नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका स्वागत है | आज हम आपके लिए मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित एक और शब्द की जानकारी लेकर आये हैं | आज हम आपको बतायंगे कि FHR क्या है | FHR Full Form in Hindi | FHR Meaning | FHR कितना होता हैं | FHR को लेकर लोगों का भ्रम, FHR Normal Range, आदि |
F.H.R Full Form (FHR KA Full Form in Pregnancy in Hindi)
दोस्तों FHR तीन शब्दों से मिलाकर बनी एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें तीनो अक्षरों के मतलब अलग होते हैं | जिनके अर्थ इस प्रकार हैं –
- F- FETAL
- H-HEART
- R- RATE
FHR का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Fetal Heart Rate” (फेटल हार्ट रेट) और GFR का हिंदी मेमत्लब होता है “भ्रूण दिल की दर या धड़कन” ।
FHR kya hota hai (FHR Meaning in Hindi )
FHR का मतलब होता हैं गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल की धड़कन को सुनना । ताकि बच्चें के जिंदा होने का पता डॉक्टर्स को लगता रहे । जिस तरीके से एक व्यक्ति का उसके जिंदा होने का संकेत होता हैं उसकी दिल की धड़कन उसी प्रकार भ्रूण का भी दिल की धड़कन सुनकर पता चलता हैं की बच्चा अंदर ठीक हैं ।
FHR दर कितना होता हैं एक भ्रूण में?
जब भी एक स्त्री गर्भवती होती हैं तो वह अपना चेकअप डॉक्टर से करवाती हैं जहाँ उसका अल्ट्रा साउंड होता हैं जो एक रडिओलोजिस्ट द्वारा होता हैं जिसमें एक अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा बच्चें के दिल की धड़कन सुनते हैं जिसका सामान्य दर होना चाहिए-120 बिट्स/मिनट से 160 बिट्स/मिनट । इसमें संख्या में थोड़ा बहुत ऊपर या नीचे हो सकता हैं ।
FHR कराने से क्या पता लगता हैं?
इसको कराने से सिर्फ य़े ही नही पता चलता हैं की बच्चा जिंदा हैं की नही बल्कि य़े भी पता चलता हैं की बच्चा अंदर स्वास्थ्य हैं की नही । क्योंकि भ्रूण की दिल की धड़कन कम या ज्यादा होती रहती हैं पर अगर य़े परेशानी लगातार बनी रहे तो बच्चें को खतरा हो सकता हैं या फिर ज्यादा बड़ी ही रहे तो भी य़े एक परेशानी का मसला हैं ।
जैसे- गर्भअवस्था के दौरान 8 से 10 हफ्ते में य़े दर 180 से भी ऊपर बढ़ सकता हैं और आखिरी अवस्था के दौरान 120 से भी कम हो सकता हैं | इसलिए डॉक्टर्स माँ को बीच- बीच में अल्ट्रा साउंड करने के लिए केहती रहती हैं ताकि सही समय में किसी बीमारी का पता लग सके और उसका ईलाज हो सके ।
FHR को लेकर लोगों का भ्रम?
कुछ लोगों का य़े मानना हैं की इसको कराने से बच्चे का लिंग का पता लगाया जा सकता हैं पर य़े एक भ्रम हैं इससे कुछ पता नही चल सकता की गर्भ में पलने वाला लड़का हैं य़े लड़की ।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो मेडिकल की फिल्ड में एक महत्वपूर्ण टर्म है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि FHR क्या है | FHR Full Form | FHR Meaning | FHR कितना होता हैं | FHR को लेकर लोगों का भ्रम, FHR टेस्ट रेट, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :