OTC Full form in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको स्वास्थ्य से जुडी एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो आप सबके लिए बहुत जरुरी है | आज की पोस्ट में आपको यह जानकारी हो जायगी कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेना क्या होता है | उसके क्या प्रभाव हो सकते हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि कि OTC Kya Hota Hai | OTC Ka Full Form | OTC दवाई कौनसी होती हैं, आदि । अगर आप स्वास्थ्य के प्रति थोडा भी जागरूक है तो आपको आज की पोस्ट जरुर पढनी चाहिए | इस जानकारी को आपको अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करना चाहिए क्योंकि ऐसी जानकारी हर किसी को होनी चाहिए | अगर आपने OTC के मामले में ज़रा भी लापरवाही की तो आपकी सेहत और भी ख़राब हो सकती है | OTC Full Form in Medical in Hindi (OTC Meaning in Hindi) आपको बता दे की OTC अंग्रेजी के तीन शब्दों की एक शोर्ट फॉर्म है | जिनके मतलब अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार है – अब तीनो शब्दों को मिलाकर देखें तो OTC की फुल फॉर्म होती है “OVER THE COUNTER“ OTC Ka Matlab Kya Hota Hai OTC का मतलब होता है की बिना पर्ची, या बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवाई केमिस्ट से लेना । ऐसी दवाई जो हम बिना डॉक्टर को दिखाए केमिस्ट से ले लेते है | जैसे – सरदर्द, बुख़ार, सर्दी जूखाम…
