टेक्नोलॉजी क्या है (Essay on Technology in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

हेलो दोस्तो, आज मैं आपको बताऊंगी टेक्नोलॉजी क्या है? टेक्नोलॉजी से क्या फायदे हैं क्या नुक्सान है. इस आर्टिकल में आपको सब पता चल जाएगा. इसको पूरा पढ़िएगा।

टेक्नोलॉजी इन हिंदी | Technology in Hindi | Technology Meaing in Hindi

टेक्नोलॉजी को हिंदी में प्रौद्योगिकी कहते हैं! टेक्नोलॉजी का उपयोग मानुष अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कर्ता है. टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हमेशा ज्यादा मेडिकल क्षेत्र में किया जाता है. टेक्नोलॉजी के इस्तमाल से जटिल ऑपरेशन को भी आसान बनाया जाता है। इसके इस्तमाल से काफी जल्दी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी पता लगाया जाता है।

Essay on Technology in Hindi

टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में हर छोटे बड़े स्तर पर प्रवेश कर चुकी है। टेक्नोलॉजी के बिना हमारा बहुत सारा काम अधूरा है. टेक्नोलॉजी के बिना कोई आधुनिक उन्नयन का उपयोग हम कर पा रहे हैं। जैसे मोबाइल ,फोन ,टीवी ,कंप्यूटर, इंटरनेट ,जहाज हवाई ,जहाज ,आदि।

टेक्नोलॉजी की सहायता से हमारे समय की काफी बचत होती है. टेक्नोलॉजी का उपयोग आजकल हर क्षेत्र में किया जा रहा है। जैसी शिक्षा, कृषि चिकित्सा आदि ! टेक्नोलॉजी को वजह से ग्रामीण भाग की सुविधा बढ़ कर शहर की तरह हो गई है।

तकनीक है महत्वपूर्ण | Importance of Technology in Hindi

आज नई टेक्नोलॉजी का विकास जापान से हो रहा है! क्योंकि जापान ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत ज्यादा पैसा निवेश किया है। उसने टेक्नोलॉजी के विकास के लिए अपने देश के विज्ञान की रिसर्च और टेक्नोलॉजी रिसर्च पर बहुत ज्यादा पैसा निवेश किया है।

हमारा देश प्राचीन समय से ही विज्ञान की तकनीक को बहुत आगे बढ़ाया गया है।आज हमारे देश टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे बढ़ा है. हमने सबसे कम खर्च में मंगल मिशन को पूरा किया है ! आज हमारे देश में बहुत सारा हाई टेक हथियार है। जिनसे हम अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं! और ये सारे हथियार हमारे वैज्ञानिक और इंजीनियरों ने बनाए हैं। हमारे देश के डी,आर,डी,ओ,इसरो जैसे अनुसंधान संस्थान नहीं प्रौद्योगिकी के विकास पर बहुत अच्छा काम कर रही है। आने वाले कुछ सालो में हमारा देश नया टेक्नोलॉजी का हब बन जाएगा !

टेक्नोलॉजी ने हमारे आर्थिक विकास को भी पंख दिए हैं। टेक्नोलॉजी के कारण हमारे बहुत सारे प्रौद्योगिकी  कि काम का उपयोग किया जा रहा है जो ट्रैक्टर के उत्पादन को बढ़ाया है! आज बहुत सी फैक्ट्री में रोबोट का उपयोग किया जा रहा है! और काम को बहुत आसान से करता है जिस काम को मनुष्य नहीं कर सकता, प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकता है!

टेक्नोलॉजी ने हमें धरती तक ही सीमित नहीं रखा,  हमने और भी बहुत कुछ सीखने का मौका दिया, कोई भी देश अभी अपना अधितर खर्च अपने देश के टेक्नोलॉजी को विकास करने में लगा रहा है! क्योंकि जितनी अच्छी और नई टेक्नोलॉजी उनके देश में होगी उनके देश का विकास उतना अच्छा होगा ! उनके देश में लोगों को इतनी अच्छी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

हमारे सामने इजराइल का उदाहरन है इजराइल एक बहुत ही छोटा देश है प्रति वह टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत ही ज्यादा आगे है ! उसने अपने देश की सुरक्षा के लिए बहुत ही उच्च स्टार प्रति हथियार बनाये हैं. आज वह अपने हथियार को एक उद्योग की तरह चला रहा है. आज बहुत से देश अपने देश की रक्षा के लिए इजराइल से हथियार खरीदते हैं। इजराइल ने शुरूवात में ही अपने देश के विकास के सबसे ज्यादा खर्च उसकी टेक्नोलॉजी की रिसर्च के लिए लिए हैं।

आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां टेक्नोलॉजी और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है क्योंकि टेक्नोलॉजी ना सिर्फ मानव जीवन को विकास की नई गति प्रदान करती है बल्कि उसे सफलता की उँचाईयों तक पहुँचया है। 

आज कपड़े धोने के लिए भी हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी ने हमारे जिंदगी को एक नया आयाम दिया है हमारे समय को बचाया है।हां साथ ही साथ हर एक काम को करने में बहुत ही सहुलियत प्रदान की जाती है. आज घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते हैं. घर बैठे ही बैंक के सारे काम कर सकते हैं. यह सारे काम कंप्यूटर मोबाइल फोन के द्वार करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और यह मोबाइल फोन और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का देन है!

आये दिन ऐसे ही विज्ञान का विकास होगा टेक्नोलॉजी का विकास भी वैसा ही हो रहा है जैसे Electric Car, Self Driving Car, Television, VR Mobile, Automatic House Appliance, Robots Artificial.आदि! टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही आज मनुष्य हेलीकाप्टर हवाई जहाज ट्रेन बस गाड़ी आदि का लाभ ले रहे हैं।

टेक्नोलॉजी से टीवी फ्रिज एसी कूलर गाड़ी वॉशिंग मशीन कंप्यूटर इंटरनेट समेटे काई ऐसी सुख सुविधाएं प्रदान की है।

टेक्नोलोजी के फायदे | Technology Ke Fayde | Benefits of Technology

आज इंसान इसका आदी हो चुका है. आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां Technology का इस्तमाल नहीं हो रहा है।प्रौद्योगिकी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, कृषि आदि क्षेत्रों के विकास में अपनी महत्तवपूर्ण भागीदारी अदा की है।

इसकी वजह से कुछ ऐसे उपकरण और संसाधनों का इजाद किया है जिसमें मानव जीवन बेहद आसान हो गया है. तो वही आज इंसान घर बैठे ही देश दुनिया की किसी भी कोने में कुछ ही सेकंड में जान सकते हैं ! टेक्नोलॉजी की यही फायदे हैं!

टेक्नोलॉजी से काई ऐसी मशीन है सॉफ्टवेयर या फिर अपग्रेड बनाये हैं जिसमें माल बनाने की प्रक्रिया तेजी से आई है और औद्योगिक उत्पादन में तेजी से वृद्धि हुई है।

प्रौद्योगिकी की मध्यम से कृषि के क्षेत्र में काई ऐसे उपकरण बनाया है जैसे सिंचाई व्यवस्था और खेती के सुधार हुआ है जैसे खाद उत्पादन में वृद्धि हुई है।

टेक्नोलोजी के नुक्सान

टेक्नोलॉजी की जितनी फायदे हैं उतने नुक्सान भी हैं. टेक्नोलॉजी की वजह से लोग काफी अलसी हो गए हैं और सोचते हैं कि एक ही जगह बैठ कर सारे काम कर ले। परंतु जिस करण उनका त्वचा और स्वास्थ्य ख़राब होता है! टेक्नोलॉजी ने हमें जितना बेहतर बनाया है! उतना ही हमसे बहुत कुछ ले लिया है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मध्यम से बने तमाम आधुनिक संसाधन जैसे ऐसी, वहान आदि के इस्तमाल और कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुआं से प्रारंभ में संतुलन को बिगाड़ रहा जैसे जिसे धरती का तापमान बढ़ रहा है और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है।

कंप्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल , टीवी में आधुनिक तकनीक पर विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए हैं. जिन्हें इस्तमाल किया गया है. अब इंसान जरूरत के लिए नहीं बल्की मनोरंजन के लिए भी लगा है जिसका विश्लेषण समय की बरबादी होती है!

टेक्नोलॉजी का इस्तमाल लोग गलत तरीके से भी कर रही हैं इंटरनेट के माध्यम से काई गलत अफवा फेला कर संप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. जिससे दंगे फसाद आदि हो रहे हैं. इसके इसके अलावा काई परमाणु विस्फ़ोट आदि का निर्माण किया जा रहा है जिसे आतंकि हमलो को बढ़ावा मिल रहा है।

आजकल मनुष्य टेक्नोलॉजी का इतना आदी हो चुका है कि घंटों मोबाइल फोन पर बातें करता है. कंप्यूटर टीवी पर गेम खेलता है जिसकी आंखें पर बुरा असर पड़ता है साथ ही काई तरह की बिमारियों का शिकार हो रहा है!

निष्कर्ष

इस तरह टेक्नोलॉजी ने जहां देश दुनिया को तरक्की का नया आयाम प्रदान किया है और मानव जीवन को विकास की एक नई दिशा दी है।तो दूसरी तरफ या मनो के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है, इसलिए हम सभी को टेक्नोलॉजी का इस्तेमामल बेहद जरूरी के लिए वक्त ही करना चाहिए!

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *