नमस्कार दोस्तों, ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग कटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको बैंक से सम्बंधित एक ऐसी जानकारी शेयर कर रहे है जो आपके बहुत काम आ सकती है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे की बैंक से ज्यादा पैसे ट्रान्सफर करने का तेज और सुरक्षित तरीका कौनसा है | अगर आप कोई बिजनिस करते हैं तो आपके लिए RTGS की जानकारी रखना बहुत आवश्यक है | आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कि RTGS क्या है (RTGS Ka Matlab Kya Hai) | RTGS Full Form in Hindi क्या है और RTGS करने के क्या तरीके हैं |
RTGS Ka Full Form (RTGS Full Form Hindi)
दोस्तों RTGS बैंकिंग सेवाओं में उपयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण शब्द है | RTGS का फुल फॉर्म होता है “Real Time Gross Settlement” | RTGS का हिंदी में मतलब होता है “वास्तविक समय भुगतान” |
RTGS की मदद से आप ज्यादा पैसे एक साथ एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं RTGS के माध्यम से आप कम से कम ₹2, 00000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं | RTGS का इस्तेमाल ज्यादा पैसों के कारोबार के लिए किया जाता है|
RTGS के माध्यम से 30 मिनट के अंदर पैसे आपके खाते में पहुंच जाते हैं | RTGS सेवा का लाभ जिसका बैंक में खाता है कोई भी व्यक्ति उठा सकते हैं|
RTGS से पैसे भेजने के लिए हमें उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट, नंबर, बैंक ब्रांच,IFSC कोड पता होना चाहिए|
RTGS आप बैंक जाकर या फिर ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं | और घर बैठे मनी ट्रांसफर कर सकते हैं|
RTGS की सेवा के लिए बैंक आपसे इसके लिए चार्ज भी वसूल करता है यह चार्ज केवल भेजने वाले पर ही लगता है पैसे Receive करने वाले को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है|
RTGS भारत में पैसे ट्रांसफर का सबसे तेज और सुरक्षित तरीका है RTGS सेवाएं हर बैंक की सभी शाखाओं में उपलब्ध नहीं है |
RTGS के माध्यम से आसानी से पैसे ट्रांसफर करने से पहले आप को यह पता होना चाहिए की RTGS पैसे कैसे भेजते हैं|
RTGS एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसके कारण पैसे भेजने से चोरी होने या चेक जाली होने का कोई खतरा नहीं होता है|
RTGS करने के तरीके (RTGS Online Kaise Kare)
RTGS करने के 2 तरीके हैं |
1. Online Method :
यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आप ऑनलाइन method से RTGS कर सकते है|
2. Offline Method
यह प्रक्रिया बैंक जाकर RTGS फॉर्म भर कर Apply करना होगा|
RTGS की मदद से हम देश के भीतर किसी भी खाते में तत्काल सप्ताह के किसी भी दिन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं RTGS के जरिए पैसा भेजने की कोई लिमिट नहीं है|
निष्कर्ष : RTGS फुल फॉर्म
दोस्तों आज की पोस्ट “RTGS क्या है | RTGS Full Form | Full Form of RTGS in Hindi” में हमने आपको बैंक से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि RTGS क्या है | RTGS Full Form क्या है और RTGS करने के क्या तरीके हैं |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :