NASA Full Form in Hindi (Meaning of NASA in Hindi)
नमस्कार दोस्तों, ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका एक बार फिर से स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको विज्ञान से जुडी दुनियां की सबसे बड़ी संस्था NASA के सम्बन्ध में बताने जा रहे हैं | NASA के बारे में ये आर्टिकल आपको, आपके पेपर में पूरी मदद करेगा । आजकल बच्चो को अंतरिक्ष के बारे में जानने का बहुत शौक रहता है। उन्हे बाहर अन्तरिक्ष के बारे में पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है । चलिये जानते हैं नासा का मतलब क्या होता है । NASA Full Form | NASA Meaning क्या होता है | NASA Ka Full Form (Full Form of NASA in Hindi) दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की NASA की फुल फॉर्म क्या होती है | अंग्रेजी के चार शब्दों से बने इस शोर्ट फॉर्म में सब अक्षरों के मतलब अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार हैं : अब चारों अक्षरों NASA को मिलकर देखें तो इसकी फुल फॉर्म (Full Form of NASA) बनती है “NATIONAL AERONAUTICS AND SPACE ADMINISTRATION” | और NASA का हिंदी में मतलब (NASA Meaning in Hindi) होता है “राष्ट्रीय वेमानिकी एवं अन्तरिक्ष प्रशासन“। ये विश्व की सबसे बड़ी एजेंसी है । इसका निर्माण नेशनल एडवाजयरी कमिटि फ़ॉर एरोनोटीकस के स्थान पर किया गया था । NASA की स्थापना और मुख्यालय (Head Quarter of NASA) NASA संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वतंत्र शाखा हैं । जिसकी स्थापना 19 जुलाई,1958 को हूई थी | इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी सी में है। NASA के संस्थापक (Founder of NASA) इसके संस्थापक ड़वाइट डेविड़…