नमस्कार दोस्तों ! हमारे फुल फॉर्म सेक्शन में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको NICU के सम्बन्ध में बताने जा रहे हैं | अगर आप या आपके पहचान के लोग कभी हॉस्पिटल गए होंगे तो आपने ICU, MICU आदि के बारे में जरुर सुना होगा | लेकिन आपने एक और विभाग देखा होगा जिसमें NICU लिखा होता है | अब आप सोच रहे होंगे NICU क्या है? इसीलिए हमने आज की पोस्ट लिखने का मन बनाया | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि NICU क्या होता है | NICU Full Form क्या है | NICU में किसे रखा जाता हैं | NICU में कैसे देखभाल की जाती है | NICU में जाने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए |
यह भी पढ़ें :

NICU Ka Full Form | NICU Full Form in Hindi | Full Form of NICU
दोस्तों सबसे पहले शुरवात NICU की फुल फॉर्म से करते हैं | जैसा कि आप देख रहे हैं कि NICU शोर्ट फॉर्म अंग्रेजी के 4 शब्दों को मिलकर बनानी गई है, जिसमें सभी शब्दों के अर्थ अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार हैं :
- N- Neonatal
- I- Intensive
- C- Care
- U- Unit
इस प्रकार चरों शब्दों को मिलकर NICU का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Neonatal Intensive Care Unit” | और हिंदी में NICU का मतलब होता है “नवजात गहन चिकित्सा इकाई” |
NICU क्या होता हैं | NICU Meaning | NICU Ka Matlab Kya Hota Hai
दोस्तों समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के जन्म की प्बरक्हुरिया बहुत ही चुनौती भरी होती है, इसलिए ऐसे प्रीमैच्योर बच्चों के लिए एक अलग सुरक्षित विभाग की जरुरत महसूस की गई | इसीलिए अस्पतालों में NICU विभाग खोला जाता है, जिसमें नवजात बच्चों को रखा जाता हैं ।
नवजात शिशु को NICU में क्यों रखा जाता हैं | Children in NICU
नवजात शिशु को NICU में कुछ कारणों को देखर ही रखा जाता हैं जैसे-
• समय से पहले बच्चें जिन्हें (Preterm baby ) भी बोला जाता हैं ।
• जन्म के समय बच्चों में पीलिया होना ।
• कुपोषण वाले बच्चें ।
• जुड़वा बच्चें या ट्रिपल बच्चें ।
• जिसका वजन मान्य संख्या से कम हो ।
• जिन बच्चों को सांस लेने में दिक्क़त हो रही हो ।
• या बच्चें ने गर्भ में मीकोनीय्म खा लिया हो ।
• बच्चें में कोई संक्रमण का होना ।
इसके साथ ही माँ को देखकर भी बच्चों को यहां पर रखा जाता हैं जैसे-
• उच्च रक्त चाप वाली माँ ।
• जिन माँ को डायबिटीज हो ।
• जिनको यौन संचारित रोग हो ।
• अत्यधिक रक्त बेह रहा हो ।
• यदि माँ कम उम्र की हो या ज्यादा उम्र की हो ।
NICU में किस तरह की देखभाल होता हैं | Care in NICU
य़े विभाग सामान्य विभाग से बहुत अलग होता हैं | क्योंकि NICU विभाग में सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरो को रखा जाता है, जो नवजात शिशु के देखबाल करते हैं।
NICU बहुत ही साफ और सुरक्षित रखा जाता हैं और ऐसे जगह में बनाया जाता हैं, जो और गंभीर मरीजों के संपर्क से दूर हो ।
क्यूंकि बच्चें बहुत संवेदनशील और उनके प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती हैं जो कोई भी बीमारी से जल्दी ग्रस्त हो सकते हैं ।
NICU में जाने से पहले कुछ बातों का देखभाल | Entering Before NICU
जब भी किसी का बच्चा NICU में हो तो उनके माता पिता को उससे मिलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे-
• NICU में जाने से पेहले अपने जूते बाहर निकल देना चाहिए। क्योंकि बच्चें बहुत संवेदनशील होते हैं ।
• हाथ में दस्ताने और मुँह में मास्क का होना भी आवश्यक हैं ।
• हो सके तो अपने रिश्तेदारों को भी अस्पताल आने से मना करे ।
• जिन लोगों को जूखम या अन्य कोई भी बीमारी हो, उनको भी वहाँ जाने से रोके ।
NICU का रेट या चार्ज | NICU Price | NICU Rate Charge
य़े बच्चें के बीमारी पर निर्भर होता हैं वैसे इसका चार्ज 2000 से 6000 तक हो सकता हैं ।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको हॉस्पिटल से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि NICU क्या होता है | NICU Full Form क्या है | NICU में किसे रखा जाता हैं | NICU में कैसे देखभाल की जाती है | NICU में जाने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत