पीसीआर फुल फॉर्म (RT PCR Full Form in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपके लिए मेडिकल और आपकी सेहत से जुडी एक उपयोगी जानकारी लेकर आये हैं | जैसा की इस समय कोरोना काल चल रहा है | ऐसे में लोग कोरोना की जांच के लिए RT-PCR Test करवाते हैं | जिससे उन्हें पता चलता है की उन्हें यह बीमारी है या नहीं | लेकिन आज भी बहुत सारे लोग RT PCR Test के सम्बन्ध में अधिक नहीं जानते | इसलिए हम आपके लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं. आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि RT PCR Test क्या है, RT PCR Full Form Hindi, RT-PCR Test Cost क्या है,RT PCR Test Report  निकलने में कितना समय लगता है  और RT PCR Test कब करवाना चाहिए |

RT PCR Test Full form

अगर आप भी इस कोरोना महमारी के चलते अपना टेस्ट करा रहे है, तो कराने से पहले आप ये जान ले की अखिर ये RT-PCR TEST है क्या । और इस टेस्ट से कोरोना का क्या पता चलता है।

क्या है ये RT-PCR TEST (Full Form of RTPCR)

दोस्तों सबसे पहले हम जानते है कि  RT-PCR की फुल फॉर्म क्या होती है ।

R- REVERSE
T- TRANSCRIPTION
P- POLYMERASE
C- CHAIN
R- REACTION

अब सभी शब्दों को मिलकर देखेंगे तो RT-PCR Full Form होगी “REVERSE TRANSCRIPTION POLYMERASE CHAIN REACTION” |

ये टेस्ट में इस वायरस का जेनेटिक मटेरियल यानि की RNA का पता चलता है। फिर इस RNA की जाँच करी जाती है।
जिसके लिये इन्सान के अलग अलग जगह से सैंपल लिये जाते है।

इसमे एक स्वाब की मदद से नाक और गले की मियुकस की लेयर ली जाती है, जिसमे इस वायरस का पता चलता है।

RT PCR टेस्ट रेपोर्ट निकलने में कितना समय लगता है

इस टेस्ट की रेपोर्ट आने में 6 से 8 घन्टे तो लग जाते है, और इससे ज्यादा भी समय लग जाता है।

RT-PCR टेस्ट कब कराया जाए

ये ज़रुरी नही है कि जब आपको कोरोना के लषण दिखाई दे तब ही टेस्ट कराना है। बहुत से केस मै ऐसा देखा गया है की कोरोना के लषण ना दिखाई देने पर इसकी रेपोर्ट पॉजिटिव निकल आती है। हालाकि बिना लक्षण वाले लोग में ये वायरस कितना गम्भीर होने वाला है और कितना खतरनाक होने वाला है, इसका पता ये RT-PCR नही बता सकता।

CT Means : CT Full Form in Hindi

  • C- CYCLE
  • T- THRESHOLD

ये माना जा राहा है कि अगर किसी व्यक्ति की RT-PCR में CT की वेल्यू 35 से कम आये तो वो व्यक्ति ज्यादा संक्रमित है वो ये बिमारी फेला सकता है। पर अगर किसी व्यक्ति का CT 35 से ज्यादा आये तो वो व्यक्ति बिमार तो है, पर ज्यादा संक्रमक नही है।
माना ये भी जारा है कि ये CT की रेपोर्ट से ही पता चलता है कि मरीज की रेपोर्ट नेगेटिव है या पॉजिटिव।

ICMR ने भी CT की वेल्यू 35 मानी है।

RT-PCR टेस्ट का रेट कितना है (RTPCR Test Price)

जब कोरोना महामारी हूई थी तब तब दिल्ली मे इस टेस्ट का रेट 2400 रुपय था। पर पिछ्ले 30 नवंबर से दिल्ली सरकार ने इसका रेट 800 रुपय कर दिया है। अगर किसी को अपने घर में यए टेस्ट करना है तो इस टेस्ट के 1200 रुपय लगते है।

निष्कर्ष : RT PCR Full Form in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड से  सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि RT PCR Test क्या है | RTPCR Full form |  RT-PCR Test Cost क्या है | RT PCR Test Report  निकलने में कितना समय लगता है  और RT-PCR Test कब करवाना चाहिए |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *