नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसे विभाग के बारे में बताने जा रहे हैं जो हम्र्रे स्वस्थ की प्राचीन पद्धतियों को मान्यता देता है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि AYUSH Kya Hai | AYUSH Full From in Hindi | AYUSH की शुरुवात | AYUSH मंत्रालय का काम |AYUSH का दृष्टिकोण और उदेश्य, आदि | जब से इस विभाग की स्थापना हुई है तब से देश के करोड़ों लोगो को स्वास्थ्य लाभ हुआ है |
यह भी पढ़ें :
आयुष का फुल फॉर्म क्या है (AYUSH Ka Full Form)
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि AYUSH का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Ayurveda, Yoga and Naturopathy ,Unani Siddha And Homeopathy” | और AYUSH का हिंदी में अर्थ होता है “आयुष मंत्रालय, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमीओपैथी” |
AYUSH Kya Hai (AYUSH Ka Matlab Kya Hota Hai)
इसको आयुष मंत्रालय भी कहा जाता हैं । और यह भारत सरकार का एक सरकारी अंग भी है | पूराने समय के लोग कोई भी बीमारी लगने पर अपना ईलाज घर में रेहकर ही जड़ी बूटी या आयुर्वेदिक दवाइयां से अपने आप को ठीक कर देते हैं । परंतु आजकल के लोग बीमार पड़ने पर ऐलोपैथिक के तरफ अपना रुझान कर रहे हैं और इन प्रचीन पध्दति को भी भूल गए हैं । इसलिए मंत्रालय ने आयुर्वेदिक, यूनानी पध्दति को बढ़ाने के लिए इसका निर्माण किया गया हैं ।
AYUSH की शुरुवात (Starting of AYUSH)
य़े हमारे भारत के स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के अधीन काम करता हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय की स्थापना 1955 में करी गयी थी
साल 2003 में आयुष मंत्रालय की शुरुवात की गयी । साल 2009 में आयुष मंत्रालय के लिए काम जोरो शोरों से करा गया और इसका एक अलग मंत्रालय की तैयारी कर दी गयी । अब इस मंत्रालय के मंत्री हैं श्रीपद नाईक जी । उन्हीं के देख रेख में इस मंत्रालय का सारा कार्यभार करा जाता हैं ।
AYUSH मंत्रालय का काम क्या हैं
य़े मंत्रालय लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देकर उनका ईलाज तो करती ही हैं बल्कि उनका मानना य़े भी हैं की इस प्राचीन पध्दति को लोग पहचाने बल्कि इनका उपयोग भी करे । इनके मुख्य उद्येश्य य़े हैं की हमारी य़े प्राचीन पध्दति को बढावा देकर अलोपैथिक की मांग को कम करना। और आयुर्वेदिक की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ाना ।
AYUSH का दृष्टिकोण और उदेश्य
• सभी जन को लाभप्रद स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना पूरे भारत में ।
• पढ़ाई के क्षेत्र को आगे बढ़ाना जिसमें आयुर्वेदिक की पढ़ाई करायी जा रही हो ।
• दवाई के विशेषता को बढ़ाकर उसको जन- जन तक पहुंचना ।
• आयुष को उस लेवल तक पहुंचना जहाँ लोगों की प्रथमिकता इन दवाइयां की तरफ हो ।
• आयुष का नाम को हर घर- घर तक पहुंचना और लोग इसके फायदों को पहचाने और इसका बढ़ावा कर प्राचीन पध्दति को आगे आने वाले भविष्य तक पहुंचाए।
AYUSH Kwath क्या है (AYUSH Kadha)
कोरोना जैसी महामारी में हमारे देश की प्राचीन स्वास्थ्य पद्धति बहुत उपयोगी साबित हुई है | क्योंकि इसमें प्राकृतिक चिकित्सा की जाती है | जो हमारे स्वास्थ्य के इम्युनिटी को बढ़ाती है | उदहारण के लिए करोना काल में देश के लोगों ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए काढ़े का खूब उपयोग किया | इसीलिए आयुष मंत्रालय ने भी इस काढ़े की बनाने की विधि अपनी वेबसाइट पर अपलोड की | साथ में इसमें उपयोग होने वाली औषधियों के बारे में भी बताया है | आप भी अगर अपने घर पर आयुष काढ़ा बनाना चाहते हैं और उसकी जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें |
निष्कर्ष : आयुष का फुल फॉर्म (AYUSH Full Form in Hindi)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र की एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि AYUSH क्या है | AYUSH Full From in Hindi | AYUSH की शुरुवात | AYUSH मंत्रालय का काम | AYUSH का दृष्टिकोण और उदेश्य, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
स्पेशल लिंक
पैसे कैसे कमायें | Paisa Kamane Wala Game | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं |
पैसे कमाने के तरीके | Kamai Kendra App | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स |
Mega Famous Instagram | Expert Kamai App | घर बैठे ऑनलाइन जॉब |