Railway Police Kaise Bane : सरकारी नौकरी रेलवे पुलिस

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट में आपका स्वागत है. जैसे कि आप जानते हैं हम आपको अपने ब्लॉग में फ्री जॉब अलर्ट कि जानकारी डीटर रहते हैं. आपने Free Job Alert RPF कि जानकारी भी जरुर देखी होगी. लेकिन आपको यह जानकारी नहीं होगी कि RPF में जॉब कैसे करते हैं. इसीलिए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

हमारे देश में सरकारी नौकरी देने वाली सबसे बड़ी संस्था रेलवे है, जिसमें लाखों लोग काम करते हैं, और इसी कारण रेलवे में नौकरियां भी लाखों निकाली जाती है, आज हम अपनी पोस्ट में सरकारी नौकरी रेलवे  (RPF Recruitment) में चाहने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं , आज हम इस पोस्ट में RPF  या Sarkari Naukri in Railway में निकलने वाली भर्ती की जानकारी देंगे, आज आप जान पायंगे कि RPF में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए क्या क्या करना चाहिए, RPF full form क्या है.

आरपीएफ का फुल फॉर्म (RPF Full Form)

अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए RPF constable और rpf SI की नौकरी अच्छा विकल्प हो सकता है. इनकी जानकारी विस्तार से बताने से पहले आको बता दे की RPF क्या होता है. RPF अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना हाउ एक शोर्ट फॉर्म  है. जिसमें R का मतलब होता है RAILWAY, P का मतलब होता है PROTECTION और F का मतलब होताहै FORCE. अब अगर तीनों शब्दों को मिलकर देखें तो RPF  की फुल फॉर्म  होगी  “Railway Protection Force” और RPF का हिंदी में मतलब होता है “रेलवे सुरक्षा बल“.

यह भी पढ़ें –

RPF में भर्ती की शैक्षिक योग्यता (Free Job Alert Railway RPF)

RPF में कैरियर बनाने से पहले आपको इसकी शैक्षिक योग्यता पता होनी चाहिए, तो आपको बता दें की RPF Constable भर्ती की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए | और अगर आप rpf si जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इंटरमीडिएट (12) या स्नातक पकी डिग्री होना जरुरी है.

लोग 10वीं के बाद अपना कैरियर सरकारी नौकरी में देख रहे हैं उनके लिए रेलवे की यह जॉब सबसे अच्छी मानी जा सकती है,

rpf vacancy education

RPF भर्ती की आयु सीमा (Age Limit in RPF Job)

किसी भी सरकारी नौकरी में आयु सीमा भी एक मुख्य बिंदु होता है, इसीलिए आपको RPF में कैरियर बनाने से पहले अपनी आयु देखनी होगी, क्योंकि इसमें उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच मांगी जाती है, आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आपकी 10 वी की मार्कशीट के आधार पर जो जन्म तिथि होती है उसी के आधार पर आयु की गणना की जाती है । अरक्षित वर्ग जैसे OBC, SC ओर ST को सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा सकती है |

RPF भर्ती का परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern of Government Railway Police Recruitment)

बहुत सारे लोग यह नहीं जानते की सरकारी नौकरीयों में कई चरणों में परीक्षाएं करवाई जाती हैं, और रेलवे रेलवे पुलिस परीक्षा भी 4 चरणों में पूरी होती है-

RPF भर्ती परीक्षा पैटर्न –

  1. लिखित परीक्षा / Written Exam
  2. पीईटी / PET
  3. पीएमटी / PMT
  4. चिकित्सा परीक्षण / Medical Examination,

रेलवे पुलिस फ़ोर्स भर्ती में चयन कैसे होता है (Railway Me Police Kaise Bane)

RPF रेलवे भर्ती की परीक्षा में भर्ती के लिए भी कई चरण होते हैं, आपको इसकी जानकारी भी पहले से ही होनी चाहिए, जिससे आप इनकी भी अच्छी तरह से तैयारी कर सकें | यह चरण निम्नलिखित हैं :-

  •  लिखित परीक्षा – Written Test
  •  शारीरिक क्षमता परीक्षण – Physical Test
  • शारीरिक मापन परीक्षण – Physical Scale Test
  • विवा टेस्ट – Viva Test
  • दस्तावेज़ सत्यापन – Document Verification
  • योग्यता सूची – Qualified List

RPF भर्ती के फिजिकल टेस्ट में क्या होता है ?

रेलवे पुलिस के फिजिकल टेस्ट में आवेदक की उंचाई और छाती देखी जाती है, पुरुष और महिला अभ्यार्थी के लिए अलग अलग मापदंड होता है , जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

ऊंचाई का फिजिकल टेस्ट – Height

  • पुरुषों के लिए का कद लगभग 165 सेमी (एससी के लिए 160 सेमी/ एसटी के लिए 150 सेमी, /एक्स – सर्विसमैन के लिए 165 सेमी) के बीच तक माँगा जाटा है |
  • महिलाओं के लिए- का कद लगभग 157 सेमी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 152 सेमी) तक होना चाहिए है |

छाती का फिजिकल टेस्ट –

  • पुरुषों के लिए- चेस्ट या छाती कम से कम 80 सेमी (एससी / एसटी के लिए 76.2 सेमी) (5 सेमी का विस्तार फुलाने पर) होना चाहिए |
  • महिलाओं के लिए- कम से कम 85 सेमी (एससी / एसटी के लिए 81.5 सेमी) तक होन चाहिए |

रेलवे पुलिस भर्ती RPF परीक्षा का सलेबस (Government Railway Police Manual)

किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने से पहले आपको उसकी परीक्षा में आने वाले पाठ्यक्रम की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे परीक्षा में किस विषय पर सवाल पूछे जाते हैं, कौन कौनसे प्रश्नों के आधार पर नंबर दिए जाते हैं, तो आपको आज इसकी जानकारी भी दी जा रही है, आपको इसे ध्यान से समझकर पढ़ाई करनी चाहिए :-

General Awareness- सामान्य ज्ञान

  •  हिंदी
  • इतिहास
  • भूगोल
  • गणीत
  • विज्ञान

General English- सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न :

  • व्याकरण के प्रश्न – Grammer
  • प्रीसीस लेखन –
  • वाक्य सुधार – Sentence Correction
  •  चयनित पैराग्राफ / कविता आदि की व्याख्या –

बौद्धिक ज्ञान (General Intelligence & Reasoning)

  • उपमा
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य मेमोरी
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक विज़ुअलाइज़ेशन
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण
  •  रिलेशनशिप अवधारणाओं
  • अंकगणितीय तर्क और अंकीय वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • शब्दावली तर्क
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग

गणितीय प्रश्न (Numerical Aptitude)

  • संख्याओं के बीच दशमलव और अंश और संबंध
  • एक नाम से दूसरे नाम में अनुवाद करने की क्षमता
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • परिमाण का भाव या क्रम

रेलवे सुरक्षा बल RPF की सैलरी (Government Railway Police Salary)

रेलवे सुरक्षा बल RPF भर्ती की सैलरी आरम्भ में लगभग 5200/- से लेकर 20200/- तक होती है और साथ में रू० 2000/- तक का ग्रेड पे भी मिलता है और आपकी काबिलियत के अनुसार बढ़ता रहता है |

RPF रेलवे भर्ती फॉर्म परीक्षा शुल्क –

RPF रेलवे सुरक्षा बल परीक्षा में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको उसके लिए आवेदन करना होता है, पहले इसके लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर भेजना होता था लेकिन आजकल ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है, और परीक्षा शुल्क की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद आप देख सकते है |

RPF का आवेदन कहाँ करें (Railway Police Ka Form)

RPF ऑनलाइन आवेदन आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं, और पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है|

हमारी वेबसाइट और मोबाइल एप “ऑनलाइन जॉब अलर्ट” पर भी आपको इसकी जानकारी मिल सकती है,

RPF की परीक्षा का प्रवेश पत्र कैसे मिलेगा ?

RPF रेलवे सुरक्षा बल का फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद परीक्षा तिथि की घोषणा की जाती है और परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि भी वेबसाइट के माध्यम से मिलती है | इसलिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में रहना चाहिए और प्रवेश पत्र या अन्य परीक्षा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए |

RPF भर्ती का परीक्षा परिणाम कब देखें (Government Railway Police Recruitment Result)

परीक्षा होने के कुछ समय बाद रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको परिणाम देखने को मिलता है | आप RPF परीक्षा का परिणाम अपने रोल नंबर या नाम के अनुसार देख सकते हैं |

निष्कर्ष – Railway Me Police Kaise Bane

दोस्तों आज हमने अपनी पोस्ट में रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स RPF भर्ती  – Sarkari Naukri in Railway  की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, अगर इसके अतिरिक्त भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेन्ट करें, और अगर आपको हमारी जानकारी पसंद ई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया व्हाट्स और फेसबुक में जरुर शेयर करें , हम अक्सर इसी तरह की सरकारी नौकरी की जानकारी लाते रहते हैं, इसीलिए आप हमारी एप ऑनलाइन जॉब अलर्ट को प्ले स्टोर से जरुर डाउनलोड करें और समय समय पर अपदे करें – जय हिन्द

हमारी लोकप्रिय पोस्ट :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin