NGO Full Form in Hindi (Full Form of NGO)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! आज की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग कैटेगरी में आपको NGO शब्द की शानदार जानकारी बताने जा रहे हैं | बहुत सारे लोगों ने यह शंड जरुर सुना होगा | और अपने आस पास इनके कार्य भी देखें होंगे | लेकिन NGO के बारे में अब भी बहुत लोगों को जानकारी नहीं हैं | इसीलिए आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं | आज की पोस्ट पढने के बाद आप समझ पाओगे कि  NGO क्या है, NGO Full Form क्या है, NGO के कार्य, NGO कौन -कौन खोल सकता हैं, भारत में कितने NGO हैं,आदि |

NGO Full Form

NGO Ka Full Form ( Full Form of NGO in Hindi)

किसी भी देश के विकास में NGO महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्थाए होती हैं |  इसको समझने से पहले हम आपको बता देते हैं कि NGO का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Non Governmental Organization” | और हिंदी में NGO को “गैर सरकारी संगठन” कहा जाता हैं ।

NGO क्या हैं (About NGO in Hindi)

NGO एक ऐसी संस्था हैं जिसको चलाने के लिए किसी भी सरकार द्वारा संचालित नही किया जाता हैं । NGO संस्था कों किसी भी कंपनी का प्रोमोशन करने के लिए और पैसे कमाने के लिए नही बनाया जाता हैं य़े संस्था सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा के लिए काम करती हैं ।

हर राज्य में NGO का रेजिस्टरेशन और मान्यता के नियम के लिए सबके अलग अलग प्रोसेस हो सकता हैं । इसलिए अपनें-अपनें राज्य के नियमों का पालन आपको करना चाहिऐ। और इसका सामान्य नियम य़े हैं की NGO की बैठक करनी होती हैं ।

NGO का कार्य (Work of NGO)

NGO का मुख्य कार्य गरीब और असहाय बच्चों की मदद करना होता हैं । और वरिष्ठ नागरिकों और पर्यावरण जैसे गंभीर समस्याओ कों हल करने का काम भी आज के समय में भी NGO द्वारा किया जाता हैं । य़े संस्था किसी बिज़्नेस मेन और सरकार द्वारा स्थापित किया जाता हैं । NGO कों किसी भी समुदाय, राष्ट्रीय स्तर या अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता हैं ।
इस संस्था कों सरकार से कोई मतलब नही होता हैं मतलब की सरकार इनके काम में किसी भी तरह की दखलंदाजी नही कर सकती हैं । इसमें सरकार का कोई भूमिका नही होती हैं । य़े एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन हैं । इस संस्था का काम समाजिक सेवा करना होता हैं ना की बिजनेस की तरह पैसा कमा कर लाभ उठाना । य़े संस्था आम आदमी के लिए मुफ्त में काम करती हैं

NGO कौन -कौन खोल सकता हैं (NGO Kon Kholta Sakta Hai)

NGO कोई भी पैसे वाला व्यक्ति खोल सकता हैं कुछ लोग NGO कों जॉइंट ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर खोलतै हैं और दूसरी और कोई इसको अकेले रहकर खोलता हैं ।
इसे वो ही व्यक्ति खोल सकता हैं जिसके पास पर्याप्त पैसा हो और समाज सेवा करने में अपनी रुचि रखता हो और उसके बदले किसी भी तरह का लाभ पाने की इच्छा न रखता हो ।

भारत में कितने NGO हैं (Total NGO in India)

इंडिया में लगभग 3,000,000 NGO हैं । और चाइना में NGO के 440,000 संस्थाएं हैं ।और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह आंकड़ा 15 लाख के करीब हैं और आने वाले समय में य़े संस्थाएं और भी बढ़ने वाली हैं |

NGO Registration Online (NGO Online Registration)

अगर आप भी एक NGO खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राज्य सरकार या केंद्र सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होता है | ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद बाद अपने डाक्यूमेंट्स जिला कार्यालय में जमा करने होते हैं |

केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://ngodarpan.gov.in/ है जहाँ पर आप अपने NGO की जानकारी दे सकते हैं |

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको दुनियां के सबसे बड़े संगठन के सम्बन्ध में बताया है जो बच्चों और महिलाओं के लिए काम करता है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि NGO क्या है | NGO Full Form | NGO Full Form in Hindi | NGO के कार्य, NGO कौन -कौन खोल सकता हैं, भारत में कितने NGO हैं, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *