Bank ATM Application Format in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फ्री लैटर और एप्लीकेशन फोर्मेट केटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको बैंक से सम्बंधित एक उपयोगी जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आपका कोई खाता किसी भी बैंक में है तो आपको ATM कार्ड की जरुरत जरुर पड़ी होगी. और उसके लिए आपको बैंक में आवेदन करना होता है. आज की पोस्ट में हम आपको एटीएम कार्ड लेने के लिए एटीएम एप्लीकेशन (Bank ATM Application in Hindi) का एक फ्री फोर्मेट देने जा रहे हैं. जिसकी सहायता से आप अपना एप्लीकेशन खुद ही तैयार कर सकते हैं.

इस फोर्मेट में आपको सिर्फ बैंक का नाम, अपना नाम, पता, खाता नंबर आदि बदलना है. और कुछ ही मिनटों में आपका आवेदन तैयार हो जायगा.

एटीएम लेने के लिए बैंक में आवेदन का स्वरुप | Bank ATM Application Format in Hindi

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

DBDC बैंक, काशीपुर

विषय – ATM Card बनवाने हेतु आवेदन पत्र ।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं जेके अरोरा, पुत्र श्री अरोरा  आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ जिसमें मेरी खाता संख्या 2421040XXXX  है। मेरा ATM कार्ड खो गया है. जिसके कारण मुझे पैसों की लेन -देन में परेशानी हो रही है, इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु अपने खाते के लिए नया ATM Card चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का नया ATM प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय

नाम : जेके अरोरा
खाता संख्या : 2421040XXXX

दिनांक : 03-02-2021
मोबाईल : 925943XXXX
हस्ताक्षर : ____________

यह भी देखें :

Whatsapp Group Join
Telegram Channel Join