गूगल का AI ChatBot ‘बार्ड’ (Gemini) क्या है [Google AI ChatBot Bard (Gemini) Kya Hai]

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की उपयोगी जानकारी कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज कि पोस्ट में हम आपके लिए एक और शानदार जानकारी लेकर आये हैं. आज हम आपको बतायंगे कि Google chat bot bard क्या है? Chat gpt or bard में क्या अंतर है ?

जब से तकनीक की दुनिया में Chat GPT का आविष्कार हुआ तब से लोगो का ये मानना है कि अब Chat GPT की वजह से गूगल सर्च इंजन का महत्व खत्म हो जाएगा लेकिन अब Google Alphabet ने उसी Chat GPT को टक्कर देने के लिए Google Chat Bot Bard को लॉन्च कर दिया है जिसे लेकर कंपनी का ये दावा है कि ये चैटबोट सर्विस Chat GPT से बेहतर है और इसे गूगल के साथ अपडेट करने पर सर्च इंजन पर गहरा प्रभाव होने वाला है जिससे यूजर्स को बहुत ज्यादा फायदा होगा।

आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि ये Chat Bard क्या है और Chat GPT से किस प्रकार भिन्न है तो इस पोस्ट में मै आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाला हूं। इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि चैट बोट से यूजर को क्या फायदा मिलेगा और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

तो चलिए पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले आपको मै ये बता देता हूं कि चैट बोट बार्ड क्या होता है –

Read Also : Chat GPT क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें

Google Chat AI Bot Kya Hai | Google ChatBot AI Hindi | AI bot means

गूगल चैट बोट एक AI Chatbot है जो लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन पर काम करता है। Google Chatbot को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के नाम से जाना जाता है जो इंटरनेट पर मौजूद पुरानी और लेटेस्ट जानकारी यूजर्स को उपलब्ध कराता है।

आप सोच रहे होंगे कि गूगल सर्च इंजन में भी यही कार्य होता है फिर इस AI सर्विस की जरूरत क्यों है तो मै आपको ये बता दूं कि Google Chatbot LaMDA (Language Model For Dialogue Application) पर आधारित एक ऐसी तकनीक है जो यूजर्स की आवाज़ को सुनकर उनके सवालों का जवाब देती है और इंटरनेट पर उपलब्ध सबसे सटीक जानकारियों और जटिल विषयों को बहुत ही आसान शब्दों में समझाती है जिसे एक छोटा बच्चा भी बड़ी आसानी से समझ सकता है।

कम्पनी का कहना है कि Google Chatbot Bard से हर तरह के विषय के बारे में विस्तार से जाना जा सकता है फिर चाहे वह विज्ञान से संबंधित हो या डेली लाइफ से जुड़ी हो।

गूगल चैट बोट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसकी मदद से हमें वह जानकारियां मिलेगी जो अच्छी क्वालिटी की होगी, इससे यूजर्स को किसी भी सब्जेक्ट की नई जानकारियां मिल पाएगी, Chatbot Bard की इस सर्विस का उद्देश्य Chat GPT को कड़ी टक्कर देना है जो काफी समय से यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।

गूगल के CEO सुंदर पिचाई का कहना है कि ये गूगल के अपने कन्वर्सेशनल AI पर आधारित है इसलिए इसे एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहना सही होगा।

मै आपको बता दूं कि अभी तक ये सर्विस गूगल के कुछ खास यूजर्स के लिए ही लॉन्च की गई है जो इस AI सर्विस का यूज करके इसका Test कर रहे है और जब इसका परीक्षण पूरा हो जाएगा तो इसे बाकी यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

Google Chatbot Bard का इतिहास और भविष्य | Google AI Bard Future in Hindi

गूगल की कंपनी काफी समय से Al सर्विस को लॉन्च करने के लिए काम कर रही है और आखिरकार फरवरी 2023 में उन्होंने LaMDA पर आधारित एआई सर्विस को लॉन्च किया जो अभी कुछ लोगो के लिए ही उपलब्ध है, ये नेक्स्ट जनरेशन लैंग्वेज एंड कन्वर्सेशन क्षमता पर कार्य करती है।

अगर आने वाले समय की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये तकनीक लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है जो पढ़ाई और अन्य क्षेत्र में यूजर्स की मदद करेगी क्योंकि इससे किसी भी विषय को समझना बेहद आसान हो जाएगा यानी कि आने वाले कुछ समय में जल्द ही Chatbot Bard दूसरे यूजर्स के लिए अवैलेबल होने वाला है।

Google Chatbot की जरूरत | Why Need of Chatbot AI

गूगल चैट बोट वर्तमान पीढ़ी की जरूरत को देखते हुए लॉन्च किया जा रहा है। जब हम किसी वेबसाइट से किसी विषय की जानकारी लेते हैै तो ये जरूरी नहीं होता कि उस साइट में लिखी सारी बाते हमें समझ आ जाएं ऐसे में इस AI सर्विस की मदद से यूजर्स आसानी से किसी भी विषय को समझ सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि AI सर्विस के आ जाने से गूगल की जरूरत खत्म हो जाएगी क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल चैट बोट गूगल की साइट से भी जानकारियां एकत्रित कर सकता है यानी ये दोनों ही सर्विस आपस में एक दूसरे से जुड़ी होंगी।

इसका गूगल पर भी अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा, क्योंकि गूगल अपने साइट पर जो लिंक प्रदान करती है उसके कॉम्बिनेशन से AI सर्विस अपने यूजर्स को और भी ज्यादा सटीक जानकारी दे पाएगी जिससे गूगल सर्च इंजन की उपयोगिता भी बढ़ेगी, इस जरूरत को देखते हुए ही कंपनी ने अपने गहन अध्ययन से गूगल चैट बोट को लॉन्च किया जिससे बड़ी बीमारियों, किसी व्यापारिक मुद्दों या अन्य क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

अब क्योंकि आप ये जान गए हैं कि Chatbot Bard को Chat GPT के अगेंस्ट लॉन्च किया गया है तो आप ये भी जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर ये Chat GPT क्या होता है तो चलिए मै आपको बताता हूं –

Chat GPT क्या है | Chat GPT in Hindi | AI Chat Bot Meaning

Chat GPT भी Chatbot Bard की तरह ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक तकनीक है जो लोगो को उनके सवालों का जवाब देने का काम करती है यानी कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट एक तरह का सर्च इंजन ही है जहां पर आप अपना कोई भी सवाल टाइप करेंगे और आपको AI के जरिए तुरंत उस सवाल का जवाब मिल जाएगा।

Chat GPT का फूल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है, इस चैट बोट से आप 2021 तक की कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Chat GPT AI पर काम करता है जिससे कि आपको सारे सवाल का जवाब तुरंत ही आपकी अपनी आसान भाषा में मिल जाता है और यही कारण है कि इसे गूगल सर्च इंजन के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था।

लेकिन ये समझ लीजिए कि ये सर्विस सिर्फ उन सवालों का जवाब ही देती है जो उसमे फीड की जाती है यानी पहले से मौजूद होती है, यहां से लेटेस्ट कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती है जब तक उसे अपडेट ना किया जाए।

Chat GPT or Bard में अंतर है | Google Bard के फायदे | Difference Between Google Bard and ChatGPT

अब आप ये समझ गए कि Chat GPT और Chat Bot Bard क्या है और आपको इन दोनों में ही ज्यादातर समानता देखने को मिल रही होगी लेकिन अगर आप गौर करें तो आपको पता चलेगा कि इन दोनों में काफी अंतर है और Chatbot Bard, Chat GPT से काफी ज्यादा फायदेमंद नजर आता है।

चलिए मै आपको थोड़ा डिटेल में दोनों के बीच के अंतर को बताता हूं –

● Chat GPT सिर्फ 2021 तक की जानकारियां देता है जबकि Chat Bot Bard से नई लेटेस्ट जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
● Chat GPT से पहले से मौजूद जानकारी ही मिल सकती है और Chatbot Bard LaMDA पर आधारित है।
● Chat Bot Bard से सटीक जानकारी मिल सकती है इसलिए ये ज्यादा भरोसेमंद है जबकि Chat GPT से वह सारी जानकारी मिलेगी जो पहले से उसके फीड की गई है।
● अगर इंटरनेट पर किसी सवाल का जवाब नहीं मिलता तो Chatbot Bard उससे जुड़ी जानकारियां खुद ही प्रदान कर देता है जबकि Chat GPT में ये संभव नहीं है।
● दोनों ही सर्विस मुश्किल सवालों का जवाब देते हैं लेकिन Chat GPT वर्तमान समय के विषय की कोई जानकारी नहीं देता।
● Chatbot Bard में सारी जानकारी खुद ही संशोधित हो जाती है लेकिन Chat GPT में जानकारियों को अपडेट करना पड़ता है।

अब आप समझ गए होंगे कि Chatbot Bard और Chat GPT में क्या अंतर है और इन सबसे आपको Chatbot Bard का फायदा भी नजर आ गया होगा।

चलिए अब Chat Bard का उपयोग कैसे होगा ये भी जान लेते हैं –

Chat Bard का उपयोग कैसे करें | How to Use Google AI Chat Bard

गूगल की कंपनी की ओर से अभी इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि Chat Bard कैसे काम करेगा लेकिन जो जानकारियां मिली है उनके अनुसार इस AI सर्विस का टेस्टर वर्जन कुछ खास लोगों को उपलब्ध कराया गया है जो इस सर्विस का परीक्षण कर रहे हैं और बाकी लोगों को अभी इसका इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिली है।

लेकिन जैसे ही ये वर्जन सभी लोगो के लिए उपलब्ध हो जाएगा वैसे ही यूजर्स इस Chat Bot Bard में साइन अप करके इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये सर्विस एक तरह का भाषा एप्लीकेशन है जो अपने यूजर्स की आवाज़ सुनकर उस पर प्रतिक्रिया देता है यानी जब आप इस पर साइन अप करके कोई भी सवाल करेंगे तो आपको आपकी भाषा में उसका जवाब मिल जाएगा

Chat GPT के फायदे | ChatGPt Ke Fayde | Chat GPT Benefits in Hindi

Chat GPT से आप साल 2021 तक के किसी भी विषय की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, यही इसका सबसे बड़ा फायदा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाली ये तकनीक जटिल से जटिल विषय को समझाने में सक्षम है लेकिन ये जरूरी है कि उस विषय से जुड़ी जानकारी उसमे पहले से मौजूद हो।

Chat GPT के आने के बाद लोग साइन अप करके अपना सवाल टाइप कर सकते हैं और AI उस सवाल का जवाब तुरंत टाइप करके बता देता है यानी आपको बार – बार अलग – अलग वेबसाइट में जाकर अपने सवाल का जवाब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी।

FAQ :

दोस्तों आप में से काफी लोगों के मन में Google Bard और Chat GPT के बारे में काफी सारे सवाल हैं, लेकिन इस पॉइंट के माध्यम से हमने कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब आपको दिए हैं, इस पॉइंट को पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी सवाल होंगे उनके जवाब आपको जरूर मिल जाएंगे।

Q. Google Bard AI काम कैसे करेगा?

Google Bard AI LaMDA यानी कि लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन पर आधारित होता है जो पहले यूजर्स के सवाल को सुनता है और फिर इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों की मदद से यूजर्स को सटीक जानकारी देता है, इससे जटिल से जटिल विषय को आसानी से समझा जा सकता है।

Q. Google Bard का फायदा क्या है?
Ans. Google Bard का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप किसी भी क्षेत्र से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं फिर चाहे वह विज्ञान हो, भूगोल हो या दैनिक जीवन हो। Google Bard एक तरह का रोबोट है जो आपके सवाल का जवाब देता है और इसलिए उसे AI कहा जाता है।

Q. Google Bard को कब लॉन्च किया जाएगा?
Ans. Google Bard को फरवरी 2023 में कुछ खास लोगों के लिए लॉन्च कर दिया गया है जो इसका परीक्षण कर रहे हैं और जब इसका परीक्षण पूरा हो जाएगा तो ये बाकी यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

Q. Bard AI के मालिक कौन है?
Ans. Bard AI के मालिक गूगल अल्फाबेट है क्योंकि इसे उनके अन्तर्गत ही लॉन्च किया गया है और उसी के अंडर इसे बनाया गया है।

Q. चैट जीपीटी का मालिक कौन है?
Ans. जैसा कि दोस्तों आपने ऊपर देखा Bard AI का मालिक कौन था, इसी प्रकार से chat gpt को बनाने में Sam Altman, Elon Musk, Peter Thiel, Reid Hoffman और Jessica Livingston ने योगदान दिया।

निष्कर्ष:

तो दोस्तो, आज आपने जाना कि Google Chatbot Bard क्या है, ये कैसे काम करता है और कैसे Chat GPT से अलग है। Chat Bot Bard यूजर्स के लिए काफी उपयोगी नजर आता है और सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए बेहद फायदेमंद है इसलिए लोगो को काफी बेसब्री से इसके लॉन्च होने का इंतज़ार है।

उम्मीद है कि आपको यहां बताई गई ये सारी जानकारियां पसंद आई होगी और भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

अगर आप आगे भी इस तरह की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए क्योंकि मै आपके लिए इसी तरह की उपयोगी जानकारी ले कर आता रहूंगा।

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *