाओं को और स्कुल में पढने वाले छात्र – छात्राओं को पैसा कमाने का ऑनलाइन तरीका (online jobs for teens) मिल गया है | अब यह स्टूडेंट्स इन मैन्युफैक्चरर, कम्पनियाँ और व्होल्सेलर दुकानदारों से संपर्क कर लेते हैं सस्ता माल खरीदकर उसे अच्छे दामों पर बेचते हैं | और अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर इनके प्रोडक्ट जैसे जूते, कपडे, घर के सामान, मोबाइल, आदि चीजों का प्रचार करते हैं और सामान बेचते हैं | जिसके बदले इन्हें अच्छा कमीशन मिल जाता है |

पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स | वर्क फ्रॉम होम फॉर स्टूडेंट्स | Online Job Work from Home for Students in Hindi

सबसे बड़ी बात इस काम को करने के लिए स्टूडेंट्स को फुल टाइम नहीं देना होता क्योंकि यह काम पूरी तरह से पार्ट टाइम जॉब्स फ्रॉम होम है (online part time jobs for students) | जैसे किसी जॉब्स को करने में या किसी बिजनिस को करने में देना होता है | जब भी छात्रों के पास खाली समय हो वह कंपनी के समान का प्रचार अपने मोबाइल द्वारा ही सोशल मीडिया पर कर सकते हैं | और सामान की डिलीवरी (Home Delivery) भी कौरियर के मध्यम से की जा सकती है |

बिना लागत का बिजनेस | Online Mobile Jobs for Students | ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब मोबाइल से

इस काम की सबसे बड़ी बात यह है की आपको कोई भी पैसा नहीं लगाना है | अगर आपके पास एक स्मार्ट फोन है तो आपको केवल उमसें इन्टरनेट का रिचार्ज करवाना है | और सोशल मीडिया पर खाता बनाकर लोगों को अपने सामान के बारे में बताना है | और जब किसी को आपका सामान पसंद आ जाये तो आपको व्होल्सेलर या मैन्युफैक्चरर से उस समान को मंगवाकर ग्राहक तक भेजना है |

आप ग्राहक से पहले पैसे भी ऑनलाइन मध्यम से ले सकते है और कैश ओन डिलीवरी भी कर सकते हैं | बिना लागत के अपने घर बैठे काम (apna jobs work from home) का इससे अच्छा मौका हो ही नहीं सकता.

कैसे शुरू करें पार्ट टाइम बिज़नेस | पार्ट टाइम ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज

अगर आप स्टूडेंट हैं या एक घरेलु महिला ही हैं और आप अपने खर्चे खुद पूरे करना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए ही है | आप इस काम से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इस पार्ट टाइम जॉब (jobs work from home) को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसे प्रोडक्ट का चयन करना है जिसे आप अपने लिए या अपने परिवार के लिए भी लेना पसंद करते हो | जैसे कपडे, जूते. गहने, घर की सजावट का सामान या बर्तन | ऐसे और भी कई सामान होते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में काम आते हैं |

एक बार सामान का चुनाव करने के बाद आपको ऐसे मैन्युफैक्चरर (Manufacturer), कम्पनियाँ और व्होल्सेलर दुकानदारों (Wholesaler) से संपर्क  करना होगा जो यह सामान आपको कम कीमत पर दे | इसके लिए आप फेसबुक ग्रुप्स पर सर्च कर सकते हैं | या आप गूगल पर भी ढूँढ सकते हैं | इंडियामार्ट (Indiamart) भी एक ऐसा पोर्टल हैं जहाँ आपको सभी प्रकार के मैन्युफैक्चरर, कम्पनियाँ और व्होल्सेलर मिल जाते हैं | जहाँ आपको सबसे सस्ता बाज़ार (Sabse Sasta Bazar) मिल जाता है. इनसे संपर्क करने के बाद आपको उन सामानों की फोटो मंगवानी है | जो की आजकल यह सभी अपने आप ही उपलब्ध करवा सकते हैं | अब इन फोटो और सामान की डिटेल्स को आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है | और लोगों अपने सामानों के के बारे में बताना है |  धीरे धीरे आपको ग्राहक मिलते चले जायंगे | और आपकी कमाई भी बढती चली जायगी |

ज्यादा पैसे कमाने के लिए प्रोडक्ट रेंज बढायें | पार्ट टाइम जॉब ऑनलाइन | Online Part Time Jobs for Students

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के आरम्मेंभ में  आप 2 या 4 प्रोडक्ट से काम की शुरुवात कर सकते हैं | और जब आपके ग्राहक बढ़ने लगे और आपको इस काम का अनुभव हो जाये तो आप अपने प्रोडक्ट की रेंज भी बड़ा सकते है | और अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी इस सामानों को बेच सकते हैं | आपको जानकार आश्चर्य होगा की आज की टॉप शौपिंग पोर्टल फ्लिप्कार्ट (Flipkart) और अमेज़न (Amazon) शुरुवात में केवल किताबें ही बेचते थे | आप भी आरम्भ में कुछ प्रोडक्ट से शुरू करें और दिल लगाकर काम करें | आपको सफलता जरुर मिलेगी |

ऑनलाइन जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी | Online Part Time Jobs for Students in Mobile in Hindi

दोस्तों अब हम आपको कुछ पार्ट टाइम जॉब्स कि लिस्ट बताने जा रहे हैं जो आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है. और आपको स्मार्ट फोन चलाना भी अच्छी तरह आना चाहिए. तो यह पार्ट टाइम जॉब्स इस प्रकार हैं :-

ऑनलाइन ट्यूटर:Online Tutor
फ्रीलैंस लेखकFreelance Writer
ऑनलाइन सर्वेक्षा लेने वालाOnline Syrvey
सोशल मीडिया प्रबंधकSocial Media Manager
वर्चुअल असिस्टेंटVirtual Assitant
डाटा एंट्री क्लर्कData Entry Work
विडियो एडिटर Video Editor
फोटो एडिटर Photo Editor
वेबसाइट डिजाइनर Website Desinger
बिजनिस कंसलटेंटBusiness Consultant

इन सभी पार्ट टाइम जॉब्स कि अधिक जानकारी के लिए आप एक्सपर्ट कमाई ब्लॉग को देख सकते हैं.

Expertkamai.in

निष्कर्ष

आज की पोस्ट ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स इन मोबाइल | Online Part Time Jobs for Students in Mobile में हमने आपको एक शानदार पार्ट टाइम जॉब्स फॉर स्टूडेंट या घरेलु महिलाओं के लिए पैसे कमाने की जानकारी दी है | आज हमने आपको बताया है की आप कैसे केवल एक मोबाइल द्वारा यह काम शुरू कर सकते हैं | और कैसे इस काम को आगे बढ़ा सकते हैं | भारत में जहाँ दुकाने इतनी महंगी हैं वहां के लिए यह जॉब (Workindia Work from Home) बहुत अच्छा अवसर लेकर आई है.

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और ऑनलाइन पैसे कमाने और और तरीके देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ पैसे कमाने की उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

Whatsapp Group Join
Telegram Channel Join

3 Comments

  1. My name is Priya and I want Data entry job work from home my qualification is 11th pas out and 2 year experience in automobiles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *