BUMS क्या होता है | BUMS Full Form in Medical

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट में हम आपको हमेशा शिक्षा से जुडी उपयोगी जानकारी देने की कोशिश करते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको डॉक्टर से जुडी एक डिग्री की जानकारी देने जा रहे हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि BUMS क्या होता है | BUMS Full Form in Hindi | BUMS Course Fees कितनी होती है | BUMS करने के बाद क्या स्कोप है | वैसे तोBUMS यूनानी शब्द तो लगभग सबने सुना होगा। पर ये यूनानी होता क्या है, और इसमे ये BUMS का कार्य क्या होता है । इसके विषय में आज हम विस्तार से जानेंगे | तो आइये शुरू करते हैं |

BUMS Full Form

सम्बंधित पोस्ट :

BUMS Full Form in Hindi | Full Form of BUMS | BUMS Ka Full Form

दोस्तों सबसे पहले हम हम जानेगे कि BUMS की फुल फुल फॉर्म (B U M S Full Form in Hindi) क्या होती है ? BUMS भी अंग्रेजी के चार शब्दों से मिला एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें सभी अक्षरों के मतलब अलग होते हैं | जो इस प्रकार है :

  • B- BACHELOR
  • U- UNANI
  • M- MEDICINE
  • S- SURGERY

इन सभी शब्दों को मिलकर देखें तो  BUMS Ki Full होती है “Bachelor of Unani medicine and surgery” | और BUMS का हिंदी में मतलब होता है “यूनानी चिकित्सा और सर्जरी स्नातक” ।

यूनानी चिकित्सा एक पूरानी औषधी प्रणाली मानी जाती हैं । यह कहा जाता है की, इस प्रणाली को दक्षिण एशिया के साथ साथ मध्य पूर्वी एशियाई देशो ने भी अपनाई हैं । इस पद्धति में आप जड़ी बूटी से बने दवाईयों के बारे में पडते है। जिसको हमारे पूर्वज भी बहुत मानते है। और इस दवाईयो में से इनका इलाज भी कराना चाहते है।

यूनानी प्रणाली की खोज ?

इस प्रणाली की खोज हमारे महान चिकित्सक हिप्पोक्रटस ने की है।

BUMS एलिजीबल प्रकिया?

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वी पास तथा 50% या इससे अधिक अंक लाना अनिवार्य है।
आपको साइंस स्ट्रीम में बायोलोजि का होना चाहिए ।

साथ ही आपको बता दे की इस कोर्स में उन लोगो को विषेश छुट दी जाती है, जिन्होनें उर्दू पढ़ी हो

BUMS कोर्स की अवधि?

BUMS कोर्स की अवधि पूरे 5 साल ओर 6 महीने की है। इस कोर्स के बाद आप हकीम के रुप में भी जाने जाते है।
जो जड़ी बूटी से बने दवाईयो का पुरा ज्ञान रखते है।

BUMS की फीस ?

वैसे तो हर कॉलेज की अपनी अलग-अलग फीस होती हैं, परंतु इतना अनुमानित है कि इसकी फीस 4 से 6 लाख तक लग जाता है।

BUMS कोर्स कराने वाले कॉलेज –

• हकीम रईस यूनानी मेडिकल कॉलेज ऐण्ड हॉस्पिटल स्म्ंभल ।
• उत्तरांचल युनानी मेडिकल कालेज ऐण्ड हॉस्पिटल ।
• देओबंद मेडिकल कॉलेज ।
• अलिगढ यूनानी/ आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज ऐण्ड एसीएन हॉस्पिटल ।
• गोवर्ंमेन्ट मेडिकल कॉलेज आदि।

ऐसे बहुत से और भी कॉलेज हैं जहाँ आप एडमिशन ले सकते हो।

BUMS कोर्स करने के बाद इसका स्कोप ?

BUMS करने के बाद इसका स्कोप नीचे दिये गये क्षेत्रों में है । जैसे

  •  रिसर्च ऑफिसर
  • यूनानी फिसियन
  • यूनानी कंसल्टंट
  • हकीम
  • यूनानी पब्लिकेशन ऑफिसर
  • फर्मासिस
  • लाइफ साइंस इंडस्ट्री
  • हेल्थ केयर कम्युनिटी आदि।

इन सब मे आप अपना करीयर बना सकते हैं । और आजकल लोग अलोपेथी दवाईयों को छोडकर ज्यादा जड़ी बूटी पर विश्वास करने लगे है।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि BUMS क्या होता है | BUMS Full Form क्या है | BUMS Course Fees कितनी होती है | BUMS करने के बाद क्या स्कोप है |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp Group Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *