IBPS Full Form in Hindi (Full Form of IBPS)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! आज हम अपने फुल फॉर्म कैटेगरी पर बैंक से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण संस्था की जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको आज की पोस्ट जरुर पढनी चाहिए | और अगर आप बैंक की जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपने IBPS के बारे में जरुर पढ़ा और सुना होगा | आज हम इस आर्टिकल में आपको IBPS के बारे में बताएंगे कि IBPS का पूरा नाम क्या है | IBPS Full Form क्या होती है | IBPS के लिए शैक्षिक योग्यता | IBPS से सम्बंधित बैंक | आदि |

 IBPS Full Form

,

यह भी पढ़ें :

तो आईए शुरू करते है और जानते हैं कि आखिर IBPS है क्या ।

IBPS का पूरा नाम क्या है (IBPS Ka Full Form in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता देते हैं कि IBPS की Full Form क्या होती है | IBPS अंग्रेजी के 4 शब्दों से मिलकर बना हुआ एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें चरों शब्दों के अर्थ अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार है :

  • I = Institute
  • B = Banking 
  • P = Personal 
  • S = Selection

इस प्रकार तीनो को मिलकर देखे तो IBPS का फुल फॉर्म होता है “Institute of Banking Personal Selection‘ ( इन्स्टिट्यूट ऑफ बेंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) | और IBPS का हिंदी में मतलब होता है (IBPS Meaning in Hindi) “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” |

इसे 1860 में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत और 1950 में बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड किया गया था।

इस संस्था की स्थापना 1975 में हुई थी। यह एक ऐसी संस्था है जो कर्मचारियो को नियुक्त कर बैंक में काम दिलाती है। यह एक ऐसी autonomous रेक्रुटमेंट बॉडी है जो ग्रेजुयेट युवा को नौकरी देने का काम करती है। अगर कोई व्यक्ति बैंकिंग के क्षैत्र में नौकरी पाना चाहता है तो उसको IBPS द्वारा ही पेपर क्लियर करना होगा।

अगर आपको बेंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाना है तो IBPS इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। लगभग एक वर्ष में 10 लाख से अधिक युवा क्लर्क और PO के लिए आवेदन करते है। यह संस्था युवा को ज्यादा से ज्यादा परीक्षाएँ उपलब्ध कराती है।

IBPS की यह कोशिश होती है की वो उमीदवारों का चयन बिना किसी पक्ष, निस्वार्थ से करे और साफ साफ करे।

IBPS संस्था को बैंक में कर्मचारियों को नियुक्ति दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह संस्था क्लर्क (Clerk) RRB, PO पदो के लिए परीक्षाएँ प्रदान कराती है। और फिर कर्मचारियों का चयन करती है।

IBPS के लिए शैक्षिक योग्यता (Eligibility of IBPS)

1. आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 20 या उससे अधिक होनी चाहिए।
3. आवेदनकर्ता डिग्री पास होना चाहिए।

IBPS से सम्बंधित बैंक (Bank Jobs List)

IBPS 19 ग्रामीण बैंको और सार्वजनिक बैंको के लिए कर्मचारी नियुक्त करता है और उसका चयन करता है। IBPS 19 बैंको के लिए नौकरी उपलब्ध कराता है। और यह सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाते है।

19 बैंक की सूची-

1. आंध्र बैंक
2. इलाहबाद बैंक
3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
4. देना बैंक
5. इंडियन बैंक
6. केनरा बैंक
7. बैंक ऑफ बड़ौदा
8. बैंक ऑफ इंडिया
9. यूको बैंक
10. पंजाब नेशनल बैंक
11. भारतीय स्टेट बैंक
12. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
13. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
14. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
15. पंजाब एंड सिंध बैंक
16. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
17. इंडियन ओवरसीज बैंक
18. कोपरेसन बैंक
19. युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बैंक से सम्बंधित एक संस्था की महत्वपूर्ण  जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि IBPS क्या है | IBPS Full Form | IBPS Means | IBPS के लिए शैक्षिक योग्यता | IBPS से सम्बंधित बैंक, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *