टीचर जॉब के लिए लैटर फॉर्मेट | Application For Teaching Job in English

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और आपको अखबार या किसी अन्य सोर्स से पता चलता है कि कहीं वकेंसी निकली है तो वहां आपको नौकरी के लिए आवेदन करना होता है. और आवेदन के लिए अपना बायोडाटा और एक लैटर देना होता है. आज की पोस्ट में हम आपको एक स्कूल में निकली जॉब के लिए आवेदन लैटर (Application For Teaching Job in English) का फॉर्मेट लेकर आये हैं.  और साथ में हम इस फॉर्मेट की वर्ड फाइल और pdf फाइल भी डाउनलोड करने के लिए दे रहे हैं. जिससे आप आसानी से अपना लैटर तैयार कर सके.

Application for Teaching Job

Application for Job in School | Application For Teaching Job in English

इस फोर्मेट में हमने एक अखबार में निकली गणित टीचर की जॉब के लिए दिए जाने वाले लैटर का सैंपल दिया है. इसकी सहायता से आप अपना Application Letter तैयार कर सकते हैं.

====================

To,

The Principal

J K Higher Secondary School 

Rohni, Delhi                                                             Date: 02-07-2022

Subject: Application for the post of PGT Maths Teacher.

Respected  Sir/Madam,

With due respect I want to say that I have come to know from News One Nation E-Paper, there are a PGT Maths teacher post vacant at your prestigious school. I wish to send out this application letter in the hope that you may find it worth your kind consideration.

I am currently looking to teach students in a respected intermediate school as TGT Hindi teacher. I am familiar with the revised syllabus and comfortable with teaching classes across Middle School sections.

I hope to find a spot in J.K. Higher Sec. School  in the near future, and promise to be a worthy candidate if chosen. I am attaching a more detailed resume with this letter, and putting down my contact details below. Thank you for your time.

Yours sincerely,

Saurabh Kumar     
Mobile No. : 84393xxxxx,

E-mail . : onlinejobalert24@gmail.com

==================

एप्लीकेशन लैटर वर्ड और पीडीऍफ़ फाइल | टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन | Teacher Job Ke Liye Application

हम आपको यहाँ इस फॉर्मेट की पीडीऍफ़ फाइल और वर्ड फाइल का फॉर्मेट भी उपलब्ध करवा रहे हैं. जिसे डाउनलोड करकर आप आसानी से अपना लैटर तैयार कर सकते हैं.

====================

टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी | टीचिंग जॉब के लिए एप्लीकेशन | Application for Teaching Job in Hindi

अगर आप टीचर जॉब के लिए हिंदी में आवेदन देना चाहते है तो आपके लिए हम हिंदी का प्रारूप भी लेकर आये हैं.

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय

गुरु नानांक मोडल स्कूल

रामनगर  , उत्तराखंड 

विषय :- कंप्यूटर शिक्षक हेतु आवेदन पत्र।

महोदय या महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं जितेन्द्र सिंह  कंप्यूटर शिक्षक हूँ, पिछले एक साल से मैं कंप्यूटर शिक्षक के तौर एक निजी कोचिंग संसथान में कार्यरत हूँ. मुझे 5 साल का शिक्षक क्षेत्र का अनुभव है. कल अखबार में आपके स्कुल का एक इस्तिहार छपा था, जिसमे कंप्यूटर टीचर की आवश्यकता है का विज्ञापन था . इसी सन्दर्भ में मैं इस शिक्षक पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ।

मेरे पास अनुभव के साथ – साथ कंप्यूटर की मास्टर डिग्री भी है.  इस विषय को पढ़ाने में मैं काफी दिलचस्पी लेता हूँ. जिस कारण से मेरे द्वारा पढ़ाये विषय को छात्र आसानी समझ पाते है. इसके अलावा पूरी तरह से छात्रों को संतुष्ट करने की कोशिश भी करता हूँ। जिससे वह इस विषय में अपनी रूचि बढ़ाये.

श्रीमान जी या (श्रीमती जी) आपसे अनुरोध है की इस पद पर मुझे एक मौका देने का अवसर प्रदान करे. मैं अपने शिक्षक अनुभव से प्रबंधक और छात्रों को पूर्ण संतुष्ट करूँगा आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद्

दिनांक : ____________

विनीत : _____________

नाम : ____________

मोबाइल नंबर ____________

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक स्कूल जॉब में दिए जाने वाले आवेदन लैटर का फॉर्मेट दिया है. इस प्रारूप या format को आप कॉपी कर लीजिये और किसी भी टेक्स्ट एडिटर में पेस्ट कर लीजिये. और अपनी सुविधानुसार नाम, स्कूल नाम, न्यूज़ पेपर का नाम, विषय, दिनांक आदि बदलकर अपना लैटर तैयार कर लीजिये.

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें.  और कुछ नया फॉर्मेट चाहते हैं तो हमें जरुर लिखें .

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

सम्बंधित पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *